दुमका में मिनीगन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, बिहार STF का झारखंड पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

बिहार STF और झारखंड पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के पटवारी गांव में मिनि गन फैकट्री का भंडाफोड़ किया है। इस गांव में अवैध रूप से आर्म्स बनाने के काम चल रहा था। इस फैक्ट्री में लंबे समय से कंट्री मेड पिस्टल बनाये जा रहे थे। 

दुमका में मिनीगन फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, बिहार STF का झारखंड पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
  • मुंगेर और लखीसराय के तस्कर ही बना रहे थे इलिगल आर्म्स,चार अरेस्ट
  • फैक्ट्री में लंबे समय से बनाये जा रहे थे कंट्री मेड पिस्टल 

दुमका। बिहार STF और झारखंड पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के पटवारी गांव में मिनि गन फैकट्री का भंडाफोड़ किया है। इस गांव में अवैध रूप से आर्म्स बनाने के काम चल रहा था। इस फैक्ट्री में लंबे समय से कंट्री मेड पिस्टल बनाये जा रहे थे। 

लातेहार: जगड़ा पहाड़ से 24 घंटे बाद उतरा नक्सली का बॉडी, खुफिया एजेंसी की विफलता उजागर

पुलिस की रेड में पटवारी गांव की इलगलमिनी गन फैक्ट्री से चार लोग पकड़े गये हैं। इनमें मुंगेर के कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया अरुण कुमार, वासुदेव पुलिस स्टेशन एरियावाला मो. मय्यसर, लखीसराय के हलसी निवासी नीलेश और रंगहिर शामिल है। 
इलिगल आर्म्स फैक्ट्री से 24 पीस 7.65.mm की बनी हुई सेमी फिनिश्ड पिस्टल, एक-एक मशीन, कटर मशीन, मिलिंग और डील मशीन, दो बाइक, एक स्कूटी, दो बोरिंग मशीन, एक लेंथ मशीन, 12 पिस्टल बडी, 10 पिस्टल ग्रिप, 18 पिस्टम बैरल, 12 पिस्टल बॉडी, पिस्टल स्लाइड 24 पीस, 60 हजार रुपया कैश और 4 पीस मोबाइल जब्त किया गया है। भारी मात्रा में आर्म्सर बनाने के सामान बरामद हुए हैं। पुलिसल पूछताछ में इलिगल आर्म्स फैक्ट्री के संचालन, इसे खड़ा करने वाले लोग आदि की जानकारी मिली है। इस फैक्ट्री में बनाये गये आर्म्स कब और किन लोगों तक पहुंचाये गये? इलगल बनाने वालों का कनेक्शन कहीं नक्सलियों से तो नहीं है? पुलिस इस मामले में जानकारी हासिल कर रही है।  
लेथ कारखाने की आड़ में बनाये जा रहे थे आर्म्स
पुलिस ने क्रेन से आर्म्स बनानेवाली लेथ मशीन समेत कारखाने का सारा सामान बाहर निकाला। एक डंपर में लादाकर शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। बिहार का एक युवक छह माह से एक आदिवासी का घर चार हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर लेकर लेथ कारखाना की आर्म्स में  गन फैक्ट्री चला रहा था। वहां पर लोगों की भीड़ रहती है। लेकिन लोकल पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि लेथ कारखाने की आड़ में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन हुआ है। तीन-चार युवकों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच  पूरी होने के बाद गुरूवार को इसका खुलासा किया जायेगा।