झारखंड: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में स्टेट गवर्नमेंट ने एसटी कमीशन को भेजी रिपोर्ट

साहिबगंज की महिला थानेदार एसआइ रूपा तिर्की की मौत के मामले में झारखंड गवर्नमेंट नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। रूपा तिर्की की बॉडी तीन मई को उनके सरकारी आवास में रस्सी से लटका हुआ मिला था। रूपा के परिजन उसकी मर्डर की आशंका जता रहे हैं। आयोग ने मामले में स्टेट गवर्नमेंट से इस केस से संबंधित जांच रिपोर्ट मांगी थी।

झारखंड: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में स्टेट गवर्नमेंट ने एसटी कमीशन को भेजी रिपोर्ट
एसआइ रूपा तिर्की (फाइल फोटो)।
  • रूपा तिर्की प्रकरण की हाईकोर्ट में गुरुवार को होगी सुनवाई

रांची। साहिबगंज की महिला थानेदार एसआइ रूपा तिर्की की मौत के मामले में झारखंड गवर्नमेंट नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। रूपा तिर्की की बॉडी तीन मई को उनके सरकारी आवास में रस्सी से लटका हुआ मिला था। रूपा के परिजन उसकी मर्डर की आशंका जता रहे हैं। आयोग ने मामले में स्टेट गवर्नमेंट से इस केस से संबंधित जांच रिपोर्ट मांगी थी।
स्टेट की गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आयोग की भेजी रिपोर्ट में बताया है कि रूपा तिर्की की मौत के मामले में साहिबगंज के बोरियो (जिरवाबाड़ी) पुलिस स्टेशन में यूडी केस दर्ज किया गया था। मेडिकल बोर्ड ने बॉडीका पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगना आया था। इससे यह पता चला था कि रूपा तिर्की की मर्डर नहीं की गई। पूरा मामला सुसाइड का है।

झारखंड गवर्नमेंट की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट बताया गया है कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए साहिबगंज के डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था। पांच सदस्यीय जांच दल ने अपनी जांच रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूपा के बैचमेट सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया ने उसकी भावनाओं को आहत किया। इससे आहत रूपा तिर्की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। सुसाइड के लिए प्रथम दृष्ट्या शिव कुमार कनौजिया जिम्मेवार पाया गया है।रूपा तिर्की के परिजन के आरोपों की भी जांच की गई। इसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से एसआइ मनीष कुमारी व ज्योत्सना कुमारी तथा पंकज मिश्रा की इस घटना में संलिप्तता, सहभागिता या षड्यंत्र रचने के बिंदु पर कोई एवीडेंसअब तक नहीं मिला है। आरोपित एसआइ शिव कुमार कनौजिया के विरुद्ध साक्ष्य मिलने के बाद उसपर सुसाइड के लिए प्रेरित करने संबंधित सेक्शन बोरियो पुलिस स्टेशन में दर्ज यूडी केस केस में जोड़ा गया है। पुलिस आरोपी शिव कुमार कनौजिया को नौ मई को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है।  उसके खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है।

एसआइ शिव कुमार कनौजिया नन एफआइआर एक्युज्ड

पुलिस इन्विस्टीगेशन में टेक्नीकल एवीडेंस के आधार पर महिला थानेदार रूपा तिर्की को सुसाइड के लिए प्रेरित करने के आरोपी एसआइ शिव कुमार कनौजिया को नन एफआइआर एक्युज्ड बनाया गया है। शिव कुमार कनौजिया पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, शादी से इन्कार करने आदि के आरोप हैं। अन्य बिंदुओं पर छानबीन जारी है।

न्यायिक जांच आयोग का गठन
झारखंड गवर्नमेंट ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को बताया है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का भी गठन किया है। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जिस्टिल रहे विनोद कुमार गुप्ता इस मामले की जांच करेंगे।
रूपा तिर्की प्रकरण की हाईकोर्ट में गुरुवार को होगी सुनवाई
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी के पिता देवानंद तिर्की की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा। यह जानकारी याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने दी है।रूपा तिर्की के मामले में जल्द सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया गया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। रूपा तिर्की के पिता देवानंद तिर्की के द्वारा दायर क्रिमिनल रिट पर सुनवाई के लिए गुरुवार की तिथि निर्धारित की गई है।

पंकज मिश्रा के भूमिका की जांच की मांग 
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मृत्यु को संदेहास्पद बताते हुए रूपा के पिता ने झारखंड हाईकोर्ट में अरजी दायर की है। रूपा के पिता ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर कर इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग की है। रूपा तिर्की की मृत्यु के लिए पंकज मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस मामले में पंकज मिश्रा की भूमिका की भी जांच की मांग सीबीआई से कराने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में गुहार लगाई है।तीर्थनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने भी झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर रूपा तिर्की के मौत को संदेहास्पद बताते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। याचिका में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की संलिप्तता की बात कहते हुए उनकी संपत्ति की जांच की मांग ईडी और इनकम टैक्स से कराने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया है।