Morning news diary-18 April: यूक्रेनी मेडिकल स्टूडेंट्स, नेपाली बेटी से शादी, डायल 112, जिंदा जले, जेल, एटीएम में आग,अन्य
1. यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित करे सरकार
नई दिल्ली।। यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस स्टूडेंड्स के माता पिता रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर जमा हुए। उन्होंने अपने बच्चों को मेडिकल कालेजों में समायोजित कराने के लिए सरकार के हस्तक्षेप की मांग की। हिमाचल प्रदेश के डा. राजेश कुमार चंदेल ने कहा कि हम विरोध नहीं कर रहे हैं। हम सरकार से अपने बच्चों को देश के मेडिकल कालेजों में समायोजित करने का अनुरोध कर रहे हैं। डा. राजेश कुमार खार्किव यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के पांचवें वर्ष के स्टूडेंट विवेक चंदेल के पिता हैं। सभी माता पिता सरकार से गुजारिश करने के लिए दिल्ली आये हैं कि उनके बच्चों को भारतीय मेडिकल कालेजों में समायोजित किया जाए। डा. राजेश कुमार चंदेल ने कहा कि उन्होंने अपने सीएम, सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर और अन्य नेताओं से मुलाकात की है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके आवास पर मुलाकात की है। नड्डा ने हमें भरोसा दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। हम यहां बताने के लिए आए हैं कि यूक्रेन संकट के चलते कितने छात्र प्रभावित हुए हैं। हम केवल गुजारिश कर रहे हैं।डा. राजेश कुमार ने कहा कि अपने बच्चों के भविष्य को लेकर हम सभी माता पिता सामूहिक रूप से आवाज उठाना चाहते हैं। यूक्रेन से लौटे एक मेडिकल के छात्रों के पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरबी गुप्ता ने कहा कि मेरा बच्चा द्वितीय वर्ष का छात्र है जो इवानो में पढ़ रहा है। हम सरकार से बस यही अनुरोध कर रहे हैं कि जिस तरह से उन्होंने बच्चों को बचाया है। उसी तरह वह हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करे।
2. बिहार: नेपाल की बेटी संग सिकटी MLA के बेटे ने लिया आठवां फेरा
पटना। सिकटी एमएलए सह पूर्व राज्यमंत्री बिहार विजय कुमार मंडल के बेटे जोशी कुमार मंडल की शादी पड़ोसी देश नेपाल मोरंग जिला कटहरी निवासी शोभाकांत कामत की पुत्री आयुष्मती संध्या कामत से विधि-विधान के साथ संपन्न हुई। दोनों इंटरनेशनल जोड़े 17 अप्रैल यानी की रविवार को बाबा सुंदरनाथ धाम के दरबार में परिणय सूत्र में बंध गये।में शादी में अनोखी रस्म अदा की गई। यहां वर-वधु द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को आत्मसात करने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की। बाबा भोलेनाथ को साक्षी मानकर नव दंपति ने सात फेरे की जगह आठ फेरे लिए गये। शादी समारोह भव्य रूप से भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम सुंदरी मठ में संपन्न हुआ। एमएलए विजय कुमार मंडल के बड़े पुत्र मोहन कुमार मंडल ने बताया कि उनके छोटे भाई जोशी कुमार मंडल और संध्या कामत का विवाह कार्यक्रम नारियल पर एक रुपया रखकर संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि शादी में सात ही आठ फेरे लिए गए और आठवां फेरा पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम रहा।
शादी-समारोह में नव विवाहिता जोड़े क़ो आशीर्वाद देने के लिए डिप्टी सीएम बिहार तारकिशोर प्रसाद, जिले के प्रभारी मंत्री आलाेक रंजन,एमपी प्रदीप कुमार सिंह, एमएलसी दिलीप जायसवाल, फारबिसगंज बीजेपी एमएलए मंचन केशरी, नरपतगंज एमएलए जय प्रकाश यादव,, जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, भाजपा सिकटी उपाध्यक्ष सुदीप कुमार राय के अलावे डीडीसी मनोज कुमार, एसडीएम शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बीडीओ रेखा कुमारी, सीओ श्याम सुंदर सहित कई अफसर शामिल हुए।
3. अब बिहार में इमरजेंसी सेवाओं के लिए डायल करें 112 नंबर : डीजी
पटना। डीजी वायरलेस एके. आंबेडकर ने बताया कि अब पूरे राज्य में ईआरएस (इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट) लागू हो गया है। इसके लिए नवादा सहित अन्य सभी जिलों में सिस्टम लगाने का काम अंतिम दौर में है। सिस्टम चालू होते ही पुलिस, एंबुलेंस, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, रेलवे, सड़क दुर्घटना, शिक्षा, विद्युत सहित अन्य सभी आपातकालीन सेवा के लिए 112 नंबर डॉयल करने पर तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शनिवार की शाम बगहा पहुंचे डीजी वायरलेस एके. आंबेडकर ने बताया कि बगहा के पूर्व महिला थाना में इसका सिस्टम लगाने का काम अंतिम दौर में है। संबंधित कर्मी सिस्टम को अपडेट करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस टॉल फ्री नंबर पर आए सभी काल रिकार्ड में रहेंगे। सूचक को इसका लाभ मिला कि नहीं इसकी भी जानकारी मुख्यालय को देनी है। सेंटर पर कितने कॉल आया और उसका क्या एक्शन लिया गया इसका पूरा डिटेल संबंधित अफसर को रखना होगा। सभी रिकॉर्ड हेडक्वार्टर में भी रहेगा। इस केंद्र पर चार वाहन उपलब्ध रहेंगे। जो नगर सहित क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे। सूचना पर अपने गंतव्य स्थानों से दस ये पंद्रह मिनट में पहुंच आवश्यक कदम उठायेंगे।
4. पटना बेउर जेल में बंद 10 कैदी भेजे गये भागलपुर, अनंत सिंह के वार्ड में रेड केबाद कार्रवाई
पटना। राजधानी पटना की बेउर जेल में बंद कुख्यात माणिक उर्फ बाबू सहित 10 कैदियों को भागलपुर जेल भेजा गया है। प्रशासनिक कारणों से इन कैदियों को पटना से भागलपुर भेजा गया। हालांकि, अनंत सिंह अभी भी बेउर जेल में बंद है। सेल से मोबाइल इत्यादि मिलने पर अनंत सिंह को भी अन्य जेल में भेजे जाने की चर्चा थी।
पिछले दिनों डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में मारे गये रेड का असर लगातार दिख रहा है। रेड के दौरान आरजेडी के बाहुबली एमएलए के पास तीन की बजाय नौ सेवादार मिले थे। एमएलए पास मोबाइल नंबरों की एक लिस्ट और एक मोबाइल भी मिला था। इस मामले में एफआइआर दर्ज कर जेल में तैनात कई स्टाफ व अफसरों पर कार्रवाई हुई थी। इसके बाद ही जेल में बंद कुछ बंदियों को भागलपुर भेजे जाने की चर्चा शुरू हो गई थी। इस सिलसिले में प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी की वजह से फिलहाल एमएलए के नाम का निर्णय अभी नहीं हुआ है। जेलर ने बताया कि मानिक उर्फ बाबू, विकास कुमार, गुलाब उर्फ अमितेश कुमार, चंदन कुमार उर्फ रविरंजन और फैजल नियाजी को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर भेजा गया है। पप्पू कुमार, मोहम्मद टिंकू, मोहम्मद साहिल, पप्पू कुमार और अमिताभ कुमार उर्फ मिथलेश को बेउर जेल से शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा भागलपुर में स्थानांतरित किया गया है।
5. पटना: मनेर में ईंट भट्ठा मालिक रमेश राय भट्ठी में जिंदा जले
पटना। मनेर के ब्रह्मचारी गांव स्थित गंगा घाट के पास रविवार की देर शाम एक ईंट भट्ठे पर कोयला झोंकाई का कार्य देखने के दौरान अचानक ईंट भट्ठे का चेंबर टूट गया। इससे ईंट भट्ठा संचालक रमेश राय (45) दहकती भट्ठी में गिर कर जिंदा जल गये। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों व कर्मियों में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मनेर थाने की पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक दहकती भट्ठी में ईंट भट्ठा संचालक का शरीर जलकर राख हो चुका था। शरीर के कुछ हिस्से बचे थे, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।
बताया गया है कि शेरपुर ब्रह्मचारी, जमौगी टोला निवासी रमेश राय का ब्रह्मचारी के समीप गंगा नदी के किनारे आरपीएस नाम से ईंट भट्ठा है। मेश राय अपने भट्ठे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ईंट की पकाई के लिए जल रही भट्ठी के ऊपर घूम-घूम कर फायरमैन द्वारा भट्ठी में कोयले की झोंकाई को वह देख रहे थे। इसी दौरान भट्ठे के ऊपर बना एक चेंबर जिस पर वे खड़े थे, अचानक टूट गया और उसी के साथ वह जलती भट्ठी के अंदर चले गये। भट्ठे के चैंबर के अंदर आग काफी तेज थी, जिसमें कुछ ही पल में उनका आधे से अधिक शरीर जलकर राख हो गया। वहीं पास में कार्य कर रहे मजदूरों ने लोहे रॉड की सहायता से संचालक को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनके शरीर का कुछ ही अवशेष निकल पाया। बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा मालिक का बेटा भी थोड़ी ही दूर पर मौजूद था, लेकिन वह अपने पिता को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सका।
6. हाजीपुर में शॉर्ट-सर्किट से पीएनबी ATM में लगी आग, 23 लाख रुपये जलकर राख
पटना। हाजीपुर के गोरौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच कैंपस में लगी एटीएम में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी। इससे एटीएम और उसमें रखे 23 लाख रुपये जल गये। अगलगी का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। बताया जाता है कि रात लगभग 12 बजे अचानक एटीएम बूथ से आग की लपटें उठने लगीं। देखते-ही-देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। देखते-ही-देखते एटीएम के उपरी तल्ले पर बैंक शाखा तक आग की लपटें पहुंच गयीं। गोरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अग्निशामक दस्ता के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गये और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
7. रांची: पार्षद हसबैंड की मर्डर मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में वार्ड नंबर 17 की पार्षद शबाना खातून के पति सह जमीन कारोबारी फिरोज उर्फ रिंकू की मर्डर मामले में पुलिस ने पांच लोगों को कस्टडी में लिया है। इनमें हिंदपीढ़ी निवासी जमीन कारोबारी मुर्शीद, हैदर, डोरंडा निवासी विक्की, बबलू, मुर्शीद का ड्राइवर सीटन शामिल हैं। सोर्सेज का कहना है कि रांची में कार्यरत एक आईपीएस अफसर का मुर्शीद के सिर पर हाथ था। पुलिस को रिंकू हत्याकांड मामले में डोरंडा इलाके में रहने वाले सन्नी नाम के युवक की भी तलाश है। पुलिस गिरफ्त में आया मुर्शीद मूल रूप से पश्चिम बंगाल के आसनसोल का रहने वाला है। रिंकू हत्याकांड का सूत्रधार मुर्शीद ही माना जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि रिंकू ने मुर्शीद के कहने पर बड़ा तालाब के समीप स्थित एक विवादित जमीन पर 45 लाख रुपये इन्वेस्ट किये थे। उस जमीन को मुर्शीद ने किसी बिल्डर को बेचकर पैसे उठा लिए, लेकिन रिंकू को नहीं दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद रिंकू ने मुर्शीद से पैसे की मांग की. लेकिन वह टालमटोल कर रहा था। रिंकू ने चार दिन पहले ही मुर्शीद का कालर पकड़कर पैसे नहीं देने पर FIR दर्ज कराने की धमकी दी थी। पैसे के विवाद को लेकर ही रिंकू खान शनिवार की शाम मुर्शीद के घर जाकर बैठ गया था। कहा था कि आज पैसे लेकर ही जाऊंगा। पैसे मिलने तक यहीं बैठूंगा। उस समय रिंकू के साथ नौशाद भी मौजूद था। इस बीच मुर्शीद ने खुद इफ्तारी कराई और कहा आप घर जाएं, पैसा आज रात तक मिल जायेगा। आरोप है कि जैसे रिंकू वहां से निकलकर घर जा रहे थे, उसकी गोली मारकर मर्डर कर दी गई।
8. लोहरदगा: भाकपा माओवादी नकुल यादव दस्ता का था सदस्य का हार्डकोर नक्सली अरेस्ट
लोहरदगा। लोहरदगा जिले की पेशरार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली देवदीप खेरवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ बीएन सिंह ने हार्डकोर नक्सली देवदीप खेरवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत कर बताया कि वह पुलिस की सरेंडर नीति से प्रभावित होकर सरेंडर करने वाले माओवादी जोनल कमांडर नकुल यादव का दस्ता सदस्य था। किस्को पुलिस स्टेशन एरिया के पुतरार (वर्तमान में पेशरार ) गांव में वर्ष 2014 के जुलाई महीना में बंधन उरांव को गोली मारकर मर्डर के मामले में देवदीप खेरवार फरार चल रहा था।इस मामले में नकुल यादव भी नामजद आरोपी था। इस मामले में सात वर्ष से फरार चल रहे नक्सली देवदीप खेरवार के घर का न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की गई। इसकी बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय से देवदीप खेरवार के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया। इसपर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए एसपी ने टीम गठित कर हार्डकोर नक्सली देवदीप खेरवार को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। कार्रवाई करते हुए लोहरदगा जिले की पेशरार थाना पुलिस ने पुतरार गांव निवासी स्वर्गीय सकलू खेरवार के हार्डकोर नक्सली पुत्र देवदीप खेरवार को उसके घर से शनिवार को गिरफ्तार कर रविवार को मंडल कारा लोहरदगा भेज दिया।
9. कोडरमा: प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन में चोरीकांड का खुलासा, चार अरेस्ट
कोडरमा।आरपीएफ ने शनिवार को कोलकाता से बीकानेर तक चलने वाली साप्ताहिक प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12496 के S2 एवं S3 बोगी से दो पैसेंजर नीरज कुमार एवं अरुण कुमार की ट्रॉली बैग चोरी का खुलासा कर लिया है। इस बैग में काफी महंगे सामान रखे थे। चोरी की सूचना मिलते ही आरपीएफ कोडरमा व हजारीबाग रोड की टीम ने छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने झुमरीतिलैया शहर के छाबड़ा लॉज में लोकल पुलिस की मदद से रेड कर चोरी की गई ट्रॉली बैग के साथ चार चोर को दबोच लिया। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि चारों चोर वैध टिकट के साथ वर्धमान से कोडरमा तक की यात्रा कर रहे थे। आम यात्री बनकर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों के कब्जे से सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, बाला, लैपटॉप और अन्य समान बरामद किये गये हैं। चोरों में बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर थाने के न्यू सिंघौली गांव के प्रमोद कुमार श्रीवास्तव पिता बच्चूलाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार पिता रामजन्म प्रजापति, पटना जिला के बायपास थाना क्षेत्र के करमलीचक बाहरी धवलपुरा निवासी मंटू प्रसाद पिता रेहू प्रसाद तथा भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया निवासी निशांत पिता मो. नसीर दरोगा शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आरोपितों ने स्वीकार किया कि वह सासाराम, रांची, बोकारो, भोपाल और अन्य शहरों में प्लान बनकार चोरी करने का काम करते आ रहे हैं। पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बहरहाल, पुलिस के अनुसार, बरामद किए सभी सामान का अनुमानित कीमत 5,50,000/- रुपये आंका गया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर कानूनी कार्रवाई हेतु एसएचओ जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है।
10. धनबाद:प्ली बार्गेनिंग वैकल्पिक विवाद समाधान के तरीकों में से एक
धनबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान मे रविवार को धनबाद जेल मे जेल अदालत व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अवर न्यायाधिश राजीव त्रिपाठी ने बताया की जेल अदालत मे निपटारे के लिए नौ केस चिन्हित किये गये थे। इसमे एक मुकदमे का निष्पादन कर एक बंदी दिनेश गुप्ता को मुक्त करने का आदेश दिया गया।
न्यायिक पदाधिकारीयों द्वारा बंदियों को विभिन्न कानूनो, योजनाओं की जानकारी विधिक जागरूकता शिविर के माध्यंम से दी गई ! इस मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूनम कुमारी ने प्ली बार्गेनिंग के प्रावधानों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि प्ली बार्गेनिंग वैकल्पिक विवाद समाधान के तरीकों में से एक है। यह आरोपी और शिकायत करने वाले के बीच समझौते पर निर्भर करता है। इसके लिए आरोपी द्वारा एक आवेदन कोर्ट में दिया जाता है, वहां आपसी समझौते के आधार पर आरोपी अपनी गलती स्वीकार करता है। यदि शिकायतकर्ता राजी हो जाता है तो प्ली बार्गेनिंग लागू हो जाती है। आरोपी की सजा को निर्धारित अवधि से आधी या उससे भी कम किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि प्ली बार्गेनिंग के संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 265 क से 265 ठ तक के प्रावधान लागू होते हैं। इसके तहत मृत्यु या आजीवन कारावास या सात साल से अधिक के कारावास से दंडनीय अपराध पर प्ली बार्गेनिंग लागू नहीं होती है। किसी महिला या 14 वर्ष से कम आयु के शिशु के खिलाफ अपराध और देश की सामाजिक व आर्थिक स्थित को प्रभावित करने वाले अपराध में भी यह लागू नहीं होती है।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अंकित कुमार सिंह ने जमानत के विभिन्न प्रावधानों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वैसे लोग जो सामान्य प्रकृति के अपराध मे जेल मे बंद है और उस अपराध मे मिलने वाली सजा का आधा समय जेल मे काट लिया है तो वैसे बंदियों को उनसे बांड लेकर छोड़ने का प्रावधान है !रिमांड अधिवक्ता दीपक साह ने जेल में बंद बंदियों के अधिकार के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि वैसे लोग जो मुकदमा लड़ने के लिए वकील रखने मे सक्षम नही है उन्हे प्राधिकार निशुल्क वकील मुहैया कराता है !कनून के विद्यार्थी याशी शरण ने संवैधानिक अधिकार के संबंध में कैदियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कारागार में बंदियों एवं उनके परिवारों का अधिकारों का संरक्षण हो सके इसलिए झालसा द्वारा कर्तव्य परियोजना चलाई जा रही है ।जिसके तहत बंदियों के परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके पात्रता के अनुसार दिलाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।