झारखंड: IIT ISM धनबाद का ‘सेंचुरी सेलिब्रेशन’ शुरू—ड्रोन शो में दिखेगा 100 साल का सफर

IIT ISM Dhanbad 100 Years: IIT ISM धनबाद का शताब्दी समारोह 3–9 दिसंबर तक। ड्रोन शो में दिखेगा 100 साल का सफर, टेक विलेज, प्रदर्शनी, लैब विज़िट और सांस्कृतिक कार्यक्रम जनता के लिए खुले।

झारखंड: IIT ISM धनबाद का ‘सेंचुरी सेलिब्रेशन’ शुरू—ड्रोन शो में दिखेगा 100 साल का सफर
IIT ISM Dhanbad शताब्दी समारोह।
  • तीन से नौ दिसंबर तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा कैंपस

धनबाद। देश का दूसरा सबसे पुराना तकनीकी संस्थान IIT ISM धानबाद अपने 100वें वर्ष में कदम रख चुका है। वर्ष 1926 में ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित इंडियन स्कूल ऑफ माइंस आज शताब्दी वर्ष का भव्य आयोजन करने जा रहा है। संस्थान तीन से नौ दिसंबर तक सेंचुरी फाउंडेशन वीक का आयोजन करेगा, जिसमें जनता के लिए IIT ISM के इतिहास, शोध, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को बेहद आकर्षक तरीके से प्रदर्शित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: झारखंड: बोकारो जिला पुलिस में महकमा में बड़ा फेरबदल! एक दर्जन से ज्यादा थानेदारों का ट्रांसफर

ड्रोन शो बनेगा सबसे बड़ा आकर्षण—8 बजे रात से दिखेगा 100 साल का सफर

शताब्दी वर्ष का मुख्य आकर्षण होगा शानदार ड्रोन शो, जिसमें रात आठ बजे से ड्रोन के जरिए IIT ISM की 100 साल की यात्रा को आकाश में जीवंत रूप दिया जायेगा। ड्रोन शो में संस्थान की स्थापना, भारत की माइनिंग शिक्षा में योगदान, ऊर्जा व पर्यावरण क्षेत्र में शोध, और भविष्य की टेक्नोलॉजी की झलक को बेहतरीन विजुअल्स के माध्यम से दिखाया जायेगा।

टेक विलेज—ज्ञान, विज्ञान और नवाचार का संगम

शताब्दी सप्ताह के दौरान कैंपस में Village Tech भी स्थापित होगा, जहां ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों से लेकर विशेषज्ञों तक के लिए इंटरैक्टिव स्टॉल, नवाचार की झलक दिखाते मॉडल, आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किये जायेंगे।यहीं नहीं, पहली बार आम जनता को भी IIT ISM की AR-VR लैब, म्यूजियम, लॉन्गवाल माइनिंग सिस्टम, और खदानों में किस तरह कार्य होता है, यह देखने का अवसर मिलेगा।

तीन से नौ दिसंबर—हर दिन अलग थीम, अलग अतिथि

IIT ISM के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने बताया कि शताब्दी सप्ताह में विभिन्न थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें शामिल हैं— खनिज और ऊर्जा संक्रमण, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण, अपशिष्ट प्रबंधन, इंडियन नॉलेज सिस्टम, कंप्यूटिंग व संचार तकनीक, महिलाओं की नवाचार क्षमता। हर दिन एक विशेष मुख्य अतिथि और अलग थीम होगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन (शंभू शिखर एवं ग्रुप), अभय ड्रामैटिक्स, और लेजेंड्स-इन-द-मेकिंग जैसे आयोजन भी आकर्षण बढ़ायेंगे।

नौ दिसंबर को गौतम अडानी होंगे मुख्य अतिथि

शताब्दी वर्ष के समापन पर 9 दिसंबर को उद्योगपति गौतम अडानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा— प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेट्री पीके मिश्रा, केंद्रीय मंत्री व सांसद सुकांत मजूमदार भी अपनी स्वीकृति दे चुके हैं। अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है और बातचीत जारी है।

जनता के लिए खुला रहेगा पूरा कैंपस

IIT ISM के 100 साल पूरे होने पर पहली बार पूरा कैंपस एक सप्ताह तक आम जनता के लिए पूरी तरह खुला रहेगा। इस दौरान लोग— लैब, शोध केंद्र, म्यूजियम, अत्याधुनिक माइनिंग सेटअप, ड्रोन व टेक शो का अनुभव ले सकेंगे। IIT ISM प्रशासन का कहना है कि यह अवसर छात्रों, शोधकर्ताओं, इंजीनियरिंग प्रेमियों और आम लोगों को संस्थान की विरासत और भविष्य की तकनीक को नजदीक से जानने का बेहतरीन मौका देगा।