Morning news diary-13 September: ढुल्लू का जलेश्वर पर हमला, चिटफंड कंपनी का अफसर अरेस्ट, रणविजय, लोदना, चासनाला,अन्य

1. बाघमारा में जलेश्वर चलवा रहे हैं बम गोली: ढुल्लू महतो

बाघमारा में जलेश्वर चलवा रहे हैं बम गोली: ढुल्लू महतो

धनबाद। बीजेपीएमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में गोली और बम चलवा रहे हैं। वे माफिया राज कायम करना चाहते हैं। राज्य सरकार का वे एजेंट के रूप में का काम कर रहे हैं। लोकतांत्रिक मर्यादा के अनुकूल राज्य सरकार के खिलाफ 15 सितंबर से बाघमारा के हर गांव में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने रविवार को भाजपा मंडल कार्यालय राधानगर महुदा में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि झामुमो कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बाघमारा क्षेत्र में लगभग 37 बार गोली व बम चला है, लेकिन सरकार और प्रशासन उन घटनाओं पर मौन है। जलेश्वर महतो ने भी आज तक प्रतिक्रिया नहीं दी। वे भी मौन साधे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जलेश्वर महतो की शह पर उनके गुर्गे घटना को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन राज्य सरकार के आदेश पर मौन सहमति दे रही है। ढुलू महतो ने कहा कि अब बाघमारा की जनता इसके विरोध में एकजुट होकर खड़ी है। इस दौरान विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार, स्थानीय पूर्व विधायक व प्रशासन मेरी हत्या भी करवा सकती है। संभावित घटना की जवाबदेही हेमंत सरकार और प्रशासन की होगी। इसकी मामले से अपने पार्टी के प्रदेश से लेकर केंद्र तक के पार्टी नेताओं को अवगत करा दिए है। ढुलू ने कहा कि पूर्व विधायक जलेश्वर महतो का राजनैतिक अहंकार पिछले तीन बार चुनाव हारने के बाद भी नही टूटा है। अब जनता अगले चुनाव में भी पुन: एक बार जवाब देगी। पूरे बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के 500 से अधिक गांव एवं शहरों के लोग 15 सितंबर से अपने0अपने गली मोहल्ले में चरणबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन कर हेमंत सरकार को जवाब देंगे।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, बच्चू राय, पप्पू सिंह, राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह, जीतन रवानी, मटुक मिश्रा, मुकुंद महतो, हिमांशु शेखर रवानी, अविनाश पाठक, अनेश महतो, विजय कुमार सिंह, समीर पांडेय, फेकन पांडेय, उगा कुमारी, अजय दास, अमित कालिदी, फुलचंद रवानी, घनश्याम महतो आदि उपस्थित थे।

2. नीरज तिवारी के हत्यारों को जलेश्वर महतो का है संरक्षण: बीजेपी का आरोप

नीरज तिवारी के हत्यारों को जलेश्वर महतो का है संरक्षण: बीजेपी का आरोप

धनबाद। बीजेपी नेताओं ने झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  जलेश्वर महतो पर गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा है कि वे नीरज तिवारी के हत्यारों को संरक्षण दे रहे हैं। बीजेपी का आरोप है कि हत्यारों का उठना-बैठना जलेश्वर महतो के घर पर होता है।वे पुलिस से मिलकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं।
बाघमारा प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष बच्चू राय ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को व्हाट्सएप पर मैसज भेजकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।  कार्यकर्ताओं से रंगदारी मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि नीरज तिवारी की हत्या में शामिल लोगों का जलेश्वर महतो के घर आना जाना लगा रहता है। पुलिस जलेश्वर महतो के घर की तलाशी लें, तो हथियारों का जखीरा मिलेगा।राय ने कहा कि जलेश्वर महतो विधायक बनने का सपना देख रहे हैं इसलिए बाघमारा और आसपाल के इलाके में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि जलेश्वर महतो के संरक्षण में अपराधी फल-फूल रहे हैं और उलटे आरोप विधायक पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में जितने अपराधी गिरफ्तार हुआ है, उसका संबंध जलेश्वर महतो से है। उन्होंने कहा कि नीरज तिवारी की हत्या की जांच एसआईटी से कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो।

3. रंगदारी बंद होने से बिगड़ गया बाघमारा एमएलए का मानसिक संतुलन:कांग्रेस

रंगदारी बंद होने से बिगड़ गया बाघमारा एमएलए का मानसिक संतुलन:कांग्रेस

धनबाद। बाघमारा प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने रविवार को डुमरा सामुदायिक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता लगन यादव ने कहा कि रंगदारी बंद होने के बाद एमएलए ढुल्लू महतो का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वे तिलमिलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहें हैं।कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लगनदेव यादव ने कहा कि जिस तरह से एमएलए ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया है वह निंदनीय है। बीेजेपी गवर्नमेंट में शासन-प्रशासन का खुल कर गलत प्रयोग किया। लोग इनके भय से खामोश रहते थे। आम जनता को बेवजह परेशान किया जाता था। हेमंत सरकार इसे लोगों पर लगाम लगाने का काम कर रही है तो ऐसे लोगों के पेट में दर्द महसूस हो रहा है। श्री यादव ने कहा कि जल्द कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत करायेगा। ढुल्लू  महतो व जलेश्वर महतो 15 साल में कितने आपराधिक मामले दर्ज हुए इसकी एसआइटी से जांच की मांग की जायेगी। बलराम महतो ने कहा कि जितने लोगों के घरों में बम विस्फोट किये गये और कौन कर रहा है इसकी जांच होनी चाहिए। घटनाएं जिला प्रशासन को बदनाम करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत करायी जा रही है।

मौके पर सुरेंद्र यादव, दुर्गा रवानी, बासुकीनाथ लाला, डेगलाल महतो, राहुल महतो, संतोष रजवार, राम बचन पासवान, प्रदीप पांडेय, धनेश्वर ठाकुर, विकास सिंह आदि उपस्थित थे। 

4. धनबाद: विस्थापितों के मुद्दों पर ग्रामीणों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

धनबाद: विस्थापितों के मुद्दों पर ग्रामीणों ने की रणविजय सिंह से मुलाकात

धनबाद। विस्थापितों के मुद्दों पर ग्रामीणों ने सिजुआ प्रधान कार्यालय में कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह से मुलाकात की।श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को अफसरों से बात करके समाधान किया जायेगा।

5. रणविजय के पहल पर नया मोड़ के ग्रामीण एवं दुकानदारों मिली बिजली

 रणविजय के पहल पर नया मोड़ के ग्रामीण एवं दुकानदारों मिली बिजली

धनबाद। सिजुआ नया मोड़ के ग्रामीण एवं दुकानदारों ने बिजली की समस्याओं को लेकर सिजुआ कांग्रेस प्रधान कार्यालय में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से मुलाकात की। समस्या का समाधान करने का आग्रह किये।श्री सिंह ने तुरंत ही पहल करते हुए मैनेजर से दूरभाष पर बात कर बिजली को चालू करवाया। ग्रामीणों ने श्री सिंह का धन्यवाद किया।

6. बीसीसीएल लोदना एरिया के रिजनल स्टोर से डेढ़ लाख के पार्ट्स गायब

 बीसीसीएल लोदना एरिया के रिजनल स्टोर से डेढ़ लाख के पार्ट्स गायब

धनबाद। बीसीसीलएल लोदना के रीजनल स्टोर रिसिप्ट सेक्शन से लगभग डेढ़ लाख के पार्ट्स व पुर्जे गायब हैं। पुर्जे के गायब होने से अफसरों व स्टाफ में हड़कंप मच गया। अफसरों ने मामले की जानकारी जीएम को दी है। इस संबंध में लोदना ओपी में चोरी की कंपलेन की है।

एरिया की कोलियरियों व प्रोजेक्ट प्रयोग होनेवाले पार्ट्स को मैनेजमेंट लोदना रिजिनल स्टोर के रिसिप्ट सेक्शन में मौजूद इंचार्ज से रिसीव करवा कर रखता है। इसके बाद पार्ट्स पुर्जे की जरूरत के अनुसार सप्लाई जाती है। कुछ पार्ट्स की जरूरत पड़ने पर उसे जब इंचार्ज मांगा गया तो वह गायब मिला। छानबीन में और कई पार्ट्स पुर्जे गायब मिले। सुदेश्वर व शांतनु रिसिप्ट सेक्शन के इंचार्ज हैं। छानबीन में टर्मिनल टाप, बाटम टर्मिनल, डोवेल पिन समेत  चार दर्जन से अधिक पुर्जे गायब थे। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जाती है।

7. 10 करोड़ के ठगी मामले में एंजेल ब्रोकिंग नामक चिटफंड कंपनी महिला अफसर अरेस्ट

10 करोड़ के ठगी मामले में एंजेल ब्रोकिंग नामक चिटफंड कंपनी महिला अफसर अरेस्ट

धनबाद। मैथन पुलिस ने 10 करोड़ के ठगी मामले में चिटफंड कंपनी एंजेल ब्रोकिंग की महिला अफसर सुकन्या घोषाल को कोलकाता से शनिवार को अरेस्ट कर लिया। धनबाद कोर्ट में पेशी के बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया गया। बंगाल पुलिस के सहयोग से सुकन्या घोषाल को कोलकाता के बासदोनी थाना क्षेत्र के बहमनपुर गांव स्थित आवास से पकड़ा गया।

मैथन पुलिस मामले में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। एंजेल ब्रोकिंग कंपनी ने मैथन मेन गेट में ऑफिस खोला था। कंपनी के अफसर व स्टाफ  ने मैथन, चिरकुंडा, मुगमा एवं आसपास तथा पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर, कुल्टी आदि क्षेत्र के 200 लोगों को कम समय में रुपया डबल करने, अतिरिक्त ब्याज देने का झांसा देकर 10-15 करोड़ रुपये का निवेश करवाया था। लोगों में में विश्वास जमाने के लिए कुछ दिनों तक ब्याज एवं जमा-पूंजी का अतिरिक्त लाभ भी निवेशकों को दिया गया। कंपनी मार्च-अप्रैल 2020 में निवेशकों का पैसा लेकर फरार हो गयी। इस संबंध में मैथन प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सतीश सिन्हा ने मैथन ओपी में नौ अगस्त 2020 को कंपनी के अफसरों व स्टाफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी। 

8. काली मेला पुल के पास दामोदर में डूबकर डीएवी के छात्र की मौत

काली मेला पुल के पास दामोदर में डूबकर डीएवी के छात्र की मौत

धनबाद। डीएवी 11वीं का स्टूडेंट् व डिगवाडीह निवासी निर्भय झा का भतीजा हर्ष रविवार की सुबह काली मेला के समीप दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूब गया। उसकी मौत हो गयी। हर्ष अपने तीन दोस्तों पृथ्वीराज सिंह, सौरभ खां व आयुष सिंह के साथ नहाने गया था। हर्ष कुमार अपने दोस्त पृथ्वीराज सिंह, सौरभ खां व आयुष सिंह के साथ जेलगोड़ा स्टेडियम जाने के लिए घर से निकला था।ह स्टेडियम न जाकर सुबह सात बजे अपने दोस्तों के साथ दामोदर नदी कालीमेला पुल के नीचे नहाने चला गया। नहाने के दौरान उसका पांव किसी चीज में फंस गया, जिससे वह पानी में डूब गया। डूबते देख उसके दोस्तों ने डूबते देखा तो शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने हर्ष को नदी से निकाल जामाडोबा हॉस्पीटल ले गये वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

9.  कांड्रा में रोड एक्सीडेंट में बीआइटी स्टूडेंट की मौत

 कांड्रा में रोड एक्सीडेंट में बीआइटी स्टूडेंट की मौत

धनबाद। झरिया-सिंदरी मेन रोड पर कांड्रा में शनिवार की रात रोड एक्सीडेंट में बीआईटी स्टूडेंट साजन साव (23) की मौत हो गयी। केमिकल ब्रांच में सेशन 2017-2021 बैच का साजन साव  सिंदरी से जोड़ापोखर अयोध्या नगरी स्थित अपने नाना घर बाइक से जा रहा था।  झरिया की ओर से आ रहे एक ऑटो ने टक्कर मार दी। उसे इलाज के लिए चासनाला सीएचसी ले जाया गया, लेकिन सिर पर काफी चोट के कारण एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां से परिजन दुर्गापुर ले गये लेकिन बचाया नहीं जा सका। 

10. सेल चासनाला सेंट्रल स्टोर से लोहा काटते चोर अरेस्ट, गया जेल

सेल चासनाला सेंट्रल स्टोर से लोहा काटते चोर अरेस्ट, गया जेल

धनबाद। पाथरडीह पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सेल चासनाला के सेंट्रल स्टोर से लोहा काटते हुए लोहा चोर अमित साव (सिंदर) को अरेस्ट कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।सिदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार, एसआइ अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात सेल के चासनाला स्थित सेंट्रल स्टोर में रेड किया की। लोहा काटते हुए अमित साव को रंगे हाथ दबोच लिया। इस दौरान उसके पांच-छह साथी भाग निकले। पुलिस मौके से लोहा चोर के साथ एक आक्सीजन सिलेंडर, एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, कटर, चेन पुल्ली भी जब्त की है। डीएसपी ने कहा कि लोहा चोर सिदरी डोमगढ़ के बीसीसीएल कालोनी में रहता है। पूछताछ में उसने अपने गैंग के अन्य मेंबर्स के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।