गोवा में कांग्रेस को झटका, आठ कांग्रेस एमएलए BJP में शामिल, विधानसभा में अब पार्टी के सिर्फ तीन MLA
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। स्टेट में पार्टी के 11 एमएलए में से आठ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अब 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ तीन एमएलए ही बचे हैं।
पणजी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। स्टेट में पार्टी के 11 एमएलए में से आठ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। अब 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के सिर्फ तीन एमएलए ही बचे हैं।
बिहार: बेगूसराय में NH पर दो साइको शूटर्स ने 11 लोगों को गोली मारी, एक मौत, 10 घायल
एक्स सीएम दिगंबर कामत और माइकल लोबो की लीडरशिप वाले आठ एमएलए का गुट बीजेपी में शामिल हो गया है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले एमएलए में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्स सिकेरा और रुडोल्फ फर्नांडिस हैं। एएनआई के अनुसार इन एमएलए ने सीएम प्रमोद सावंत से भी मुलाकात कर ली है।
जुलाई में भी की थी कोशिश, पर फेल हो गया था प्लान
इससे पहले जुलाई में भी कांग्रेस के कुछ एमएलए ने दलबदल की कोशिश की थी, लेकिन उनके ग्रुप में ही मतभेद होने के चलते प्लान फेल हो गया था। हालांकि उसके कुछ सप्ताह बाद से ही माइकल लोबो और दिगंबर कामत एक बार फिर से एमएलए को अपने साथ लाने की कोशिश में जुट गए थे। हाल ही में माइकल लोबो दिल्ली आये थे और गोवा पहुंचने पर कहा था कि वह महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा लेने गये थे। हालांकि उन्हें दिल्ली में कांग्रेस के प्रोटेस्ट के दौरान नहीं देखा गया था। कामत को लेकर भी जानकारी सामने आई थी कि वह दिल्ली गये थे।
कामत और लोबो पर पहले से ही कांग्रेस को था शक
कांग्रेस पहले ही कामत और लोबो पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए स्पीकर से उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग कर चुकी है। कांग्रेस की याचिका फिलहाल स्पीकर के समक्ष लंबित है। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी के 20 एमएलए थे, जो बहुमत से एक कम है। ऐसे में पार्टी आठ कांग्रेस एमएलए को साथ लेकर वह अपनी सरकार को मजबूती दे दी है। बीजेपी को अभी तीन निर्दलीय और पांच महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायकों का भी समर्थन हासिल है।
गोवा में दलबदल का इतिहास, 12 साल में 13 सीएम
गोवा में दलबल का एक लंबा इतिहास रहा है। 1989 से 2000 के दौरान महज 12 सालों में ही स्टेट में 13 सीएम रहे हैं। दलबदल के चलते लगातार गोवा ने सरकारों के आने और जाने का दौर देखा था। यही नहीं पिछले विधानसभा कार्यकाल में कांग्रेस के 10 एमएलए ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। स्टेट के 27 एमएलए ऐसे थे, जो 2022 के चुनाव आते तक उस दल में नहीं रहे, जिससे उन्होंने 2017 में जीत हासिल की थी।