लालू यादव को रांची रिम्स से दिल्ली एम्स किया गया शिफ्ट, AIIMS में इलाज शुरु
बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शनिवार रात एम्स के कार्डियक सेंटर के आइसीयू में एडमिट किया गया है।
- रांची से आरजेडी सुप्रीमो को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया
नई दिल्ली। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शनिवार रात एम्स के कार्डियक सेंटर के आइसीयू में एडमिट किया गया है।कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनके हेल्थ की जांच और इलाज में जुट गई है। हलांकि लालू के हेल्थ के बारे में डिटेल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हर्ट व किडनी की बीमारी से हैं पीड़ित
लालू यादव को पहले से दिल व किडनी की बीमारी है। उनके दिल की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है। उन्हें संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण हालत गंभीर होने पर रांची से मेडिकल बोर्ड ने एम्स भेजने का फैसला किया। रांची से एयर एंबुलेंस से रात में दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट से एंबुलेंस से उन्हें रात लगभग9:45 बजे एम्स लाया गया।
कार्डियक सेंटर के आइसीयू में एडमिट
एम्स में लालू इलाज के लिए पहले से किये गये व्यवस्था के अनुसार डॉक्टरों की टीम भी तैयार थी। एम्स पहुंचने पर उन्हें सीधे कार्डियक सेंटर के आइसीयू में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनका इलाज करने वाले डॉक्रों की टीम में पल्मोनरी मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, क्रिटिकल केयर सहित कई डिपार्टमेंट के डॉक्टर शामिल हैं। लालू के बेटे तेजस्वी ने बताया कि उनके फेफड़ों में पानी जम गया है। वहीं उनके चेहरे में काफी स्वेकलिंग आ गई है। इस कारण उनका चेहरा फूल गया है। 16 बीमारियों से से पीड़ित की वजह से सभी स्पेशलिस्ट सीनीयर डॉक्टरों का एक पैनल गठित की गयी। इससे पहले वे डॉक्टर राकेश यादव की टीम के लीडरशीप में इलाज कराते रहे।लालू शनिवार की शाम लगभग छह बजे रांची रिम्स से एंबुलेंस से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनकी पुत्री व एमपी डॉ मीसा भारती भी पहुंची थी। उनके पुत्र बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और एमएलए तेजप्रताप यादव पहले से एयरपोर्ट पहुंचे थे। एक्स सीएम राबड़ी देवी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थीं।
हर्ट सर्जरी व वॉल्व भी बदला जा चुका है
लालू प्रसाद हार्ट डिजीज के पुराने पेसेंट हैं। उनकी बायपास सर्जरी हो चुकी है। हार्ट का एयोटिक वॉल्व और एयोटा भी बदला जा चुका है। उनका किडनी भी खराब है। लगभग 30 प्रतिशत किडनी ही काम रही है। शुगर और बीपी के साथ साथ लगभग 16 बीमारियों से ग्रस्त हैं।
दो साल नौ महीने आठ दिन बाद फिर दिल्ली AIIMS में एडमिट हुए ,30 अप्रैल 2018 को AIIMS से मिली थी छुट्टी
लालू दिल्ली AIIMS में इससे पहले वर्ष 2018 की मार्च में एडमिट हुए थे। एम्स में उनसे लगातार कई लीडर मिलने लगे। सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करने लगे। खबरों की सुर्खियां बनने लगी। राहुल गांधी ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी। AIIMS के अनुसार एक माह के इलाज के बाद लालू प्रसाद ठीक हो गये। वर्ष 2018 की 30 अप्रैल को एम्स ने लालू प्रसाद को छुट्टी दे दी। हॉस्पीटल की छुट्टी पर लालू प्रसाद ने आपत्ति जताई। लालू प्रसाद ने एम्स के डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी।लालू प्रसाद ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि ''अभी मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मैं किडनी इंफेक्शन, हृदय रोग, शुगर समेत कई बीमारियों से ग्रसित हूं। अस्पताल से मेरी छुट्टी को लेकर कार्रवाई हो रही है। अगर मुझे एम्स से रांची भेजा जाता है और मेरे जीवन पर इसका कोई खतरा उत्पन्न होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही आपकी होगी। 30 अप्रैल 2018 को लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि ''RJD प्रमुख लालू जी ने एम्स के डायरेक्टर को लिखा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी न दी जाए। वो रांची अस्पताल शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं क्योंकि वहां बेहतर सुविधाएं नहीं हैं। एम्स प्रशासन पर लालू को वापस भेजने को लेकर कौन दबाव बना रहा है?''
लगभग ढाई साल तक रिम्स में चल रहा है लालू का इलाज
लालू प्रसाद यादव को होटवार जेल से वर्ष 2018 की छह सितम्बर को इलाज के लिए रांची रिम्स में शिफ्ट किया गया था। तब से लेकर उनका लगातार रिम्स में इलाज चल रहा था।लालू को सबसे पहले रिम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिट कराया गया था। इसके बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भेजा गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्हें पेईंग वार्ड से रिम्स डायरेक्टर निवास केली बंगला में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद फिर वापस पेइंग वार्ड में इलाज के लिए भेजा गया था।