Jharkhand : CBI ने 25-25 हजार रिश्वत लेते पकड़े गये ECL के तीन अफसर
ईसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट में विस्थापित को उनकी जमीन का मुआवजा भुगतान करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में ईसीएल के तीन अफसरों को धनबाद सीबीआई की टीम ने अरेसट किया है।
- महागामा ईसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट में पहुंच गई थी सीबीआई की टीम
- कोयलांचल के इतिहास में पहली बार ईसीएल की तीन अफसर को घूस लेते पकड़े गये
- पकड़े जाने पर अफसरों ने किया हंगामा
धनबाद। ईसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट में विस्थापित को उनकी जमीन का मुआवजा भुगतान करने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में ईसीएल के तीन अफसरों को धनबाद सीबीआई की टीम ने अरेसट किया है। तीनों अफसरों को 25-25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। तीनों को कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
यह भी पढे़ं:Sahibganj: राकेश ओझा मर्डर केस में छह दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
सीबीआई की टीम सोमवार सुबह ही महागामा स्थित ईसीएल की राजमहल प्रोजेक्ट में पहुंच गई थी। सीबीआइ गिरफ्त में आये अफसरों में राजमहल प्रोजेक्ट के चीफ मैनेजर परमेश्वर यादव, डिप्टी मैनेजर सिविल विपिन कुमार और सहायक राजस्व निरीक्षक पवन महतो शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीबीआई एसपी पीके झा ने की है। सीबीआई तीनों के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया है।
कोयलांचल के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार
कोयलांचल के इतिहास में पहली बार ईसीएल की तीन अफसर को घूस लेते पकड़े जाने से कोल सेक्टर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीबीआई टीम का नेतृत्व डीएसपी विकास पाठक कर रहे थे। अफसरों की जब गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने हंगामा भी किया। बाद में सभी शांत हो गए। इसके बाद सीबीआई ने तीनों अफसरों को राजमहल हाउस में ले जाकर पूछताछ की।
हैदर अंसारी शिकायत पर हुई कार्रवाई राजमहल प्रोजेक्ट के विस्थापित हैदर अंसारी ने एक मई को सीबीआई को आवेदन देकर उक्त अफसरों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इसमें कहा गया था कि जमीन मुआवजे की राशि की फाइल को निपटाने के लिए इन्होंने छह लाख व घर का मुआवजा देने के लिए 12 लाख रुपये की मांग की। सीबीआई ने एफआइआर दर्ज कर सोमवार को राजमहल प्रोजेक्ट में जाल बिछाया और ऊर्जा नगर से ट्रैप कर तीनों को 25-25 हजार रुपये रिश्वत देते रंगे हाथ पकड़ा। सीबीआई एसपी पीके झा ने कहा है कि राजमहल प्रोजेक्ट में विस्थापितों को उनकी जमीन का मुआवजा भुगतान के लिए उक्त अफसरों की तरफ से रिश्वत मांगी जा रही थी। सीबीआइ टीम ने इन तीनों अफसरों को सोमवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।