धनबाद: वर्चस्व के लिए रघुकुल और सिंह मैंशन के बीच टकराव मामले में पुलिस रेस, 10 आरोपी भेजे गये जेल
बीसीसीएल लोदना एरिया के नार्थ तिसरा में वर्चस्व को लेकर शनिवार को रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों में हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस रेस हैं। एरिया में रविवार को भी दोनों गुटों में तनाव देखा गया। पुलिस मामले में संलिप्त लोगों को दबोचने के लिए पुलिस रेड कर रही है।
धनबाद। बीसीसीएल लोदना एरिया के नार्थ तिसरा में वर्चस्व को लेकर शनिवार को रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों में हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस रेस हैं। एरिया में रविवार को भी दोनों गुटों में तनाव देखा गया। कंपनी का काम चालू है। पुलिस मामले में संलिप्त लोगों को दबोचने के लिए पुलिस रेड कर रही है।
तिसरा पुलिस ने 10 नामजद सहित रघुकुल व सिंह मेंशन से जुड़े ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। पुलिस ने गणेश राय छोटू उर्फ रंजीत कुमार रवानी, विकास कुमार, कमलेश सिंह, मुनेश्वर चौहान, भरत कुमार निषाद, मुन्ना पांडेय, मुकेश कुमार, प्रदीप ओझा उर्फ राकेश, छोटू ओझा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। जेल भेजने से पहले सभी की कोरोना जांच करायी गई। राहुल कुमार, पप्पू सिंह व अजय निषाद को पुलिस स्टेशन से ही बेल देकर छोड़ दिया गया। पुलिस दोनों गुट के लोगों पर नजर रख रही है।
आशंका व्यक्त की जा रही है लोदना एरिया में आनेवाले दिनों में फिर दोनों गुटों में हिंसक टकराव हो सकता है। बताया जाता है कि नार्थ तिसरा में रघुकुल समर्थक सोहन हेंब्रम को कैटर पिलर कंपनी प्रबंधन ने काम से हटा दिया है सोहन ने मेंशन समर्थक सतीश महतो पर । हटाने का आरोप लगाया है। इसके बाद रघुकुल समर्थक ग्रामीण व सतीश समर्थकों के बीच कंपनी का काम बंद व चालू कराने को लेकर हिंसक झड़प हुई थी।