धनबाद:सूदखोरों से तंग दुकानदार ने फांसी लगाकर दे दी जान, धनसार में बवाल
धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के जोड़ाफाटक प्रेमनगर निवासी दुकानदार मनोज कुमार साव उर्फ मनीष(35) सूदखोरों से तंग आकर शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा ली। आनन-फानन में परिजन मनोज को फेंद से तार कर पीएमसीएच ले गये। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
धनबाद। धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के जोड़ाफाटक प्रेमनगर निवासी दुकानदार मनोज कुमार साव उर्फ मनीष(35) सूदखोरों से तंग आकर शनिवार की रात अपने घर में फांसी लगा ली। आनन-फानन में परिजन मनोज को फेंद से तार कर पीएमसीएच ले गये। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कोरोना जांच के लिए शव को पीएमसीएच में ही रख लिया।
मनोज की मौत के बाद मृतक के परिजन सूदखोरों के खिलाफ कंपलेन करने रविवार को धनसार पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोकल लोगों ने जोड़ाफाटक स्थित झरिया-धनबाद मेन रोड को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग धनसार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर धनसार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण का हवाला देकर भीड़ जमा नहीं करने की बात कहते हुए जाम हटाने को कहा। लेकिन लोग दोषी सूदखोरों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग पर अड़ गये। बाद में बैंक मोड़ व धनसार पुलिस स्टेशन इंचार्ज मौके पर पहुंचसूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। लगभग दो घंटे तक रोड जाम रहा।बताया जाता है कि मनोज जोड़ाफाटक में सिघाड़ा, पकौड़ी की दुकान चलाता था। वह कई लोगों से सूद पर कर्ज लिया था। कर्ज लौटाने को लेकर वह परेशान था।
पत्नी ने लगाया आरोप
मनोज की पत्नी रूपा देवी का कहना है कि अनुग्रह नगर धनसार के सोनू सिंह व मनोज साव, गांधी रोड के मुन्ना सिंह व चांदमारी के गामा राय से उसके पति ने सूद पर पैसा लिया था। सोनू व मनोज 15 अगस्त की शाम को घर आकर कर्ज के एवज में 10 हजार रुपये मांगने लगे। पति को बाहर ले जाकर मारपीट की। कहा कि सूदखोर मूलधन से ज्यादा सूद ले चुके हैं। रूपा ने एक्सचेंज रोड के एसएस इलेक्ट्रॉनिक दुकानवाले पर किश्त भरने का दबाव डालने का भी आरोप लगाया है।
बैंक से भी लिया था लोन
सूदखोरों काके सूद भरने के लिए मनोज ने बैंक ऑफ इंडिया जोड़ाफाटक से 10 हजार का लोन लिया था। पूर्व में लिए गये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बकाया रहने कारण उसके नौ हजार रुपये काट लिए गये। इसलिए वह ज्यादा टेंशन में रहता था। इंस्पेक्टर सह धनसार ओसी जयराम प्रसाद, ने कहा कि मामले की छानबीन हो रही है। छानबीन के बाद दोषियों पर विधिवत कार्रवाई होगी।