गोविंदपुर में इंजीनियर हुसैन अंसारी पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई, दो सब इंस्पेक्टर व थानेदार का बॉडीगार्ड सस्पेंड
एसएसपी संजीव कुमार ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में इंजीनियर हुसैन अंसारी पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई किया है। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर नंदू पाल, विक्रम कुमार सिंह व इंस्पेक्टर सह पुलिस स्टेशन इंचार्ज के बॉडीगार्ड संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। प्राइवेट पुलिस ड्राइवर पप्पू अंसारी का कार्य से हटा दिया गया है।
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में इंजीनियर हुसैन अंसारी पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई किया है। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर नंदू पाल, विक्रम कुमार सिंह व इंस्पेक्टर सह पुलिस स्टेशन इंचार्ज के बॉडीगार्ड संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है। प्राइवेट पुलिस ड्राइवर पप्पू अंसारी का कार्य से हटा दिया गया है।
झारखंड: रूपेश पांडेय मर्डर केस की सीबीआइ जांच कराये सरकार,सीएम हेमंत सोरेन से मिले माता-पिता
सिटी एसपी की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
एसएसपी ने गोविंदपुर में इंजीनियर हुसैन अंसारी की पिटाई मामले की मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी आर रामकुमार को जांच की जिम्मेवारी सौंपी।सिटी एसपी गोविंदपुर में पुलिस अफसर पेट्रोलिंग टीम में शामिल एएसआइ तथा अन्य लोगों से पूछताछ की थी। वह एसएनएमएमसीएच एडमिट हुसैन अंसारी से भी मामले की जानकारी हासिल की थी। उन्होंने घटनास्थल बरवापूर्व में भी लोगों से पूछताछ की थी। सिटी एसपी ने जांच रिपोर्ट एसएसपी को दी थी। जांचरिपोर्ट के आधार पर दो एसआइ व एक पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया।
यह है मामला
गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के परांसी गांव निवासी 14 जनवरी की रात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने परासी निवासी मफीजुद्दीन अंसारी के पुत्र हुसैन अंसारी (बीटेक पास) को पुलिस पेट्रोलिंग टीम बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। पुलिस की बेरहमी से पिटाई से हुसैन बुरी तरह जख्मी हो गया था। इलाज के लिए तत्काल उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उसकी एक आंख में गंभीर चोट आयी थी। हुसैन के पिता का दावा है कि पुलिस पिटाई में उनके पुत्र के एक आंख की रोशनी चली गई है। हुसैन अंसारी का इलाज अभी कोलकाता में चल रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने की थी मांग
हुसैन पिटाई मामले को लेकर एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक, शमशेर आलम, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोबिन अंसारी, गुल्लु अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी, शमशेर आलम, मोइन अंसारी, अब्दुल मन्नान, जमरूद्दीन अंसारी, अभियंता हुसैन अंसारी के पिता मोफीजुदीन अंसारी को साथ लेकर एसएसपी से मिले थे। एसएसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी को बताया गया कि हुसैन अपने घर की ढलाई के बाद रात लगभग साढ़े 12 बजे चाय पीने जीटी रोड पर स्थित एक दुकान जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोलिंग पार्टी ने उनकी गाड़ी रुकवाई। बातचीत के दौरान दो टूक जवाब से भड़की पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। उसे रातभर पुलिस स्टेशन में बैठा कर उसे प्रताड़ित किया गया। पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी कर उसे दूसरे दिन सुबह छोड़ा गया। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता व जामताड़ा एमएलए इरफान अंसारी ने धनबाद एसएसपी से दोषी पुलिस अफसर एवं पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।