झारखंड: पलामू के सब इंस्पेक्टर लालजी यादव टेंशन में की सुसाइड,CID ने सौंपी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट
पलामू जिले के नवाबाजार पुलिस स्टेशन के सस्पेंड ऑफिसर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की सुसाइड के मामले में CID ने अपनी प्रारंभिक जांच जांच रिपोर्ट सोमवार को पुलिस हेडक्वार्टर को सौंप दी है।सीआइडी टीम की प्रारंभिक जांच में केवल यही पता चल सका है कि लालजी यादव ने टेंशन में आकर सुसाइड की। सब इंस्पेक्टर के टेंशन का कारण क्या था, यह उनके मोबाइल का कॉल डिटेल व विस्तृत जांच से ही पता चल पायेगा।
रांची। पलामू जिले के नवाबाजार पुलिस स्टेशन के सस्पेंड ऑफिसर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की सुसाइड के मामले में CID ने अपनी प्रारंभिक जांच जांच रिपोर्ट सोमवार को पुलिस हेडक्वार्टर को सौंप दी है।सीआइडी टीम की प्रारंभिक जांच में केवल यही पता चल सका है कि लालजी यादव ने टेंशन में आकर सुसाइड की। सब इंस्पेक्टर के टेंशन का कारण क्या था, यह उनके मोबाइल का कॉल डिटेल व विस्तृत जांच से ही पता चल पायेगा।
ऑटो ड्राइवर को आनंद महिंद्रा ने बताया मैनेजमेंट प्रोफेसर, अपने CEO से बोले- कुछ सीखो उनसे
सुसाइड से पांच दिन पहले किससे की बात, जांच जरूरी
एडीजी सीआइडी ने डीएसपी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में चार मेंबर्स टीम को 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।सीआइडी टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में लिखा है कि सुसाइड के डेट से पांच दिन पहले तक लालजी यादव ने किससे-किससे क्या बातचीत की, इसका डिटेल इन्विस्टीगेशन आवश्यक है। बातचीत के बाद ही यह पता चल सकेगा कि सब इंस्पेक्टर को आखिर किस बात का टेंशन था।
सीआइडी की टीम ने पलामू की जांच
डीएसपी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में सीआइडी की टीम पलामू के नवाबाजार पुलिस स्टेशन से लेकर जिले से सीनीयर पुलिस अफसरों से बातचीत की है। सीआईडी टीम ने नवाबाजार पुलिस स्टेशन में प्रत्यक्षदर्शियों का भी बयान लिया है। पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की। अब तक की जांच में केवल यही जानकारी मिल सकी है कि पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने नवाबाजार के तत्कालीन थानेदार लालजी यादव को डीटीओ अनवर हुसैन से दुर्व्यवहार के आरोप में सस्पेंड किया था।
सस्पेंड होने के बाद लालजी यादव रांची के बुढ़मू पुलिस स्टेशन में मालखाना का प्रभार भी सौंपने गये थे, जहां कई सामान गायब मिलने की बात सामने आई थी। इस कारण मालखाना का प्रभार नहीं सौंपा जा सका। यह लालजी यादव के टेंशन का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह भी था। सीआइडी ने आशंका जताई है कि हो सकता है इन वजहों से लालजी यादव ने सुसाइड कर ली। रांची एसएसपी की रिपोर्ट पर लालजी यादव का दो साल से वेतन बंद था।बगैर मालखाना रिपोर्ट सौपें वेतन चालू नहीं हो सकता था। मालखाना का प्रभार पेंडिंग रहने के कारण उनका एलपीसी भी पलामू जिला नहीं आया था।
परिजन लगा रहे मर्डर का आरोप
एसआइ लालजी यादव के परिजन मर्डर का आरोप लगा रहे हैं। परिजन ने पलामू के एसपी, डीएसपी, डीटीओ पर आरोप लगाया है। सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं।