धनबाद: एमपी पीएन सिह का बॉडीगार्ड समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव, 23 मीडियाकर्मी हुए नेगेटिव हुए
एमपी पीएन सिंह के बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिले में सोमवार को एमपी के बॉडीगार्ड,भूली के एक बीजेपी लीडर समेत छह नये कोरोना पेसेंट मिले हैं।
- जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 326 हुई
धनबाद।एमपी पीएन सिंह के बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। भूली के एक बीजेपी लीडर भी कोरोना संक्रमित मिलें हैं। जिले में सोमवार को छह नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 326 हो गयी है।कोरोना संक्रमित पाये गये सभी छह नये पेसेंट को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
संक्रमितों की कंटेक्ट हिस्ट्री का छानबीन
एमपी के बॉडीगार्ड के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। एमपी ने दो दिन पहले ही अपना कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। अब ब़ॉडीगार्ड की कंट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। बॉडीगार्ड के संपर्क में आये लोगों में करोना संक्रमण का खौफ हो गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट अब एमपी के बॉडीगार्ड के संपर्क में आनेवाले लोगों की ट्रेसिंग कर जांच करवायेगा। एमपी के ब़ॉडीगार्ड की कंट्रेक्ट हिस्ट्री बंगाल बतायी जा रही है। सभी छह संक्रमितों की कंटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जिले में 326 कोरोना संक्रमितों में से 230 ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 88 एक्टिव केस हैं। पांच आउट स्टेशन केस हैं।
26 मीडियाकर्मियों में से 23 की रिपोर्ट निगेटिव
दूसरी ओर कोविड हॉस्पीटल में 26 मीडियाकर्मियों में से 23 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सभी के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की पूरी संभावना जताई जा रही है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया था। कोरोना संक्रमित एमएलए मथुरा प्रसाद महतो भी कोविड हॉस्पीटल में एडमिट हैं।
कोविड मेडिकल बुलेटिन-13 जुलाई
कुल पोजिटिव केस : 326
एक्टिव केस : 88
संक्रमण से ठीक हुए : 230
आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 03
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1288
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 151
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 298
इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन
सदर अस्पताल : 48
पीएमसीएच : 11
एसएसएलएनटी : 05
रेलवे अस्पताल : 09
कुल : 73
आईसोलेशन : 00
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 17
सदर अस्पताल : 114
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 131