Morning news diary-1 March: लूटापाट, पेट्रोल पंप मैनेजर से 25 लाख लूटे, बंधन बैंक से 16 लाख की लूट, विस्फोटक बरामद व अन्य
1. पटना के पांच प्रतिष्ठानों में कमियों को बंधक बना एक घंटे तक लूटपाट
पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान पुलिस स्टेशन एरिया के पीरमुहानी स्थित टिम्बर कंपाउंड में रविवार रात क्रिमिनलों ने गार्ड और तीन कर्मियों को बंधक बना जमकर लूटपाट की। गोदाम, ऑफिस और दुकान मिलाकर पांच प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। बदमाशों ने कैश के अलावा लूटे गये सामान को वहीं पड़े कार्टन में पैक किया, फिर कंपाउंड पर लगे ठेले पर लादकर ले गयेकुछ दूर जाने के बाद ठेले पर रखे सामान को आटो में लोड करभाग निकले। क्रिमिनलों एक घंटे तक उन्होंने कंपाउंड के अंदर उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची गांधी मैदान पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बंधक बने लोगों को मुक्त कराया। सिटी एसपी अम्बरीश राहुल भी मौके पर पहुंच छानबीन की। उन्होंने बताया कि कैश और सामान मिलाकर लगभग सात लाख रुपये की संपत्ति लूटी गई है। आरोपितों की पहचान की जा रही है। बदमाश मास्क और ग्लव्स पहने हुए थे। कंपाउंड लगभग छह से सात एकड़ में है, जिसके अंदर दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठान हैं। सीसीटीवी फुटेज से तीन क्रिमिनल कट्टे और चापर से लैश होकर रात 2:30 बजे सालिमपुर अहरा एक नंबर गली की तरफ वाली दीवार को फांद कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर तीन बजकर 40 मिनट पर मेन गेट से सामान ठेले पर लाद लेकर निकल गये।
2. मुजफ्फरपुर: दीघरा में पेट्रोल पंप मैनेजर से बाइक सवार क्रिमिनलों ने 25 लाख लूटे
मुजफ्फरपुर। सदर पुलिस स्टेशन एरिया के दीघरा में बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने आर्म्स के बल पर रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर से 25 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर क्रिमिनल मनियारी की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मनियारी काजीइंडा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर मैनेजर का काम करने वाले मैनेजर नीरज कुमार स्टाफ वीरेंद्र कुमार के साथ स्कूटी से 25 लाख रुपये लेकर खबड़ा पीएनबी बैंक के लिए निकले थे। समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर दीघरा पुल के समीप बाइक सवार क्रिमिनलों उनके स्कूटी में ठोकर मारकर उन्हें गिरा दिया। आर्म्स के बल पर गाली देते हुए उनसे रुपये वाला थैला लूट लिया।
3. लोहरदगा: एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
लोहरदगा। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान लोहरदगा पुलिस ने पुतरार जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। बरामद विस्फोटकों में 175 किलो अमोनियम नाइट्रेट और कई खाली कंटेनर शामिल हैं।बरामद विस्फोटक सुरक्षाबलों के लिए काफी घातक सिद्ध हो सकते थे। पुलिस ने रिमांड पर लिए गए दो हार्डकोर नक्सलियों की निशानदेही पर विस्फोटकों को बरामद किया है। बरामद विस्फोटक को सुरक्षाबलों की बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से जंगल में ही नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। लोहरदगा पुलिस के लिए यह काफी बड़ी सफलता है। लोहरदगा पुलिस ने हाल में ही भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के दो हार्डकोर नक्सलियों दशरथ और मारकुस को अरेस्टकिया था। दोनों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में पता चला कि पुतरार के जंगल में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर भारी मात्रा में विस्फोट तैयार करने को लेकर अमोनियम नाइट्रेट और खाली कंटेनर छुपा कर रखा है। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों की टीम ने श्वान दस्ता और बीडीएस की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया तो पुतरार के जंगल में जमीन के नीचे दबा कर रखे गए 175 किलो अमोनियम नाइट्रेट और कई खाली कंटेनर बरामद किया।
4. गोड्डा: महागामा में बंधन बैंक से 16 लाख रुपये की लूट, CCTV की DVR भी ले भागे क्रिमिनल
गोड्डा। जिले के महागामा पुलिस स्टेशन एरिया केके मोहनपुर में सोमवार को चार क्रिमिनलों ने आर्म्स के बल पर बंधन बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर लिये। सूचना मिलते पुलिस बौक पहुंची और छानबीन की। दो बाइक आये चार क्रिमिनल बैंक में घुसे। उस समय बैंक स्टाफ के अलावा कई कस्टमर भी मौजूद थे। क्रिमिनलों ने बैंककर्मियों से कहा कि हमें सिर्फ पैसे से मतलब है, पैसे दे दो, हम यहां से चले जायेगें। क्रिमिनलों का दल आर्म्स के बल पर बैंक से 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल क्रिमिनल लेकर चले गये।
5. CMPF के ज्वाइंट कमिश्नर यूपी कमल समेत चार अफसरों का ट्रांसफर
धनबाद। सीएमपीएफओ के प्रभारी कमिश्नर समीरण दत्ता ने आधा अफसरों का ट्रांसफर किया है। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे ज्वाइंट कमिश्नर यूपी कमल को हेडक्वार्टर में इडीपी सेंटर का डाटा काउंसिलिंग, सुनिधि और इस्टेट सेक्शन के साथ-साथ एनइडीपीसी और रीजन वन धनबाद के अतिरिक्त चार्ज से हटा कर आरटीआइ सेक्शन और ग्रीवांस सेल भेजा गया है। सुनिधि के नोडल अफसर व इडीपी के ओएसडी की जिम्मेवारी अभिजीत पाल को दी गयी है। सीएमपीएफ गोदावरीखानी के रीजनल अफसर एके अग्रवाल को हैदराबाद ईडीपी सेंटर का एडीशनल चार्ज दिया गया है। आसनसोल के रीजनल अफसर पी मल्लिक को आसनसोल-1 के अलावा आसनसोल-टू व तीन का एडीशनल चाार्ज, डिपुटेशन पर आये असिस्टेंट कमिश्नर ज्योति प्रकाश कृष्णा को रीजनल ऑफिस धनबाद एक का असिस्टेंट कमिश्नर के के साथ-साथ हेडक्वार्टर के इस्टेट सेक्शन तथा कोलकाता व मर्गरिटा का एडीशनल इंचार्ज बनाया गया है।
6. धनबाद: घनुडीह में 36 बोरा पीडीएस चावल लदा पिकअप वैन जब्त, चार अरेस्ट
धनबाद। घनुडीह ओपी पुलिस ने रविवार की रात घनुडीह पुलिया के समीप 36 बोरा पीडीएस चावल लदा पिकअप वैन जब्त किया है। मौके से पुलिस ने ड्राइवर सुनील चंद्रवंशी, गणेश राम, रामचंद्र चंद्रवंशी, सचिंदर चंद्रवंशी को अरेस्ट कर लिया। एमओ सुनील शंकर ने बताया कि पिकअप वैन में कुल 36 बोरा यानी लगभग दो टन पीडीएस चावल है।मामले में ड्राइवर सुनील चंद्रवंशी, सिंडिकेट के सदस्य गणेश राम, रामचंद चंद्रवंशी, सचिंदर चंद्रवंशी, पिकअप वैन मालिक संजीव पांडेय, सिंडिकेट के सोनू खटीक, बैजू पंसारी व इम्तियाज के खिलाफ लिखित कंपलेन की गयी है। पिकअप वैन झरिया के बर्फकल के पास सोनू खटीक के गोदाम में बैजु पंसारी का अवैध पीडीएस चावल लेकर बलियापुर के इम्तियाज के गोदाम में देने जा रहा था।
7. धनबााद: जोड़ापोखर में शिवरात्रि के चंदे के लिए मारपीट, टेंशन
धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के पाथरबंगला शिव मंदिर के समीप सोमवार की शाम चंदा मांगने को लेकर लोकल युवकों एवं आलम नगर के युवकों के बीच मारपीट हो गयी। मौके पर पहुंची जोड़ापोखर पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस दौरान पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की के बाद आसपास के पुलिस स्टेशन की पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद विवााद शांत हो सका। लोकल लोगों का कहना है कि देर शाम को कुछ युवक चंदा काट रहे थे। इसी दौरान रास्ते से जा रहे दो बाइक सवार मंदिर के निकट पहुंच चंदा काटने का विरोध करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। मौके पर जुटे लोकल लोगों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। इसके बाद बाइक सवार युवक ने फोन कर आलम नगर के अपने दोस्तों को बुला लिया। टेंशन की सूचना पर जोड़ापोखर थानेदार राजदेव सिंह पहुंचे और दोनों और के युवकों को खदेड़ दिया. सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, जोड़ापोखर थानेदार राजदेव सिंह, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर संजीव तिवारी, झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर पंकज झा, बोर्रागढ़, अलकडीहा, भौंरा, पाथरडीह के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे।