झारखंड: IAS राजीव रंजन  के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू, हाई लेवल कमेटी ने खंगालीं फाइलें

हेल्थ डिपार्टमेंट की कमेटी ने बुधवार को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्कालीन प्रोजेक्ट डयरेक्टर राजीव रंजन के खिलाफ लगे आरोप की जांच शुरु कर दी है।  कमेटी जेएसएसीएस ऑफिस पहुंचकर आरोप से जुड़ी फाइलों को खंगाला। अफसरों व अन्य कर्मियों से इस संबंध में पूछताछ की।

झारखंड: IAS राजीव रंजन  के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू, हाई लेवल कमेटी ने खंगालीं फाइलें

रांची। हेल्थ डिपार्टमेंट की कमेटी ने बुधवार को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्कालीन प्रोजेक्ट डयरेक्टर राजीव रंजन के खिलाफ लगे आरोप की जांच शुरु कर दी है।  कमेटी जेएसएसीएस ऑफिस पहुंचकर आरोप से जुड़ी फाइलों को खंगाला। अफसरों व अन्य कर्मियों से इस संबंध में पूछताछ की।
कमेटी ने पूर्व में  कार्यरत एनजीओ को हटाने, नए एनजीओ को बहाल करने, टेंडर तथा हाल के दिनों में हुई नियुक्ति के संबंध में डिटेल जानकारी ली। इससे पहले कमेटी ने तत्कालीन प्रोजेक्ट डयरेक्टर से जांच के लिए संबंधित फाइल तलब की थी।जांच टीम पूरी पड़ताल कर शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट विभागीय सचिव को सौंप सकती है। यह जांच एक एनजीओ द्वारा की गई शिकायत के आलोक में चीफ सेकरेटरी के निर्देश पर हो रही है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने भी अनियमितता के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है क स्टेट गवर्नमेंट ने अनियमितता के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजीव रंजन को परियोजना निदेशक के पद से हटा दिया है।
IAS राजीव रंजन  पर अनियमितता के गंभीर आरोप
IAS राजीव रंजन  पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं। झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी में एनजीओ चयन से लेकर नियुक्ति में गड़बड़ी तक में उनकी भागीदारी बताई जा रही है। उनपर बिना स्वास्थ्य सचिव के मंजूरी के मनमाने ढंग से 10 लाख रुपये खर्च करने का भी आरोप है। उनके एक नजदीकी का पैसे के लेनदेन से जुड़ा ऑडियो भी वायरल हुआ था।एड्स सोसाइटी के सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजर पर एफआइआर का आदेश देने और फिर कुछ घंटे बाद ही यह आदेश रद करने के आरोप भी राजीव रंजन आइएएस पर लगे हैं।आरोपों को देखते हुए चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह के निर्देश पर हेल्थ सेकरटेरी केके सोन ने मामले की जांच के लिए विद्यानंद झा और राजेश कुमार की दो सदस्यों की हाई लेवल कमेटी बनाई है।