Dhanbad: SSP का मूड भांपने में लगे हैं पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा, जीटी रोड के थानेदारों में हड़कंप!

कोयला राजधानी धनबाद में पोस्टिंग के एक पखवारे के अंदर ही एसएसपी प्रभात कुमार ने अपनी कार्य प्रणाली से नया संदेश दिया है। पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली से सेटिंग-गेटिंग कर कुर्सी पानेवाले अफसरों को टेंशन में देखा जा रहा है।

Dhanbad: SSP का मूड भांपने में लगे हैं पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा, जीटी रोड के थानेदारों में हड़कंप!
एसएसपी प्रभात कुमार (फाइल फोटो)।
  • पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली से सेटिंग-गेटिंग कर कुर्सी पानेवाले अफसर टेंशन में

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पोस्टिंग के एक पखवारे के अंदर ही एसएसपी प्रभात कुमार ने अपनी कार्य प्रणाली से नया संदेश दिया है। पुलिस कप्तान की कार्यप्रणाली से सेटिंग-गेटिंग कर कुर्सी पानेवाले अफसरों को टेंशन में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: सीता सोरेन की समेत नौ के खिलाफ चोरी, रंगदारी और किडनैपिंग का मामला दर्ज
जिले में क्राइम कंट्रोल, अनुशासन व लंबित वारंट-कुर्की डिस्पोजल की दिशा में तेजी से काम होने लगा है। प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान फोर व्हीलर वाहनों में काला शीशा लगाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शराब व शराबियों को खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दर्जनों लोग पकड़े जा रहे हैं। धनबाद हाल के वर्षों में इलिगल कोल बिजनस के लिए फेमस रहा है। विगत एक पखवारे से धनबाद में इलिगल कोल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग जीरो हो गया है।
काली कमाई करने वाले थानेदारों के होश उड़े
पुलिस कप्तान ने धनसार पुलिस स्टेशन व ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के प्रभारी रहे पुलिस इंस्पेक्टरों को अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन क्लोज कर दिया है। कप्तान की इस सख्ती से थानेदारों में हड़कंप है। खासकर मोटी रकम देकर जीटी रोड में थानेदारी की कुर्सी हासिल कर काली कमाई करने वाले थानेदारों के होश उड़े हुए हैं। निकट भविष्ट में कुंडली मारकर बैठे थानेदारों को इधर से उधर किये जाने की संभावना है। 
कुर्सी बचाने व कुर्सी पाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा
जिले पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा के SSP का मूड भांपने में लगे हैं। कुर्सी बचाने व कुर्सी पाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। एसएसपी ने बेवजह पुलिस अफसरों के पुलिस ऑफिस का चक्कर काटने पर रोक लगा दिया है। किसी भी मामले में की सूचना समय पर देने को कहा गया है। पूर्व में जिले में शिथिल व शातिर थानेदारों को चिन्हत किया जा रहा है। जिले में थाना व ओपी की लग रही बोली अब पूरी तरह बंद है। किसी को किसी तरह का प्रेशर नहीं है। किसी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवााई की चेतावनी दी गयी है। 
जिले में सिंडिकेट बनाकर थानेदारी कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा बैचन हैं। अपनी कुर्सी बचाने के लिए कथित उपलब्धि दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस कुप्तान ने जिले के अधिकांश थाना व ओपी का निरक्षण कर लिया है। थानेदारों की कार्य प्रणाली का रिव्यू किया जा रहा है। लंबित केस, कुर्की व वारंट के साथ-साथ इलिगल कारोबार की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्रवाईयों को देखा जा रहा है। ट्रक वाला पुलिस इंस्पेक्टर
जिले में पोस्टेड कई पुलिस इंस्पेक्टर व दारोगा काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। कईयों का जिले में बिजनस भी चल रहा है। एक पुलिस इंस्पेक्टर के पास कई बड़े-बड़े ट्कें हैं। संबंधित इंस्पेक्टक किसी भी जिले में जीटी रोड में रहना चाहता है। पड़ोसी जिले में भी जीटी रोड में रह चुकी है। धनबाद जिले में भी जीटी रोड के एक थाने की थानेदारी कर करोड़ों की काली कमाई की है।