लातेहार: प्रताप गंझू ने की बिजनसमैन की मर्डर, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा  

लातेहार जिला पुलिस ने कोल बिजनसमैन सह बालूमाथ झामुमो के ब्लॉक प्रसिडेंट दिलशेर खान की मर्डर के मुख्य साजिशकर्ता एवं शूटर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आरोपी हेरहंज थाना क्षेत्र के जानी गांव निवासी पिता सुंदर देव का पुत्र उग्रवादी संगठन टीपीसी के प्रताप गंझू उर्फ महादेव है। पुलिस ने अशेश्वर गंझू, सनोज उरांव  व विजय गंझू को अरेस्ट किया है। एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

लातेहार: प्रताप गंझू ने की बिजनसमैन की मर्डर, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने रची साजिश, पुलिस ने किया खुलासा  
रांची। लातेहार जिला पुलिस ने कोल बिजनसमैन सह बालूमाथ झामुमो के ब्लॉक प्रसिडेंट दिलशेर खान की मर्डर के मुख्य साजिशकर्ता एवं शूटर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। आरोपी हेरहंज थाना क्षेत्र के जानी गांव निवासी पिता सुंदर देव का पुत्र उग्रवादी संगठन टीपीसी के प्रताप गंझू उर्फ महादेव है। पुलिस ने अशेश्वर गंझू, सनोज उरांव  व विजय गंझू को अरेस्ट किया है। एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
24 अप्रैल 2022 को हुई थी दिलशेर की मर्डर
बालूमाथ कोल बिजनसमैन दिलशेर खान की मर्डर क्रिमिनलों ने 24 अप्रैल को रेलवे कोल साइडिंग में गोली मारकर कर दी थी। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि इस कांड का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी एवं अनुसंधान एसआइटी का गठन किया गया था। घटना के मुख्य साजिशकर्ता एवं शूटर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के प्रताप गंझू उर्फ महादेव को केरी जंगल से अरेस्ट किया गया। एसपी न बताया कि प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू के पास से दिलशेर खान की हत्या में प्रयुक्त आठ एमएम का लोडेड देशी पिस्टल जब्त किया गया है। इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पल्सर और यामहा बाइक तथा केरी जंगल से ही जंगल में प्लास्टिक में छुपा कर रखा गया 7.82 एमएम का कारतुस 100 पीस, 9 एमएम का कारतुस 50 पीस एवं एमएम का 200 पीस जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है। प्रताप के खिलाफ पहले से बालूमाथ पुलिस स्टेशन में पांच मामले दर्ज हैं।
बरामद समान
 उग्रवादी संगठन टीपीसी के प्रताप गंझू उर्फ महादेव के पास से 09 एमएम का पिस्टल जिसमें जिंदा गोली, 100 09 एमएम का कारतूस जिसके पेन्दे पर एमएम 22. K116 लिखा हुआ 50 अदद, 09एमएम का जिन्दा गोली जिसके पेन्डे पर जेडीसीसी सीपी लिखा हुआ 200 अदद, हत्या में प्रयुक्त काला रंग का यामहा एस जेड मोटरसाईकिल जिसका नंबर जेएच 01 बी वाई 043606 हत्या में प्रयुक्त काला नीले रंग की पल्सर 150 सीसी बाइक जिसका नंबर जेएच 03ए 6543 बरामद किया गया।
पुलिस टीम में शामिल अफसर
बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार, बालूमाथ इंस्पेक्टर  शशिरंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, बालूमाथ एसआइ कुबेर साव, नितिश कुमार, रवि कुमार, प्रेम कुमार निषाद अन्य शामिल थे।