Jharkhand Shravani Mela:बाबा मंदिर और बासुकिनाथ धाम के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर दर्शन सेवा

झारखंड गवर्नमेंट केदारनाथ व माता वैष्णो देवी के तर्ज पर बाबा मंदिर समेत बासुकिनाथ धाम के हवाई दर्शन के लिए अब बाबा नगरी में भी भक्तों की सुविधा के लिए सरकार हेलिकॉप्टर दर्शन सेवा शुरू करने जा रही है।

Jharkhand Shravani Mela:बाबा मंदिर और बासुकिनाथ धाम के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर दर्शन सेवा
बाबा मंदिर।
  • 4200 रुपये में सिर्फ बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन कराया जायेगा

देवघर। झारखंड गवर्नमेंट केदारनाथ व माता वैष्णो देवी के तर्ज पर बाबा मंदिर समेत बासुकिनाथ धाम के हवाई दर्शन के लिए अब बाबा नगरी में भी भक्तों की सुविधा के लिए सरकार हेलिकॉप्टर दर्शन सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए नागर विमानन विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने देवघर पर्यटन विभाग को इस योजना के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand:जन्मदिन पर भावुक हुए सीएम हेमंत सोरेन,दिखाया अपने हाथ पर लगे कैदी का निशान

हवाई दर्शन के लिए चार तरह के पैकेज

बताया जाता है कि बाबा मंदिर समेत बासुकिनाथ धाम के हवाई दर्शन के लिएमें चार तरह के पैकेज बनाये गये हैं। पहले पैकेज में 4200 रुपये में भक्तों को सात से 10 मिनट में बाबा मंदिर का दर्शन कराया जायेगा। दूसरे पैकेज में 4200 रुपये में सिर्फ बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन कराया जायेगा।था वहीं उतरा जायेगा। यह बासुकिनाथ में मौजूद भक्तों के लिए होगा। तीसरे पैकेज के अंतर्गत 5500 रुपये देवघर बाबा मंदिर से लेकर त्रिकुट पहाड़ का चक्कर लगाकर वापस लाया जायेगा।

देवघर हथगढ़ मैदान से शुरू होगी सेवा

वहीं चौथा पैकेज 6600 रुपये का होगा, जिसमें बाबा मंदिर का दर्शन कराने के बाद बासुकिनाथ मंदिर का दर्शन कराकर बासुकिनाथ में ही छोड़ दिया जायेगा। सभी पैकेज का निर्धारित दर एक व्यक्ति के लिए होगा। उक्त राशि के अलावा जीएसटी अतिरिक्तअतिरिक्त लगेगा। नागर विमानन विभागके सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर से यह सेवा हथगढ़ मैदान से प्रारंभ करने के लिए जगह का चयन किया गया है। वहीं यात्रियों को फिलहाल बुकिंग के लिए हथगढ़ मैदान से ही काउंटर से टिकट उपलब्ध कराया जायेगा। बाद में टिकट की सुविधा को ऑनलाइन करने की भी योजना चल रही है।