देशभर में लगायें जायेंगे 1500 से अधिक आक्सीजन प्लांट, PM मोदी ने हाई लेवलबैठक में दिया निर्देश
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में आक्सीजन के मौजूदा स्टॉक व इसकी वृद्धि को लेकर हाई लेवल बैठक की। पीएम ने वर्चुअली आयोजित इस बैठक में पीएम केयर्स के तहत पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के इंस्टालेशन का भी जायजा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने बताया कि देशभर में 1500 से अधिक PSA आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है।
नई दिल्ली।पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में आक्सीजन के मौजूदा स्टॉक व इसकी वृद्धि को लेकर हाई लेवल बैठक की।पीएम ने वर्चुअली आयोजित इस बैठक में पीएम केयर्स के तहत पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के इंस्टालेशन का भी जायजा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने बताया कि देशभर में 1500 से अधिक PSA आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है।
पीएम केयर्स द्वारा दिये गये PSA आक्सीजन प्लांट के जरिए चार लाख से अधिक ऑक्सीजेनटेड बिस्तरों को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि जितनी जल्द हो सके इन प्लांटों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित किया जाए। कोरोना महामारी की थर्ड वेव से पहले सरकार ने देश में आक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए बड़ा प्लान बनाया है। इस क्रम में आक्सीजन का उत्पादन और सप्लाई से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम जारी है।
पीएम ने कहा कि हर जिले में ऐसे कुछ लोग होने चाहिए, जिन्हें ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन और रखरखाव के लिहाज से ट्रेनिंग दी जाए। पीएम मोदी ने इस मीटिंग में कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि अस्पतालों के स्टाफ की सही ट्रेनिंग हो सके। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकारों को नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट्स के कामकाज की मॉनिटरिंग की जा सके।