Morning news diary-29 March: एक करोड़ की ज्वेलरी लूट, MLA पर चार्जशीट,मर्डर, नक्सली अरेस्ट, ब्राउन शुगर जब्त, अन्य
1. बिहार: छपरा में पीएन ज्वेलर्स शोरूम से दिनदहाड़े एक करोड़ की ज्वेलरी लूट
छपरा। बिहार के छपरा भगवान बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स शो-रूम से नकाबपोश क्रिमिनलों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक के ज्वेलरी लूट लिये।आर्म्स से लैश छह क्रिमिनल दोपहर 2:15 बजे धमकी देकर गार्ड को शोरूम के अंदर ले गये। एक क्रिमिनल गार्ड की बंदूक छीनने के बाद उसपर कट्टा लगाये रखा। वहीं अन्य पांच क्रिमिनल शोरुम में तोड़-फोड़ करने के बाद ज्वेलरी बटोरने लगे। शॉप का कैश काउंटर तोड़ कर उसमे रखे कैश रुपये भी लिये। क्रिमिनल भारी मात्रा में ज्वलेरी व कैश लूटपाट कर चलते बने। पूरी घटना सीसीटीवी में कैंद हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार समेत अन्य अफसर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज खंगाला। क्रिमिनलों ने गार्ड की बंदूक को तोड़ कर फेंक दिया। एक क्रिमिनल ने दीवार पर लगे एक बड़े शो-केस पर गोली चला दी, जिससे शोकेस पर लगा शीशा चारों ओर बिखर गया। साहेबगंज, सोनारपट्टी व गुदरी के सभी सर्राफा मंडियों के व्यवसायियों ने लूटकांड के विरोध में दुकान बंद कर विरोध जताया।
2. झारखंडः रामगढ़ एमएलए ममता देवी पर आरोप गठन, पुराने मामले में फंसीं
हजारीबाग।झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला में हुए गोलीकांड के मामले में एमएलए ममता देवी पर शनिवार को हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की कोर्ट में आरोप गठन किया गया। जबकि अन्य अभियुक्त एसडीजेएम कोर्ट में सुनवाई के लिए उपस्थित हुए। यह घटना 21 अगस्त, 2016 की है। गोला गांव के ग्रामीण आईपीएल कंपनी द्वारा गलत तरीके से भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा नहीं मिलने को लेकर आन्दोलन कर रहे थे। आन्दोलनकारी कंपनी से रोजगार की मांग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। बात इतनी बढ़ कि इस दौरान हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना को लेकर आईपीएल ने ममता देवी समेत 200 ग्रामीणों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए कर्मियों से मारपीट का आरोप लगाया था।मामले में गोला थाना में कांड संख्या 65/2016 और रजरप्पा थाना में कांड संख्या 81/2016 दर्ज किया गया। इससे संबंधित मामले में ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की कोर्ट में ममता देवी पर आरोप गठन किया गया है। अब मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर फैसला सुनाया जायेगा। इससे एमएलए ममता देवी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। ट्रायल में उनपर दोष साबित होता है तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।
3. झारखंड: JIADA कर्मियों को मिलेगा सातवें पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ
रांची। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के निदेशक मंडल की 10वीं बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन-2016 के तहत आंशिक भूमि के लीज होल्ड राइट्स ट्रांसफर के मामले में वर्तमान प्रचलित वर्ष में निर्धारित भूमि मूल्य का 100 प्रतिशत शुल्क प्राप्त कर स्थानांतरण की स्वीकृति दी गई।जियाडा अंतर्गत चारों प्रक्षेत्र रांची, बोकारो, आदित्यपुर एवं संथाल परगना में निर्माण क्षेत्र से सेवा क्षेत्र अथवा वाणिज्यिक क्षेत्र में परिवर्तन के बाद भूमि मूल्य, लगान, रख-रखाव इत्यादि मद में वृद्धि की स्वीकृति दी गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राधिकार के बजट की स्वीकृति भी दी गई।
बैठक में राज्य सरकार के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की तरह जियाडा के सभी चारों प्रक्षेत्रों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को भी सातवें पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 के प्रभाव से देने पर सहमति बनी। बैठक में जियाडा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा निस्तारण के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी चयन करने की स्वीकृति भी दी गई। धनबाद जिला के निरसा अंचल के गोपालगंज ग्राम में जियाडा को हस्तांतरित 34.07 एकड़ भूमि, जो लेदर पार्क व फुटवियर पार्क के उद्योगों की स्थापना के लिए आरक्षित है, को अनारक्षित कर सामान्य श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के लिए स्वीकृति दी गई। जियाडा के रांची प्रक्षेत्र अवस्थित सोसई औद्योगिक क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, हेचरी, एग, मीट प्रोसेसिंग हेतु आरक्षित आवंटित भूमि में से शेष भूमि को आवंटन हेतु अनारक्षित करने की स्वीकृति दी गई।
बैठक में चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव जियाडा नागेंद्र पासवान, जियाडा रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह, जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक कीर्तीश्री जी, जियाडा संथाल परगना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक शैलेंद्र कुमार एवं आयडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन उपस्थित थे।
4. झारखंड: चतरा में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को दबोचा
चतरा। चतरा जिला पुलिस ने सोमवार को 7.56 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्त में आये तस्करों में टाउन के पांचवां मोहल्ला कुंजड़ा टोली निवासी मो. सलीम का पुत्र मो. तालिब उर्फ राजा, मो. शकील का पुत्र मो. सरहद, चुड़िहार मोहल्ला निवासी मो. जमाल का पुत्र मो. अजहर, लाइन मोहल्ला महुआ चौक निवासी मकसूद आलम का पुत्र फिरोज हसन तथा सिरम गांव निवासी लखन यादव का पुत्र संजय यादव उर्फ टुन्नी शामिल है। यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी।
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को जानकारी मिली थी कि कुछ तस्कर महुआ चौक के पास ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7.56 ग्राम ब्राउन शुगर, 5960 रुपया कैश, चार मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार, एसआइ रामवृक्ष राम, सिकंदर सिंकू, प्रकाश सेठ, रूपेश कुमार यादव सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
5. हजारीबाग में पुलिस ने हार्डकोर तीन उग्रवादियों को दबोचा, कई आर्म्स बरामद
हजारीबाग। गिद्दी पुलिस स्टेशन की पुलिस नेदो फरवरी को रैलीगढा कोलियरी कांटा घर के समीप हुए फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के तीन हार्डकोर उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। इन तीनों उग्रवादियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशन में 45 से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों में कुख्यात मुन्नीलाल महतो उर्फ धर्मेंद्र पिता रिचक महतो खपिया , थाना गिद्दी हजारीबाग, राहुल गंझु उर्फ सोरेन पिता प्रसाद गंझू, कोंची लावालौग चतरा और महेंद्र गंझु उर्फ पालटा पिता तिताई गंझु हुटरु थाना लावालौंग है। मुन्नीलाल महतो पर रांची हजारीबाग, रामगढ़ में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह राहुल गंझु और महेंद्र पर भी चतरा, हजारीबाग तथा रामगढ़़ में कई मामले दर्ज हैं। यह जानकारी एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने खपिया जंगल में रेड कर यह सफलता हासिल की है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी कटठा, एक देसी गन, दो वर्दी और एक पिटठू बरामद किया है। प्रेसवार्ता में सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट के अलावा गिद्दी थाना प्रभारी पी साहू और प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग उपस्थित थे।
पुलिस गिरफ्त में आये हार्डकोर उग्रवादी टीएसपीसी से अलग होकर अपना गिरोह चला रहे थे। ये लोग टीएसपीसी के नाम पर लेवी भी लेते थे। इस बात की पुष्टि इनके पास से बरामद देशी कट्टा और देशी कारबाइन तथा बरामद कारतूस से हो रही है। लेवी के उद्देश्य से हीं ये लोग काटा घर के समीप फायरिंग किये थे। यह पहला मौका है जब टीएसपीसी के उग्रवादी हाथ लगे है और इनके पास से कोई बड़ा और आटोमैटिक हथियार हाथ नहीं लगा है। इनमें मुन्नीलाल महतो कुछ माह पूर्व जेल से बाहर आया है। संभावना जताई जा रही है कि जेल से बाहर आते हीं गिरोह बनाकर ये लोग काम करने लगे।
6. धनबाद: टुंडी आदिवासी छात्रा का मर्डर, खेत में मिला नग्न बॉडी
धनबाद। जिले पूर्वी टुंडी प्रखंड के बडबाद गांव में एक 18 साल की आदिवासी लड़की की मर्डर कर दी गई है। उसकी नग्न बॉडी एक तालाब के किराने खेत में मिला है। शव नग्न हाल में पाया गया। रेप के बाद मर्डर की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके के आदिवासी समुदाय के लोग काफी आक्रोशित हैं। लोगों ने दोषियों को अरेस्ट कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
बॉडी को तालाब से लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए खेत में ले जाया गया। बॉडी के घसीटे जाने के निशान खेत में मिले हैं। आशंका जतायी जा रही है रेपके बाद युवती की गला दबा कर हत्या कर दी गई। युवती सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे मां के साथ अपने पूर्वजों के तालाब बाड़ी गोड़िया नहाने गई थी। वे लोग रोजाना इसी तालाब में नहाने करने जाते थे। कुछ देर में बेटी को आने को कह कर मां नहाकर कर घर लौट गई। लगभग आधे घंटे के बाद भी बेटी घर नहीं आई तो मां उसे ढूंढ़ने तालाब गई परंतु वहां युवती नहीं मिली। न ही उसके कपड़े आदि मिले तो उसे लगा कि बेटी दूसरे रास्ते से घर चली गई होगी। लेकिन घर आकर देखा तो बेटी घर नहीं पहुंची थी। तब मां ने इसकी जानकारी अपने भाई समेत घर के सभी सदस्यों को दी।परिजन युवती को ढूंढते हुए तालाब के नीचे खेत की ओर गए। तब तालाब के नीचे लगभग 50 मीटर दूर दूसरे खेत में युवती का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हो-हल्ला सुनकर लोग खेत की ओर दौड़े। थोड़ी ही देर में खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई।सूचना पाकर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो भी दलबल के साथ पहुंचे। जांच शुरू हुई। पुलिस ने तालाब के मेढ़ पर बरगद पेड़ के नीचे झाड़ियों में छिपा कर रखे हुए युवती के बाल्टी, चप्पल, तेल, साबुन आदि बरामद किया। बॉडी के पास से भी एक जोड़ी चप्पल बरामद किया गया है, जो किसी पुरुष का है।
7. धनबाद: बरवाअड्डा बाजार समिति कैंपस में 70 हजार का छिनतई
धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन से सटे बाजार समिति कैंपस से बाइक सवार क्रिमिनलों सोमवार को दलहन व तेल व्यवसाय सुरेंद्र जिंदल के स्टाफअजीत महतोसे 70 हजार रुपये की छिनतई कर भाग निकले। अजीत महतो, मां जगदंबा से तागादा कर बाजार समिति कैंपस पहुंचा था कि रेकी कर रहे बाइकर्स उसके हाथ से झोला झपट कर भाग निकले। सूचना मिलते बरवाअड्डा थानेदार सुमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
8. धनबाद:गर्मी के मौसम में आमजनों तक नियमित पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करें: डीसी
धनबाद। डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिले की विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से जिले के माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।बैठक में डीसी ने कहा कि जल हमारी प्राथमिक आवश्यकता है। साथ ही नियमित जलापूर्ति एक अनिवार्य सेवा है। गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है। इस समय नियमित जलापूर्ति जिले के सभी क्षेत्रों में सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में सभी खराब चापानलों की अविलंब मरम्मत सुनिश्चित करने, जहां-जहां जल आपूर्ति हेतु पाइप बिछाया गया है वहां घरों में जल संयोजन करने एवं जिन क्षेत्रों में आवश्यकता हो वहां टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों ने जलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अपने अपने सुझाव प्रकट किए। डीसी ने इन सभी सुझाव पर अमल करने का निर्देश बैठक में अधिकारियों को दिया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने डीसीको बताया कि जिले में कई ऊंचे स्थानों पर पाइप लाइन होने के बावजूद भी प्रेशर कम होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाती है। जिससे वहां के नागरिक को समस्या का सामना करना पड़ता है। डीसी ने ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों को अविलंब कार्ययोजना बनाने एवं वहां नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया।बैठक के दौरान जिले की विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डीसी ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि नागरिकों के पास स्पष्ट जानकारी नहीं रहने के कारण वह समय पर अपना जल संयोजन नहीं करा पाते हैं। जलापूर्ति से संबंधित सूचनाएं भी उचित स्थान पर दर्ज कराने में परेशानी का सामना करते हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जल संयोजन संबंधित पूरी प्रक्रिया की जानकारी एवं जल आपूर्ति हेतु जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मियों का दूरभाष संख्या समाचार पत्रों में प्रकाशित करने व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में एमएलए धनबाद राज सिन्हा, एमएलए निरसा अपर्णा सेनगुप्ता, एमएलए झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह सहित सांसद धनबाद, एमएलए टुंडी व बाघमारा के प्रतिनिधि, डीसी, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एक एवं दो, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
9. सिमडेगा:रामरेखा में हुआ ‘भगवान राम’ का स्वागत, भारी भीड़ उमड़ी
सिमडेगा। भगवान श्री राम अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान के जहां-जहां पग पड़े, उन जगहों से होकर श्री राम वनगमन पथ काव्य यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा सोमवार को सिमडेगा पहुंची, जहां जिला वासियों ने कई जगहों पर इस काव्य यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया, इस दौरान यात्रा के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।कहा जाता है कि अपने वनवास के दौरान भगवान श्री राम सिमडेगा के रामरेखा होते हुए तेलंगाना के भद्राचलम पहुंचे थे, इस वजह से यह काव्य यात्रा श्रीलंका से शुरू होकर भारत देश के अन्य जगहों से होते हुए सिमडेगा पहुंची है। इस काव्य यात्रा में संतो के द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा और उनके पग चिन्ह के दर्शन करवाए जा रहे हैं। संतो ने बताया कि इस राम वन गमन पथ काव्य यात्रा का समापन आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन अयोध्या के मंदिर में किया जायेगा।
अयोध्या में होगा काव्य यात्रा का समापन
संत सत्य नारायण मौर्य ने बताया कि बीते एक मार्च महाशिवरात्रि के दिन श्रीलंका से शुरू हुई यह यात्रा 10 अप्रैल को रामनवमी के3 दिन अयोध्या पहुचेंगी। काव्य यात्रा के सिमडेगा रामरेखा पहुंचने से लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर इस काव्य यात्रा का स्वागत किया। वहीं सोमवार को देर शहर के गांधी मैदान परिसर में काव्य पाठ का आयोजन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवियों के द्वारा किया गया। काव्य यात्रा के संयोजक जगदीश मित्तल ने बताया कि करीब 6100 किलोमीटर की यह यात्रा जो सोमवार को सिमडेगा पहुँची है। उन्होंने बताया की इस काव्य यात्रा में 10 राष्ट्रीय कवि शामिल है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का है।
10. धनबाद: रणविजय सिंह कोमारुति नंदन संकट मोचन महायज्ञ का निमंत्रण
धनबाद। एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से वार्ड नंबर 50 के पार्षद चंदन महतो और उनके साथियों ने मुलाकात की। उन्हें श्री श्री मारुति नंदन संकट मोचन महायज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया।