झारखंड: 2024 तक झारखंड के सभी घरों में पाइपलाइन से होगी जलापूर्ति : मिथिलेश ठाकुर
पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी घरों में पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति की जायेगी। लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। हर पंचायत में पांच नये चापाकल लगाने की योजना इस साल के अंत तक पूरे राज्य में एक साथ शुरू की जायेगी। मिनिस्टर दुमका में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
दुमका। पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी घरों में पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति की जायेगी। लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। हर पंचायत में पांच नये चापाकल लगाने की योजना इस साल के अंत तक पूरे राज्य में एक साथ शुरू की जायेगी। मिनिस्टर दुमका में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
मिथिलेश ठाकुर ने पहाड़िया और अनसूचित जाति-जनजाति के सभी घरों तक पाइपलाइन से जलापूर्ति की सभी लंबित योजनाओं को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। मिनिस्टर ने शनिवार को दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी किया। इन जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कई ऐसे पेयजलापूर्ति योजनाएं हैं जो पूर्ण हो गई हैं पर घरों में पेयजल का कनेक्शन नहीं रहने के कारण रुकी है। मिनिस्टर ऐसे सभी घरों में 15 दिनों के अंदर वाटर कनेक्शन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि केवल दुमका जिला में 5247 आदिम जनजाति और अनुसूचित जाति जनजाति के 26235 सहित लगभग एक लाख आबादी तक 15 दिनों में नल से घरों में पानी पहुंचेगा।
जेएमएम एकजुट है
जामा एमएलए सीता सोरेन द्वारा अपनी ही पार्टी झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय पर साजिश करने के लगाये जा रहे आरोपों के संबंध में सवाल पर मंत्री ने कहा कि उन्हें भी मीडिया से जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि परिवार में भी इस तरह की बात होती है, जेएमएम एक बड़ा परिवार है। पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पार्टी एकजुट है। कोई असंतुष्ट है या किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो पार्टी अपने घर में मिल बैठ कर मामले को सुलझाएगी।
दुमका उपचुनाव पहले से चार गुणा अधिक वोट के अंतर से जीतेंगे
मिनिस्टर ने दुमका उपचुनाव के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल पर कहा कि झामुमो पक्ष में रहे या विपक्ष में रहे,चुनाव को लेकर हमेशा तैयार रहता है। मिथिलेश ठाकुर दावा कि अगामी उप चुनाव में दुमका सीट हमलोग पहले से चार गुणा अधिक वोटों के अंतर जीतेंगे।
विरासत में खाली खजाना और बिचौलियावाद मिला
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने विभाग के अधिकारियों को पुरानी कार्यशैली बदलने का निर्देश देते हुए जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार को विरासत में खाली खजाना एवं बिचौलियावाद मिला है। मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार में अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते थे और केवल अपनी ड्यूटी निभाते थे। मैंने अफसरों को साफ-साफ कह दिया है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें और योजनओं को समय पर पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार में कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूरी होने के बाद भी घरों में वाटर कनेक्शन नहीं किए जाने के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस स्थिति को बदलने का निर्देश देते हुए अधिकारियों को सभी घरों में कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के बाद भी हमारी सरकार सभी जरुरतमंदों तक बिना बिचौलियागिरी के सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने माना कि झारखंड में शिड्यूल्ड ऑफ रेट(एसओआर) नहीं रहने के कारण न केवल पथ निर्माण विभाग बल्कि पेयजल स्वच्छता विभाग और कई दूसरे अभियंत्रण विभागों का काम भी ठप पड़ा है। कोरोना के कारण और एसओआर नहीं रहने के कारण हमारे विभाग में भी 1600 करोड़ रुपए रहते काम नहीं हो पा रहा है जबकि वित्तीय वर्ष का पांच माह गुजर चुका है। मंत्री ने बताया कि पहले के एसओआर में काफी गड़बड़ी थी जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नया एसओआर बन जायेगा और विकास की गति तेज होगी।
निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाएं अफसर
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने दुमका सर्किट हाउस में पेयजलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि विभाग निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाएं। लोगों को समय से शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए कार्य करें। विभाग तेजी से कार्य करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप काम करें और कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें। विभाग को इस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। उन्होंने पहाड़िया गांव को नल से जोड़ने का निर्देश दिया है। मिनिस्टर ने कहा कि पहाड़िया एवं अनुसूचित जनजातीय परिवारों की सूची बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर ली गई है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश विभाग के अफसरों को दिया गया है।