Morning news diary-21 April: गांजा जब्त, शराब और आर्म्स बरामद, बस में लगी आग, राखी सावंत के खिलाफ FIR,अन्य
1. छत्तीसगढ़ में दो करोड़ का गांजा जब्त, दो तस्कर अरेस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एशियन पेंट के डिब्बो के बीच छिपाकर आंध्र प्रदेश से राजस्थान गांजा ले जा रहे दो तस्करों धमतरी की पुलिस ने दबोचा है। तस्करों से 10 क्विंटल 50 किलो गांजा बरामद किया गया है। इसकी कीमत दो करोड़ 11 लाख रुपये बताई गई है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि बोराई पुलिस स्टेशन के पास टीआई युगलकिशोर नाग की टीम द्वारा बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की रही थी। इसी दौरान राजस्थान पासिंग ट्रक ( RJ 06 GC 3522) को जांच के लिए रोका गया। ट्रक में गोपाल गुर्जर (22 वर्ष) निवासी गडवाई ग्राम पंचायत बाजुन्दा, थाना-बदनोर जिला-भीलवाडा राजस्थान और प्रभु लाल गुर्जर (22 वर्ष) निवासी हदवा कबाडियां थाना-क्रेडा तहसील-किडीमाल जिला-भीलवाडा राजस्थान से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। ट्रक की तलाशी लेने पर पीछे डाला में एशियन पेंट के डिब्बों के बीच सफेद रंग के 46 प्लास्टिक बोरियों छोटे-बड़े आकार के पैकेट में भारी मात्रा में गांजा को बड़ी सफाई से पैकिंग कर छिपाया गया था।पुलिस ने ट्रक से 10 क्विंटल 55 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 11 लाख रुपये आकी गई है। ट्रक, मोबाइल व नकदी सहित कुल दो करोड़ 31 लाख 12 हजार 2 सौ रुपये मशरूका की जब्ती बनाई गई है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि विशाखापटनम (आंध्र प्रदेश) से एशियन पेंट लोड कर भीलवाडा राजस्थान को निकले थे। रास्ते में सालुर घाटी के पास रोड से दो किलोमीटर अंदर जंगल में गांजा लोड कर उसे लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते राजस्थान जा रहे थे।
2. बिहार: गया में भारी मात्रा में शराब और आर्म्स बरामद, तीन अरेस्ट
गया। बिहार में गया जिले के मगध मेडिकल पुलिस स्टेशन एरिया से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) भरत सोनी ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि खिरियावां गांव के समीप शराब बेचने का कारोबार किया जा रहा है। इसी आधार पर खिरियावां गांव स्थित एक दुकान के समीप रेड की गयी। मौके से शराब पीने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वहीं एक दुकान से शराब की कई बोतलें भी बरामद की गई। इस मामले में दुकान के मालिक राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दुकान के बगल से दो देसी पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद किया है।
3. रांची: स्कूल बस में लगी भीषण आग,कई दूसरे वाहन भी चपेट में आये
रांची। राजधानी रांची के लालपुर इलाके में बुधवार को एक स्कूल बस में अचानक आग लग गयी। इसकी चपेट में आने से कई अन्य वाहन भी जल गये। संयोग रहा कि बस में बच्चे सवार नहीं थे। वरना दर्दनाक हादासा हो सकता था। गैराज में यह स्कूल बस खड़ी थी। इसमें सवार बच्चे उतर चुके थे। बच्चों को उतारने के बाद यह बस गैराज में खड़ी हुई थी। इस हादसे में बस और एक कार भी जलकर राख हो गई है। बस के पास एक कार भी खड़ी थी। यह कार बनने के लिए आई हुई थी। बस से निकल रही आग की लपटों की वजह से कार भी चपेट में आ गई। कार भी जलकर राख हो गई। बस ड्राइवर ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बस जलकर राख हो गई। लोकल लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन कर आग लगने की जानकारी दी, लेकिन पूरे दो घंटे तक बीत जाने के बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे, तब तक बस और कार जलकर खाक हो चुकी थी।
4. रांची: एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ रांची के एसटी-एससी पुलिस स्टेशन में FIR
रांची। केंद्रीय सरना समिति ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ एसटी-एससी पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज करायी है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर में डेलीगेशन एसटी-एससी पुलिस स्टेशन पहुंच आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की।केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि ट्राइबल इंडिया टीवी चैनल में बॉलीवुड की अभिनेत्री का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राखी सावंत यह कह रही है कि हे गाइज आप मेरा ये लुक देख रहे हैं। आज पूरा ट्राइवल लुक्स आदिवासी है। जिसे आदिवासी कहते हैं।राखी सावंत अर्धनग्न पोषाक पहन सोशल मीडिया में बोलती नजर आ रही है। जो आदिवासी के प्रति हिन भावना को दर्शाता है। उससे आदिवासी समाज आहत है और आदिवासी भावनाओं व महिलाओं को ठेस पहुंचाई है। अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जब तक सार्वजनिक रूप से रांखी सावंत आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगेंगी। तब तक विरोध जारी रहेगा। केन्द्रीय सरना समिति उग्र आंदोलन भी करेंगी। मौके पर किशोर लोहरा, रूपचंद जी, जयंत कच्छप, मुन्ना उरांव, सचिन कच्छप, नवनीत उरांव, रोहित बाड़ा आदि मौजूद थे।
5. झारखंड: मई माह से सर्किल रेट पर लगेगा प्रॉपर्टी टैक्स
रांची। झारखंड में एक अप्रैल-2022 से प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का काम बंद है। मई महीने के पहले हफ्ते में वसूली शुरू होने की संभावना है। मई से प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारण जमीन के सर्किल रेट पर लगेगा। इसको लेकर सूडा ने रांची में दो दिन की ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया है। झारखंड में प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी की तैयारी हो रही है। सबसे अधिक भार व्यवसायियों पर पड़नेवाला है। उनका टैक्स 90 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। रांची में नये सॉफ्टवेयर में होनेवाले बदलाव को लेकर दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है।25-26 अप्रैल को ट्रेनिंग होगी, जिसमें धनबाद नगर निगम के राजस्व विभाग और यहां काम करने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन के कर्मी शामिल होंगे। सरकार का नया नियम लागू होने पर धनबाद में सबसे अधिक टैक्स मटकुरिया इलाके में बढ़ने वाला है। वहां सर्किल रेट सर्वाधिक है।
खाली जमीन पर 40 प्रतिशत टैक्स बढ़ेगा
खाली जमीन पर भी 40 प्रतिशत से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने की तैयारी है। कैबिनेट से प्रोपोजल पास कराकर पूरे झारखंड में लागू किया जायेगा।
6. पलामू : पुलिस ने इनामी नक्सलियों के सरेंडरके लिए शुरू किया पोस्टर वार
पलामू। पुलिस ने इनामी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर वार की शुरूआत किया है। पुलिस ने इनामी नक्सलियों के घरों एवं गांव के प्रमुख स्थानों पर सरेंडर को लेकर पोस्टर चिपका रही है। कोशिश है उनपर मानसिक दबाव बने और उनका मन सरेंडर करने के लिए बन जाये। पोस्टर में सरकार की सरेंडर पॉलिसी की जानकारी के साथनक्सलियों के रैंक के हिसाब से इनाम की राशि बतायी गयी है. पुलिस ने पंचायत भवन, स्कूल, बाजार सहित 15 जगहों पर नक्सलियों और उग्रवादियों के फोटो सहित पोस्टर लगाये हैं।जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित मनातू पुलिस स्टेशन एरिया में पुलिस ने पोस्टर वार तेज किया है। मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को बिहार सीमा से सटे छोटकी नागद पहुंचकर 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर आक्रमण गंझू के घर पोस्टर चिपकाये। 10 लाख के इनामी आरीफ जी उर्फ शशिकांत के घर पर सरेंडर नीति से संबंधित पुलिस ने पोस्टर चिपकाये गये हैं। छतरपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने माओवादी कमांडर अभिजीत यादव उर्फ सोनू यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया है। अभिजीत पर पांच लाख का इनाम है। पोस्टर लगाने के दौरान पुलिस अफसरों ने नक्सलियों के परिजनों से भी बातचीत की। परिजनों को बताया कि सरेंडर करवाने में पुलिस की मदद करें। अगर नक्सली मुख्यधारा में नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
7. साहिबगंज में मां सहित दो बेटों की मर्डर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया NH-80 जाम
साहिबगंज। जिरवाबाड़ी ओपी एरिया के बड़ा मदनशाही गांव के गंगा किनारे ईंट भट्ठे में अज्ञात लोगों द्वारा मां सहित दो बेटों की मर्डर कर दी गयी है। मां एवं दो पुत्रों की मर्डर की सूचना बुधवार की सुबह पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। घटनास्थल पर सैकड़ों महिला एवं पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने NH-80 को घंटों जाम कर दिया।पुलिस प्रशासन के मौके पर पहुंचने और आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। साहिबगंज के बड़ा मदनशाही गांव के ईंट भट्ठे में अज्ञात लोगों ने मां सहित दो बेटों की मर्डर कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते डीसी रामनिवास यादव व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मौके का जायजा लिया। मुनशेर अंसारी ने बताया कि उसकी मां शकीला खातून (52) दोनों भाई गुलशेर अंसारी(25) व अली शेर अंसारी(28) के साथ रात एक बजे बारिश होने पर घर से कुछ दूर स्थित ईंट भट्ठे को देखने गये थे। मंगलवार को दिन में ही ईंटभट्ठे (गदाई भट्ठा)में आग लगाई थी। बारिश से ईंटभट्ठे की आग न बुझ जाए, इसलिए तीनों वहां इंतजाम करने गये थे। काफी देरतक जब तीनों घर नहीं लौटे तो छोटा भाई मुनशेर पता करने सुबह चार बजे मौके पर पहुंचा तो पाया कि मां व दोनों भाई का शव ईंटभट्ठे के उपर पड़ा है।
8. रांची: बाल सुधार गृह में उपद्रव करने वाले 19 बाल बंदियों के खिलाफ FIR
रांची। राजधानी रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में दो गुटों के बीच हुई मारपीट व उपद्रव मामले में 19 बाल बंदियों के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। अब इसकी जांच के बाद उन बंदियो पर प्रोडक्शन वारंट लगेगा। जेल के अंदर रहते हुए मारपीट करने का एक और मामला चलेगा। बाल सुधार गृह के वरीय गृहपति की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है। कहा गया है कि बीते सोमवार की शाम पांच बजे रांची और खूंटी के बाल बंदियों के गुटों आपस में उलझ गय्। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों गुट के बाल बंदियों की ओर से लाठी डंडे भी चले। कुर्सियों फेंककर भी हमला किया गया। इस घटना में तीन बाल बंदी गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों बाल बंदियों को आनन-फानन में रिम्स में एडमिट कराया गया है।बताया जा रहा है कि रांची और खूंटी के बाल बंदियों के बीच वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ है। घटना में शामिल कुछ बाल बंदियों को चिहिन्त किया गया है। उन बाल बंदियों को दूसरे बाल सुधार गृह में भेजने की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद बाल सुधार गृह में छापेमारी में चार बाल बंदियों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है।
9. धनबाद: इलिगल माइनिंगन व फायरिंग के मामले एक जेल गया
धनबाद। खरखरी ओपी एरिया के पंडुआ भीठा बस्ती के समीप पोखरिया के पास अवैध ढंग से जेसीबी के जरिए कोल माइनिंग करने और ग्रामीणों की ओर से विरोध किए जाने पर फायरिंग करने के मामले में बुधवार को पुलिस आरोपित सूरज रवानी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले सूरज सहित छह नामजद को आरोपित किया है। पोखरिया के पास जेसीबी के जरिये किए जा रहे अवैध उत्खनन को देख ग्रामीण विरोध पर उतर आए थे। ग्रामीणों के आक्रामक तेवर को देख धंधेबाजों ने कई राउंड फायरिंग की थी। ग्रामीणों की एकजुटता के बाद धंधेबाज वहां से भागने को मजबूर हुए थे। आक्रोशित लोगों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी थी।
10. खरखरी ओपी में हंगामा व मारपीट के मामले में पकड़े गये तीनों युवकों को पुलिस ने छोड़ा
धनबाद। इलिगल कोल जब्ती के विरोध में मंगलवार को खरखरी ओपी में घुसकर हंगामा व कांस्टेबल के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस बैकफुट पर आ गयी है। पुलिस ने कस्टडी में लिए गये तीनों युवक को पूछताछ के बाद बुधवार को छोड़ दिया। घटना को मामूली बताते हुए पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। पिटाई में जख्मी पुलिस कांस्टेबल ने भी घटना को मामूली बताया है।पुलिस सोमवार को पंडुवाभिठा बस्ती के समीप पोखरिया के पास से कोयला जब्त कर ओपी लाई थी। इसके विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को चार युवक ओपी पहुंच गए थे। युवकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताते हुए काफी हंगामा किया था। वहां एक सिपाही के साथ मारपीट की थी। सूचना पाकर डीएसपी निशा मुर्मू समेत सोनारडीह, महुदा व मधुबन थाना की पुलिस व सैप (स्पेशल आर्म्ड पुलिस) के जवान पहुंचे थे। सैप के जवानों ने तीन युवकों को पकड़कर ओपी पुलिस के हवाले किया था। ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा ने कहा कि फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है।
11. धनबाद: रोड जाम में फंसे हैं तो इन नंबरों पर करें कॉल, मिलेगी निजात
धनबाद। कोयला रजधानी धनबाद टाउन में रोड जाम में फंसने पर ट्रैफिक पुलिस की नंबरों पर कॉल करने पर मदद मिलेगी। ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने एक आदेश जारी कर टाउन के पोस्ट में जाम से निजात के लिए तीन अफसर और उनके नंबर जारी किये हैं। इन नंबरों पर कॉल करने पर सीधा अफसर से संपर्क होगा। तत्काल जाम हटाने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी। सिटी सेंटर, बरटांड़ बस स्टैंड, स्टील गेट, बिग बाजार और रणधीर वर्मा चौक पर जाम की समस्या होने पर 6206175066 एसआइ बंधन तिर्की से बात की जा सकती है। जेपी चौक, बिरसा चौक, पुराना बाजार के लिए 7667634421 सार्रजेट जनीश कुमार और श्रमिक चौक, सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन और कोर्ट रोड के लिए सार्दीजेटपक कुमार प्रसाद के 7004248230 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।