Jharkhand: एक्शन में शिबू सोरेन,सीता सोरेन और लोबिन हेब्रम को JMM से निकाला

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी की टिकट पर दुमका से चुनाव लड़ रही सीता सोरेन व निर्दलीय मैदान में उतरे लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया है। दोनों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। 

Jharkhand: एक्शन में शिबू सोरेन,सीता सोरेन और लोबिन हेब्रम को JMM से निकाला
सीता सोरेन-लॉबिन हेब्रम (फाइल फोटो)।
  • दोनों एमएलए छह साल के लिए निष्कासित
  • सीता सोरेन व लोबिन लोबिन हेम्ब्रम की JMM से सदस्यता रद
  • सीता सोरेन बीजेपी व लोबिन ने निर्दलीय लड़ रहे हैं चुनाव 
  • चमरा लिंडा, बसंत लोंगो व जेपी वर्मा के विरुद्ध हो चुकी है कार्रवाई

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी की टिकट पर दुमका से चुनाव लड़ रही सीता सोरेन व निर्दलीय मैदान में उतरे लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया है। दोनों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: आलमगीर आलम ने CM को सौंपा इस्तीफा, राजभवन से भी मिली स्वीकृति
दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप है।  पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने शुक्रवार को दोनों के विरुद्ध यह कार्रवाई की।सीता सोरेन के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में जारी आदेश में केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि उन्होंने 19 मार्च को पार्टी एवं पार्टी के वरीय नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा देते हुए स्वीकार करने का अनुरोध किया था। बाद में विभिन्न स्रोतों से पता चला कि उन्होंने दुमका से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भी किया है। दोनों घटनाओं से स्पष्ट होता है कि पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ने की मंशा से ही सीता सोरेन द्वारा पार्टी एवं पार्टी के वरीय नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाये गये।
लोबिन के निष्कासन से संबंधित आदेश में कहा गया है कि मीडिया के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि लोबिन हेम्ब्रम ने गठबंधन धर्म के विपरीत राजमहल से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया। उनके द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
लंबे समये से पार्टी से नाराज चल रहे थे लोबिन हेम्ब्रम
लोबिन हेम्ब्रम लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कई मौके पर एक्स सीएम हेमंत सोरेन तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध आरोप लगाये। उन्होंने बागी होकर राजमहल संसदीय सीट से निर्दलीय नामांकन भी कर दिया है।जेएमएम ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान बागी होकर चुनाव लड़नेवाले एमएलए चमरा लिंडा तथा एक्स एमएलए बसंत लोंगो एवं जेपी वर्मा के विरुद्ध भी कार्रवाई की है।चमरा लिंडा ने लोहरदगा, बसंत लोंगो ने खूंटी तथा जेपी वर्मा ने कोडरमा से नामांकन किया है।