Morning news diary-25 January: 11 लाख की ठगी, 2.5 लाख की लूट,एमपीएल में वार्ता सफल, बिजली जीएम को ज्ञापन, अन्य
1. गढ़वा: माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर एक बिजनेसमैन से 11 लाख की ठगी
गढ़वा। गढ़वा पुलिस स्टेशन एरिया के झुरा गांव निवासी दशरथ राम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर 11.30 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है। ठग ने बंडल में 40 लाख रुपये का सादा कागज दशरथ राम को दिया। दशरथ राम ने गढ़वा थाने में FIR दर्ज करायी है।
दशरथ राम का टेड़ी हरैया गांव में सीमेंट-छड़ का दुकान है। उन्हें एक व्यक्ति द्वारा चार माह से माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर 50 लाख रुपये का लोन देने का झांसा दिया जा रहा था। उसने झांसे में आकर उसने 11 लाख रुपये सिक्यूरिटी मनी के नाम पर उसे दे दिया। बाद में 30 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च के लिए उसने ले लिया था।पैसे लेने के बाद उसने दशरथ राम से सभी लोन के नाम पर कागजात भी लिये।इसके बाद वह एक बाइक पर कागज का नकली नोट का बंडल लेकर 19 जनवरी को उसके दुकान में नकली नोट वाली पेटी को 40 लाख रुपये कहकर देते हुए चला गया। बंडल में अधिक संख्या में नोट होने के कारण वे दुकान में उसके सामने तत्काल खोलना उचित नहीं समझा। जब वे घर पहुंचकर उस पैसे के बंडल को खोल कर देखे, तो उसमें सभी कागज के नकली नोट थे।
2. धनबाद: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट और कैशियर से 2.5 लाख की लूट
धनबाद। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के विलेज रोड छोटाबांध के पास स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के ऑफिस में सोमवार को रिवॉल्वर की नोंक पर चार क्रिमिनलों दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिये। क्रिमिनलों ने एक-एक कर सभी कलेक्शन एजेंट एवं कैशियर से आराम से लूटपाट की।
आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी ऑफिस में घुसकर रिवाॅल्वर लहराते हुए सभी लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कलेक्शन एजेंट राकेश कुमार राय से 43 हजार 330 रुपये, एक टैब, दीपक कुमार से 63 हजार 330 रुपये और अरुण मोदक से 53 हजार रुपये लूट लिये। कैशियर अनंत यादव से 47 हजार 917 रुपये और प्रिंस से 32 हजार 431 रुपये कैश लूटकर क्रिमिनल दो बाइक से भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडेय इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अफसर व स्टाफ से पूछताछ की। कंपनी के मैनेजर आशीष कुमार महतो, डीविजनल मैनेजर गोपाल कुमार भी पहुंच छानबीन की।
3. धनबाद: सेल कोलियरीज डिवीजन चासनाला कोलियरी में मना 49वें स्थापना दिवस
धनबाद। सेल के 49वें स्थापना दिवस को सेल गौरव दिवस के रूप में सोमवार को सभी इकाइयों में मनाया गया। सेल कोलियरीज डिवीजन चासनाला कोलियरी के सीजीएम ऑफिस में सीजीएम प्रभारी मोहम्मद अदनान ने सेल का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कोविड-19 महामारी को देखते हुए सादगी से कार्यक्रम हुआ। सीजीएम ऑफिस के सभागार में दीर्घकालिक सेवा पुरस्कार समारोह हुआ। समारोह में चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी में अपनी 25 साल सेवा देने वाले एक अफसर समेत 22 कर्मियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर मो. अदनान ने कहा कि शून्य दुर्घटना, सुरक्षा के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर हम नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। कहा कि कोरोना काल में भी सेल ने स्टील उत्पादन कर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इससे वित्तीय स्थिति में सुधार आई है। आने वाले समय में कोलियरी प्रबंधन गुणवत्तापूर्ण अधिक कोयला उत्पादन कर कोयले के आयात में कमी लाने का प्रयास करेगा। लक्ष्य को हम सभी मिलकर प्राप्त करेंगे। सीजीएम ने 25 साल सर्वश्रेष्ठ सेवा देकर अपना अहम योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मियों का आभार जताया। मौके पर सीजीएम कार्मिक संजय तिवारी, जीएम उदय कुलकर्णी, जीएम विद्युत अजय चौधरी, एएनजी हेंब्रम, अजय कुमार, सोमेन मिश्रा, आदित्य सिंह, वरुण कुमार, सुरेश दास, ब्रजभूषण मिश्रा आदि उपस्थित थे।
जिन्हें मिला सम्मान :
25 वर्षों से सेवा देने वाले सेल अधिकारी जीएम विद्युत अजय कुमार चौधरी और कर्मियों में चासनाला के चंद्रिका दास, मनोज घोष, मनोज मित्रा, रेखा आनंद राव, संतोष कुमार सिंह, जगदीश हांसदा, ब्रजेंद्र सिंह, सूरजभान प्रसाद, अरविद कुमार सिंह, सीताराम दास, अमृत तुरी, जयदेव भंडारी, आलमगीर अंसारी, मनोज कुमार बाउरी, रसूल अंसारी, जीतपुर कोलियरी के अमन कुमार तनेजा के अलावा रामनगर कोलियरी के पांच कर्मियों को सम्मानित किया गया।
4. धनबाद: बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर चैंबर के दो पूर्व अध्यक्ष ने सौंपा बिजली जीएम को ज्ञापन
धनबाद।बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा एवं व पुराना बाज़ार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान ने धनबाद की लचर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर जीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि धनबाद की बिजली व्यवस्था इन दिनों बेहद लचर हो गई है। प्रतिदिन 12 से 14 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण आमजन जीवन,व्यवसाय,अस्पताल मे एडमिट पेसेंट,बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इन्वेंटर फेल हो रहे है,कोरोना काल मे व्यवसाय पहले ही खराब है रही सही कसर बिजली की लचर व्यवस्था ने पूरी कर दी है। बिजली कब जायेगी और कब आयेगी सुनिश्चित नही रहने के कारण व्यावसायिक प्रतिष्ठान, अस्पताल ,अपार्टमेंट,रेस्ट्रोरेंट व ऑफिस मे कार्य बाधित हो ही रहा है। जेनरेटर चलने से डीज़ल के भारी खर्च का अतिरिक्त बोझ भी आमजन को ही झेलना पड़ रहा है l
सुरेन्द्र अरोड़ा एवं सोहराब खान ने बताया कि विभाग से कारण पूछने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा डीवीसी का हवाला दिया जाता है जब कि उपभोक्ता बिल का भुगतान जेबीवीएनएल को करता हैl शहर का ह्रदय स्थल बैंक मोड़,पुराना बाजार, मनईटांड़, गांधी रोड,गांधी नगर, जोड़ाफाटक, धनसार, बस्ताकोला, झरिया, जामाडोबा, सिन्द्री, कतरास, करकेंद, केन्दुआ,पुटकी,बरवाअड्डा,स्टीलगेट,हीरापुर,नया बाज़ार सहित पूरे धनबाद की बिजली व्यवस्था का बुरा हाल हैl सुरेन्द्र अरोड़ा एवं सोहराब खान ने कहा कि एक सप्ताह में धनबाद की लचर बिजली व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो संवैधानिक रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गांधी जी की प्रतिमा के पास विभाग के विरुद्ध मौन धरना पर बैठने को विवश होना पड़ेगा।
5. धनबाद: जेएमएम जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में MPL मैनेमेंट के साथ वार्ता सफल
धनबाद। जेएमएम जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में MPL मैनेजेंट के साथ 75% लोकल बेरोजगार युवाओं को नियोजन देने पर एवं सिध्दू-कान्हू बेरोजगार आदिवासी कल्याण सोसायटी के सभी मांगो वार्ता सफल हो गयी। सिध्दू-कान्हू बेरोजगार आदिवासी कल्याण सोसायटी द्वारा एमपीएल पम्प हाउस के समक्ष दिया जा रहा धरना एमपीएल से वार्ता के बाद समाप्त हो गया।
वार्ता में झारखंड सरकार के द्वारा 75% स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नियोजन देने पर एवं सिध्दू-कान्हू बेरोजगार आदिवासी कल्याण सोसायटी के मांगो पर सहमति बनी। बैठक में विशेष रूप से समिति के अंतर्गत स्थानीय बेरोजगार युवकों को ऐश पौंड में काम, पालुडीह ग्राम में पानी की व्यवस्था एवं एमपीएल में नियोजन पर सहमति बनी। वार्ता में मुख्य रूप से अरुनव सरकार, जिला संगठन सचिव मो. नाजीर शेख, निरसा प्रखंड प्रशांत हेंब्रम, युवा नेता मो. गुलाम कुरैशी, सिध्दू-कान्हू बेरोजगार आदिवासी कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष हराधन हांसदा, चंडी चरण महतो आदि उपस्थित थे।
6. धनबाद: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
धनबाद। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। इस अवसर पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" पर विभाग द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना द्वारा गठित विभिन्न तेजस्विनी क्लब से जुड़े किशोरिया एवं युवक्तियाँ द्वारा पेंटिंग, कविता, स्लोगन, जागरूकता रैली आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 14 से 24 आयु किशोरिया एवं युवक्तियां ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञानं केंद्र, धनबाद के वैज्ञानिक डॉक्टर सिमा सिंह के द्वारा पौष्टिक आहार की जानकारी हेतु वेबिनार का आयोजन एवं ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, धनबाद के संयुक्त तवधान में किया गया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बेटियों को आगे लाने, बेटियों को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता है। तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक ओम प्रकश पाठक ने बताया कि तेजस्विनी परियोजना द्वारा धनबाद जिले के सभी किशोरियों एवं युवक्तियो को व्यवसायिक एवं व्यापारिक स्किल के द्वारा सख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार ने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा, सेतु शिक्षा द्वारा उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में तपेन्द्र साहनी, सभी ब्लॉक के कोरडीनटोर, युवा उत्प्रेरक आदि ने भाग लिया।
7. झारखंड में 1411 व धनबाद में 11 कोरोना पेसेंट मिले
धनबाद। झारखंड में सोमवार को 1411 नये कोरोना संक्रमित मिले। रांची से मिले 250 व धनबाद में 11 पोजिटिव मामले सामने आये। स्टेट में आज 11 संक्रमितों की मृत्यु हुई है।
झारखंड में कुल 4,21,838 पॉजिटिव मामले हो गये। इनमें से 3,99,109 ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 5272 मौतें हुई है। अभी 17,457 एक्टिव मामले हैं। ,