झारखंड: होटवार जेल में बंद शूटर अमन सिंह नाम पर पांडरपाला के शहाबुद्दीन से मांगी 50 लाख रंगदारी

रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद शूटर अमन सिंह ने भूली ओपी एरिया के पांडरपाला न्यू इस्लामपुर निवासी व जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांगी है। अमन सिंह के नाम पर छोटू सिंह ने रंगदारी के लिए व्हाट्सएप मैसेज किया है। 

झारखंड: होटवार जेल में बंद शूटर अमन सिंह नाम पर पांडरपाला के शहाबुद्दीन से मांगी 50 लाख रंगदारी
  • वासेपुर के लाला खान की मर्डर में भी आया है नाम
  • छोटू सिंह ने वाट्सएप मैसेज कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी 

धनबाद। राजधानी रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद शूटर अमन सिंह ने भूली ओपी एरिया के पांडरपाला न्यू इस्लामपुर निवासी व जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी से 50 लाख रुपये रंगदारी की मांगी है। अमन सिंह के नाम पर छोटू सिंह ने रंगदारी के लिए व्हाट्सएप मैसेज किया है। 

गैंग के छोटे सिंह ने किया कंपलेन
जमीन कारोबारी ने मामले में भूली ओपी में कपलेन किया है।शहाबुद्दीन सिद्दीकी से अमन सिंह गैंग के छोटू सिंह ने वाट्सएप मैसेज भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वाट्सएप मैसेज में लिखा है-मैं अमन सिंह गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं। तुमको 50 लाख रेडी रखना है। अमन सिंह भैया का आदेश है। गैंग में सहयोग करने के बाद तुमको कोई भी परेशानी नहीं होगी। इसका जिम्मा अमन सिंह गैंग लेता है। 

दूसरे मैसेज में लिखा गया है- “मैं अमन सिंह गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं। यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो गैंग को नजरअंदाज कर रहें हैं। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाला खान की तरह आप भी अपनी बारी का इंतजार करें। क्योंकि लाला ने भी इग्नोर किया था। 72 घंटे के अंदर गैंग ने उसे इग्नोर कर दिया। मैसेज के अंत मे अमन सिंह गैंग लिखा है। 
पुलिस ने शुरू की जांच

अमन सिंह गैंग द्वारा 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने की सूचना मिलने के बाद भूली पुलिस सोमवार दोपहर पांडरपाला स्थिति शहाबुद्दीन सिद्दीक के घर पहुंची। पुलिस छानबीन की है। यूी निवासी शूटर अमन सिंह धनबाद के एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस का आरोपी है।  धनबाद जेल में रहने के कारण शूटर अमन सिंह से कोल कारोबियों के रंगदारी मांगनी शुरु की थी। इसके बाद रांची के होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया। अब रांची से ही वह अपना गैंग चला रहा है। लाला के बाद बाघमारा के कोल कारोबारी को प्रमोद कुमार सिंह ने भी अमन के नाम छोटू सिंह ने फोन कर रंगदारी मांगी थी।