झारखंड के बर्खास्त जज की गाड़ी से ढोई जा रही थी शराब, बिहार पुलिस ने बांका में जब्त किया 15 पेटी शराब

झारखंड के दुमका में रहने वाले बर्खास्त एसीजेएम शंभूनाथ साह की कार से शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। बिहार के बांका जिले के बौंसी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार को 15 पेटी शराब के साथ इस कार को पकड़ा। मौक से ड्राइवर और उसका सहयोगी भाग निकला था।

झारखंड के बर्खास्त जज की गाड़ी से ढोई जा रही थी शराब, बिहार पुलिस ने बांका में जब्त किया 15 पेटी शराब
  • ड्राइवर नितेश दास व उसके सहयोगी संतोष दास अरेस्ट

दुमका। झारखंड के दुमका में रहने वाले बर्खास्त एसीजेएम शंभूनाथ साह की कार से शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। बिहार के बांका जिले के बौंसी पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार को 15 पेटी शराब के साथ इस कार को पकड़ा। मौक से ड्राइवर और उसका सहयोगी भाग निकला था।

यह भी पढ़ें:गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, आठ कांग्रेस एमएलए BJP में शामिल, विधानसभा में अब पार्टी के सिर्फ तीन MLA 

कार ड्राइवर ने खुद को बचने के लिए रविवार की ही रात शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंच कार लूट की झूठी शिकायत की। पुलिस जांच की तो सच सामने आ गया। पुलिस ने ड्राइवर नितेश दास व उसके सहयोगी संतोष दास को अरेस्ट कर लिया है। दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों दुमका के शिवपहाड़ के रहने वाले हैं।
बांका जिले के बौंसी पुलिस स्टेशन की पुलिस को 11 सितंबर को पता लगा कि दुमका से एक कार में शराब की 15 पेटियां बिहार ले जाई जा रहीं हैं। पुलिस ने वाहन जांच शुरू की। सिविल जज दुमका की नेम प्लेट लगी आ रही कार को पुलिस ने रोका तो उससे उतरकर दो लोग भागे। तीसरे को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में उस युवक ने बताया कि शराब तस्करी के लिए जज की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। भागने वालों के नाम नितेश व संतोष बताया। जज शहर के टाटा शोरूम के समीप रहते हैं।
बौंसी में पुलिस चेकिंग से भागकर नितेश और संतोष शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंच शिकायत की कि कुछ बदमाशों ने हरिपुर गांव के समीप हमला कर कार लूट ली। जब बताया कि कार दुमका निवासी जज साहब की है तो पुलिस का पसीना छूट गया। पुलिस दोनों को साथ लेकर रविवार की रात से सोमवार की शाम तक कार की तलाश करती रही। जब कार का पता नहीं चला तो पुलिस को ड्राइवर पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों ने शराब तस्करी का सच उगल दिया। बताया कि जज को शराब तस्करी की जानकारी नहीं है। झूठी एफआइआर इसलिए कराने आए थे कि जज को लगे कि उनकी कार लूट ली गई। लुटेरे की उसका शराब तस्करी में इस्तेमाल कर रहे होंगे। शिकारीपाड़ा पुलिस मंगलवार को बौंसी पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली।