Jharkhand: सस्पेंडेड IAS अफसर पूजा सिंघल को बड़ी राहत, 28 माह बाद मिली बेल

झारखंड की सस्पेंडेड आईएएस अफसर पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिलीहै। ईडी कोर्ट से 28 महीने बाद पूजा सिंघल को मिल गयी है। प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने शनिवार को उनकी बेल पिटीशन मंजूर कर ली।

Jharkhand: सस्पेंडेड IAS अफसर पूजा सिंघल को बड़ी राहत, 28 माह बाद मिली बेल
पूजा सिंघल (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड की सस्पेंडेड आईएएस अफसर पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिलीहै। ईडी कोर्ट से 28 महीने बाद पूजा सिंघल को मिल गयी है। प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने शनिवार को उनकी बेल पिटीशन मंजूर कर ली।

यह भी पढ़ें:Bihar:VIP में शामिल हुए पैनोरमा ग्रुपग्रु के चेयरमैन संजीव मिश्रा, विधानसभा चुनाव में अजमायेंगे भाग्य

कोर्ट ने दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत देने का आदेश दिया है। उन्हें अपना पासपोर्ट कोर्ट में जमा करना होगा।मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित सस्पेंडेड आईएएस अफसर पूजा सिंघल अब 28 माह बाद जेल से बाहर निकलेंगी। पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को अरेस्ट किया गया था।

28 महीने से जेल में हैं पूजा सिंघल

 पूजा सिंघल 28 माह से जेल में हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 मई 2022 को पूछताछ के बाद आइएएस अफसर पूजा सिंघल को अरेस्ट किया था। ईडी कोर्ट ने मामले में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार के जेल सुपरिटेंडेट से रिपोर्ट मांगी थी। पूजा सिंघल की ओर से नये कानून बीएनएस का हवाला देते हुए ईडी कोर्ट से बेल की गुहार लगाई है, जिसमें बेल के लिए बीएनएस की धारा 479 का हवाला दिया गया है।

बीएनएस की धारा 479 जिसके तहत मिली बेल

बीएनएस की धारा 479 के तहत कोई आरोपित, जिसका पहला अपराध है और उस धारा में होने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई अंडर ट्रायल में काट चुका है तो वह आरोपित बेल का हकदार होगा। पूजा सिंघल ने इसे लेकर जेल से ही बंदी पत्र लिखकर भेजा था.। इस पूरे मामले में शुक्रवार को पूजा सिंघल का पक्ष रखा जा चुका था। मामले में कोर्ट में शनिवार को ED इस पर अपना पक्ष रखी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने पूजा सिंघल को बेल की सुविधा प्रदान कर दी।

 IAS पूजा सिंघल

पूजा सिंघल झारखंड की सस्पेंडेड आईएएस अफसर हैं। सस्पेंड होने से पहले पूजा सिंघल के पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार था। पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी रह चुकी हैं।बीजेपी की सरकार में पूजा सिंघल कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं।मनरेगा घोटाले के समय वो खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।

2022 में हुई ED की रेड

पूजा सिंघल के ठिकानों पर छह मई 2022 को ईडी ने रेड की थी। ईडी की टीम मनरेगा घोटाले के साथ-साथ कई और मामलों की जांच कर रही है।ED रेड में पूजा सिंघल के घर से कई दस्तावेज और अहम कागजात मिले थे। 11 मई 2022 को ED ने पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को अरेस्ट कर लिया, वे तब से जेल में ही थी।