लालू यादव 12वीं बार बने आरजेडी प्रसिडेंट, दूसरा किसी ने नहीं किया नॉमिनेशन
बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव (लगातार 12वीं बार निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल प्रसिडेंट चुने गये हैं। चुन उन्होंने बुधवार को दिल्ली में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नॉमिनेशनखिल किया। उनके अलावा किसी और ने नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं किया। इसके बाद लालू यादव के फिर से प्रसिडेंट बनने का एलान कर दिया गया है।
नई दिल्ली। बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव (लगातार 12वीं बार निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल प्रसिडेंट चुने गये हैं। चुन उन्होंने बुधवार को दिल्ली में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नॉमिनेशनखिल किया। उनके अलावा किसी और ने नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं किया। इसके बाद लालू यादव के फिर से प्रसिडेंट बनने का एलान कर दिया गया है।
आरजेडी के चुनाव कैलेंडर के अनुसार बुधवार की शाम पांच बजे से पहले ही इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकता था। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी के अनुसार शाम पांच बजे नामांकन पत्रों की जांच हुई। राजद के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि 26 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का तदर्थ प्रकाशन कर दिया गया था। राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अन्तिम सूची का प्रकाशन 27 सितम्बर को केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना एवं सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया गया था।
नौ अक्टूबर को कार्यकारिणी की बैठक
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया दिल्ली के 13, बिट्ठल भाई पटेल भवन स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई। शाम पांच बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी प्रक्रिया के दौरान केवल एक नामांकन पत्र ही दाखिल पाया गया, जो वैध था। नई दिल्ली के ही एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में नौ अक्टूबर को निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी।
10 अक्टूबर को मिलेगा जीत का प्रमाणपत्र
नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में 10 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इसी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का भी चुनाव होगा। इसी दिन नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनाव अधिकारी की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा।