झारखंड: साहिबगंज इलिगल स्टोन माइनिंग मामला, अब दाहू, बच्चू व संजय दीवान से पूछताछ करेगी ईडी
टेंडर विवाद, इलिगल स्टोन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग आदि के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्वेस्टिगेशन कर रही ईडी की टीम ने अब साहिबगंज के दाहू यादव व बच्चू यादव के अलावा ज्वेलरी बिजनसमैन संजय दीवान को भी समन कर पूछताछ के लिए रांची बुलाया है। ईडी ने समन सभी आरोपितों के घर पर भेजा है। उन्हें चार अगस्त को ईडी के रांची स्थित कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
- पंकज मिश्रा के खासमखास हैं तीनों
रांची। टेंडर विवाद, इलिगल स्टोन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग आदि के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत इन्वेस्टिगेशन कर रही ईडी की टीम ने अब साहिबगंज के दाहू यादव व बच्चू यादव के अलावा ज्वेलरी बिजनसमैन संजय दीवान को भी समन कर पूछताछ के लिए रांची बुलाया है। ईडी ने समन सभी आरोपितों के घर पर भेजा है। उन्हें चार अगस्त को ईडी के रांची स्थित कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: AIMIM एमएलए से विधानसभा अध्यक्ष नाराज, समिति से बाहर किये जा सकते हैं अख्तरूल ईमान
दाहू यादव व बच्चू यादव ल ज्वेलरी बिजनसमैन संजय दीवान सीएम के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खासमखास, सहयोगी व ब्लैक बिजनस के राजदार भी हैं। ईडी ने कुछ दिन पहले ही दाहू यादव का जहाज, बच्चू यादव की जमीन की जब्ती की थी। इन सबपर आरोप है कि ये पंकज मिश्रा के ब्लैक मनी को इन्वेस्ट करते थे। पंकज के सहयोग से ही साहिबगंज एरिया में इलिगल बिजनस कर रहे थे। ईडी ने इससे पहले सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन कर एक अगस्त को तलब किया है।
पहले भी इनसे कर चुकी है ईडी
ईडी की टीम पूर्व में दाहू यादव, बच्चू यादव व ज्वेलरी बिजनसमैन संजय दीवान से पूछताछ कर चुकी है। इनसे पूछताछ में मिले इनपुट के बाद ही पंकज मिश्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी 19 जुलाई को पूछताछ के बाद पंकज को अरेस्ट कर लिया था। जिस दिन पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उस दिन दाहू यादव को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दाहू यादव ने अपनी मां की बीमारी बना रांची छोड़ दिया। इसके बाद से अब तक दाहू व बच्चू यादव गायब हैं। संजय दीवान ने पूछताछ में इस बात से इन्कार किया था कि उन्होंने किसी के ब्लैक मनी का इन्वेस्ट नहीं किया है।
मुखौटा कंपनियों में इलिगल इन्वेस्टेमेंट की सूचना
ईडी को यह सूचना मिली है कि साहिबगंज में इलिगल स्टोन माइनिंग करने वालों ने मुखौटा कंपनियों में ब्लैक मनी का निवेश किया है। उन कंपनियों के बारे में भी ईडी को जानकारी मिली है। अब पूछताछ मं एक-एक कर सभी कंपनियों के बारे में ईडी आरोपितों व संदिगधों से पूछताछ करेगी। सूचना है कि कुछ लोगों ने बड़े-बड़े वकीलों से संपर्क साधा है।र उनसे विचार-विमर्श कर अपना जवाब मजबूत कर रहे हैं।थी।