धनबाद। बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो पने क्षेत्र की बड़ी जन समस्याओं को लेकर दिल्ली दौरे पर हैं। ढुल्लू ने मंगलवार को रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। एमएलए ने कतरास स्टेशन में डीसी ट्रेन सहित सभी 26 जोड़ी ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग की। ढुल्लू ने रेल मिनिस्टर को अपने विधानसभा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया।
एमएलए ने सेंट्रल मिनिस्टर को बताया कि 15 जून 2017 से धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड को अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित कर 26 जोड़ी ट्रेनोंबंद कर दिया गया। इको लेकर मैने लगातार 13 दिनों तक जोरदार आंदोलन चलाया गया। प्रत्येक विधानसभा सत्र में इस रेलखंड पर पुनः परिचालन की मांग को रखा। तत्कालीन रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु से भी मुलाकात कर जनभावना से अवगत कराया था। विभिन्न माध्यमों से इस रेल लाइन की जांच करवाई गयी। जांच में इस रेल लाइन को सुरक्षित क्षेत्र क्षेत्र घोषित कर पुनः परिचालन की शुरुआत हुई। अब इस रेल लाइन की लाइफ लाइन कही जाने वाली डीसी ट्रेन के साथ साथ 26 जोड़ी ट्रेनों में से शेष ट्रेनों की पुनः ठहराव किया जाए। कतरास स्टेशन 30 किलोमीटर की परिधि के महुदा नवागढ़,बाघमारा, बरोरा,हरिना,श्यामडीह, सिजुआ,कपूरिया,मलकेरा,टुंडु,मुराइडीह,राजगंज,तेतुलमारी, कांको,बहुप्रसिद्घ तीर्थस्थल मां लिलोरी स्थान, तोपचांची , फुलवार, छाताबाद,के मध्य घनी आबादी एवं अधोगिक क्षेत्र के साथ साथ बहुप्रसिद्ध मंदिर श्री राम राज मंदिर चिटाही धाम का प्रमुख स्टेशन है। यहहां से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसी स्थिति में सभी ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लाखो की आबादी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। 30 किलोमीटर दूर धनबाद जाकर यात्रा करनी पड़ रही है।
ट्रेन के अभाव में दूर दराज के बहुत से श्रद्धालु चाह कर भी श्री श्री रामराज्य मंदिर चिटाही धाम नहीं पहुंच पाते है। प्रभु श्रीराम के दर्शन नहीं कर पाते है। ये हमलोगो के सनातन धर्म के लिए भी बड़े ही दुख की बात है। रेल मिनिस्टर ने मांगों पर गहन विचार करते हुए जल्द से जल्द सभी ट्रेनों की ठहराव पर सहमति दिया व पूर्ण विश्वास दिलाते हुए आश्वस्त किया जिस पर विधायक जी ने विजय दशमी के शुभ मुहूर्त पर सभी ट्रेनों का ठहराव करने का आश्नवासन दिया। रेल मिनिस्टर ने एमएलए से कहा कि मैं आपकी भावना की मैं कद्र करता हूं। आप अपने क्षेत्र के लोगो के लिए इतनी गहरी संवेदना रखते है। अत्यंत चिंतित है, ये एक कुशल जनप्रतिनिधि को दर्शाता है। बातचीत के दौरान रेल मिनिस्टर ने ढुल्लू महतो लगातार तीन बार एमएलए बनने की बात सुनकर काफी प्रभावित हुए। रेल मिनिस्टर ने एमएलए को गले लगाकर बधाई दी। राजनीतिक क्षेत्र में आगे और लंबी यात्रा की शुभकामनाएं दीं।