Jharkhand: सीता सोरेन की समेत नौ के खिलाफ चोरी, रंगदारी और किडनैपिंग का मामला दर्ज

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी व बीजेपी लीडर सीता सोरेन समेत नौ अन्य के विरुद्ध मंगलवार को धनबाद की कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जगन्नाथपुर, रांची निवासी सीता सोरन के एक्स पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन, बरबड्डा निवासी सुनील चौधरी उर्फ सुनील पासी समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Jharkhand: सीता सोरेन की समेत नौ के खिलाफ चोरी, रंगदारी और किडनैपिंग का मामला दर्ज
सीता सोरेन (फाइल फोटो)।
  • एक्स PA ने लगाये आरोप
  • धनबाद कोर्ट में दर्ज हुआ मामला
  • कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकारा

धनबाद। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी व बीजेपी लीडर सीता सोरेन समेत नौ अन्य के विरुद्ध मंगलवार को धनबाद की कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। जगन्नाथपुर, रांची निवासी सीता सोरन के एक्स पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन, बरबड्डा निवासी सुनील चौधरी उर्फ सुनील पासी समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: डीसी व एसएसपी ने किया नशा मुक्ति जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना
कोर्ट में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 308(4), 115(2), 126(2), 316(2), 318(4), 14](3), 61(2) चोरी, रंगदारी, मारपीट, चीटिंग अपहरण एवं आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया गया है। धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की कोर्ट ने देवाशीष के अधिवक्ता के के तिवारी की दलील सुनने के बाद मुकदमे को सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया है।
यह है आरोप
देबाशीष ने कोर्ट में दायर शिकायतवाद (सीपी) में आरोप लगाया है कि वह सीता सोरेन का निजी सचिव था। छह मार्च 2025 को सीता सोरेन ने उसे कतरास में एक शादी समारोह में जाने के लिए कहा था।वह अपनी गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने हेतु सीता सोरेन के साथ धनबाद आया। समारोह में शामिल होने के बाद वह सोनोटोल होटल में विश्राम के लिए गया था। रात के 11.30 बजे सीता सोरेन के कहने पर सभी आरोपियों ने देवाशीष के साथ मारपीट कर उससे सादा कागज पर साइन करा लिया। उसके सारे एटीएम कार्ड लेकर विभिन्न जगह से चार लाख रुपये की निकासी कर ली।
देवाशीष ने आरोप लगाया है कि आरोपी सुनील चौधरी एवं राहुल नोनिया द्वारा लाये गये अवैध देसी कट्टा को जबरन देवाशीष को पकड़ाने की कोशिश की एवं पुलिस स्टेशन को सूचना कर दिया। सीता सोरेन ने अपने राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाते हुए देवाशीष के विरुद्ध सरायढेला पुलिस स्टेशन में एक झूठा मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज करवाकर उसे जेल भेजवा दिया। देवाशीष ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपियों ने उसका गाड़ी, जमीन के कागजात व अन्य सामान छीन लिए जो वापस नहीं किया। देवाशीष ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह जेल से बाहर निकला और इस पूरी घटना की शिकायत सरायढेला थाना प्रभारी को 27 मई 25 को की थी, परंतु घाना के द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी।