झारखंड में अफसरों के भ्रष्टाचार पर एमएलए सरयू राय ने समझाया “क, ख, ग, घ, ङ ” ककहरा के मयाने
जमशेदपुर के निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने एक ट्वीट ब्यूरोक्रैसी पर हमला बोला है। उन्होंने मित्र पुलिस अफसरों के हवाले से लिखा हैः आज के सत्ता परस्त अधिकारी क, ख, ग, घ के ककहरा को लतियाते रहते हैं।
रांची। जमशेदपुर के निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने एक ट्वीट ब्यूरोक्रैसी पर हमला बोला है। उन्होंने मित्र पुलिस अफसरों के हवाले से लिखा हैः आज के सत्ता परस्त अधिकारी क, ख, ग, घ के ककहरा को लतियाते रहते हैं।
मित्रवत पूर्व पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगरानी/अन्वेषण विभाग में पहले भ्रष्टाचार का ककहरा मशहूर था कि क से कैश कमाओ तो ख से खा जाओ,ग से गहना भले बना लो पर घ से घर मत बनाओ,डं॰ से अंगड़ाई लेकर अकड़ दिखाओगे तो पकड़े जाओगे.”आज का सत्ता परस्त अधिकारी समूह इस ककहरा को लतियाते रहता है.
— Saryu Roy (@roysaryu) May 25, 2022
सरयू राय ने ट्वीट में लिखा हैः मित्र पुलिस अधिकारी ने बताया कि निगरानी विभाग में पहले भ्रष्टाचार का ककहरा मशहूर था। ककहरा था- क, ख, ग, घ, ङ क से “कमाओ” तो ख से “खा जाओ”, ग से “गहना” भले बना लो पर घ से “घर” मत बनाओ, ङ से अंगड़ाई लेकर अकड़ दिखाओगे तो पकड़े जाओगे। “आज का सत्ता परस्त अधिकारी समूह इस “ककहरा” को लतियाते रहता है।यहां के ब्यूरोक्रैसी में ऐसे कई अफसर हैं, जो क से कमाते हैं, ख से खाते भी खूब हैं, ग से गहना भी खूब बना लेते हैं, घ से घर ही नहीं बंग्ला भी बना लेते हैं, कुछ तो होटल तक खरीद लेते हैं। अकड़ की तो पूछिये ही मत, ऐसी कि धरती का साक्षात भगवान वही हैं। बाकी कुछ भी नहीं. किसी की कोई औकात ही नहीं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में IAS अफसर पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त कई ब्यूरोक्रैट्स का नाम चर्चा में है। अफसरों की संपत्ति, घर, मकान, होटल, बंगला से लेकर बड़े-बड़े प्लॉट के बारे में खूब चर्चा हो रही है।