Morning news diary-5 March: गोली मारी, इनामी माओवादी अरेस्ट, PLFI उग्रवादी, ड्राइवर फरार, कोल हेराफेरी, अन्य
1. सीतामढ़ी: बाजपट्टी में स्टूडेंट को मारी गोली, मौत
सीतामढ़ी। बाजपट्टी ब्लॉक अंतर्गत हरपुरवा पंचायत के भगवानपुर गांव में क्रिमिनलों ने नीतिश कुमार (17) नामक स्टूडेंट को घेरकर गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। नीतीश कुमार बेलहिया गांव के राजीव भगत का पुत्र था। वह दो भाईयों में बड़ा था। नीतीश और उसका एक साथी गोपाल दोनों एक ही साइकिल से मेला देखने के लिए डुमरा ब्लॉक के रिखौली गांव जा रहे थे। इसी दौरान बड़हरवा रिखौली मुख्य पथ पर भगवानपुर चौरी में बदमाशों ने गोली मारी।नीतीश के साथ साइकिल से निकला गणेश चौधरी का पुत्र गोपाल बदहवाश है।
2. झारखंड: 25 लाख का इनामी भाकपा माओवादी मिथिलेश मेहता अरेस्ट
रांची। भाकपा माओवादी सेंट्रल कमेटी का मेंबर 25 लाख का इनामी नक्सली मिथिलेश मेहता को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार, मिथिलेश मेहता को बिहार के गया जिले अरेस्ट किया गया है। हालांकि ऑफिसियल तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मिथिलेश कुछ कुछ दिनों पहले बूढ़ा पहाड़ से फरार हो गया था। सुरक्षा एजेंसियां मिथिलेश मेहता की तलाश में जुटी हुई थी। मिथिलेश बूढ़ा पहाड़ व छकरबंधा कॉरिडोर को सक्रिय करने की फिराक में था। इसको लेकर तीन महीने पहले कोयल शंख जोन का नया कमांडर छोटू खेरवार को बनाया गया है। ओवादियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य मिथिलेश मेहता के नेतृत्व में बैठक की गई थी. बैठक में नवीन यादव, छोटू खेरवार, नीरज सिंह खेरवार, मृत्युंजय भुइयां, रवींद्र गंझू, अमन गंझू समेत नक्सली शामिल हुए थे।
3. खूंटी : PLFI के चार उग्रवादी अरेस्ट, आर्म्स व लेवी के रुपये बरामद
खूंटी। एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। इन उग्रवादिटों में अनिल हस्सा पूर्ति उर्फ संजय हस्सा पूर्ति, स्टेफन सोय, गोपाल वोडेन्दियार और एतवा लोहरा शामिल हैं। इनके पास से दो देसी कार्बाइन, एक देसी राइफल, चार पीस एसएलआर की गोली, चार पीस आठ एमएम की गोली, 10 पीस नाइन एमएम की गोली, 12 पीस मोबाइल, दो बाइक, 62 हजार आठ सौ रुपये लेवी का पैसा, चंदा रसीद और पर्चा बरामद किया गया है।
4. गिरिडीह:अहिल्यापुर पुलिस स्टेशन से कोयला लदे जब्त ट्रक का ड्राइवर फरार
गिरिडीह।अहिल्यापुर पुलिस ने गिरिडीह-जामताड़ा रोड पर बेलाटांड़ गांव से बुधवार की देर रात कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने बिहार के लखीसराय केे हसली निवासी खलासी नागो यादव, जमुई के इटानगर निवासी बुलेंद्र कुमार और जमुई के अभयपुर निवासी ड्राइवर विपिन यादव और शेखपुरा के उकसी निवासी सिंटू कुमार को अरेस्ट किया था। चारों को पुलिस स्टेशन लाया गया था। नागो यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने कोयला लदी ट्रक जब्ती मामले में चारों ड्राइवर -खलासी के अलावा ट्रक मालिक पुनीत यादव व जितेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
5. बोकारो: पुलिस कस्टडी में कालीचरण की मौत की सीआइडी जांच शुरू
रांची। बोकारो जिला के बालीडीह पुलिस स्टेशन की पुलिस की कस्टडी में इलाज के दौरान कालीचरण केवट नामक युवकी की मौत के मामले को सीआइडी की टीम ने टेकओवर कर लिया है। सीआइडी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बोकारो एसपी चंदन कुमार झा की रिपोर्ट के आधार पर सीआइडी ने मामले को टेकओवर कर जांच शुरू किया है। बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि मामले में न्यायिक जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया के प्राथमिक विद्यालय में 18 फरवरी की रात दो युवक दरवाजा तोड़ रहे थे। लोकल लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंपा था। दोनों घायल थे। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। इलाज के दौरान एक युवक काली चरण केवट (25) की मौत हो गयी थी।
6. धनबाद: झरिया में मेस संचालक से दो लाख रुपये की लूट
धनबााद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के भगतडीह मोड़ के समीप बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने शुक्रवार की दोपहर टेंपो में सवार सुदामडीह रिवर साइड निवासी सह मेस संचालक मो. आलम से दो लाख रुपये छीन लिया। ऑटो ड्राइवर ने बाइकर्स का धनबाद तक पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सिंदरी डीएसपी झरिया पहुंच मामले की जानकारी ली। पीड़ित को अपने साथ घटनास्थल पर जाकर छानबीन की। डीएसपी बैंक जाकर मामले की जांच कि जहां से आलम ने पैसे निकाले थे।
7. धनबाद: एक्स डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के खिलाफ आरोप गठन
धनबाद। धनबाद पुलिस स्टेशन में बंद देवेंद्र सिंह को गाली गलौज करने, धमकी देने व सरकारी काम मे बाधा डालने के मामले में शुक्रवार को फस्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अभिनव त्रिपाठी की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में आरोपी एक्स डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उपस्थित थे। कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप गठन किया।आरोपी ने आरोप से इंकार किया। कोर्ट ने साक्ष्य के लिए अगली तारीख 25 मार्च 2022 निर्धारित की।
देवेंद्र सिंह 22 अगस्त 2015 को एक मामले में धनबाद पुलिस स्टेशन के हवालात में बंद थे। डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह वहां पहुंचकर देवेंद्र के साथ गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी थी। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक सिंह ने मामले में FIR दर्ज करायी थी।
8. डीसी ने सुनी छात्रवृत्ति, मुआवजा, जमीन अतिक्रमण से संबंधित सहित अन्य शिकायतें
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना।उसके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।जनता दरबार में छात्रवृत्ति दिलाने, भू अर्जन के बाद मुआवजा नहीं मिलने, जमीन अतिक्रमण को रोकने, विधि व्यवस्था में सुधार लाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने, ऑनलाइन म्यूटेशन, लगान रसीद नहीं कटने सहित अन्य शिकायतें सुनी।
जनता दरबार में खेल प्रशिक्षक ने खिलाड़ियों के लिए ताइक्वांडो अकैडमी, खेल उपकरण तथा स्केटिंग रिंक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। डीसी ने इसके लिए खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।झरिया से आए एक व्यक्ति ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार की शिकायत करते हुए बताया कि वह सभी ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। डीसी ने डीएसओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
9. धनबाद: रणविजय सिंह को HMS उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाई
धनबाद। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह को एचएमएस झारखंड का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर लगातार बधाईयां मिल रही है। बीजेकेएमएस सिजुआ के क्षेत्रीय अध्यक्ष गणेश मण्डल,केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य पी मुरलीधरण,निचितपुर कोलियरी के शाखा अध्यक्ष सुदर्शन कुमार चौहान,शाखा सचिव पवन कुमार प्रसाद, संगठन सचिव देवनंदन प्रसाद ने रणविजय सिंह से गोकुल बंगलो धैया में मुलाकात कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।कांग्रेस के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष शहजादा हुसैन ने नवनिर्मित एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह से मुलाकात कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
10. धनबाद: हाइवा में एक ही नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर कोयला की हेराफेरी पकड़ायी
धनबाद। माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने बरवाअड्डा से पांच ट्रक, राजगंज से एक गाड़ी व धनबाद से दो हाइवा जब्त किया है। इन वाहनों में तीन में चिप्स, चार में बालू व एक में कोयला लदा है। माइनिंग इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया किबाजरा घाट से अवैध रूप से बालू लाया जा रहा था, जिसे जांच के क्रम में पकड़ा गया है। पूजा टॉकिज के समीप से कोयला लदा एक हाइवा(जेएच 04 एल 9377 ) जब्त किया गया है।हाइवा में लोड कोयला बीसीसीएल के पाथरडीह वाशरी का है, जो लोदना एरिया के एनटी-एसटी से लोडिंग हुई थी। हाइवा में लोड कोयला पाथरडीह में जाने के बजाय धनबाद में पकड़ा गया है. जांच के क्रम में बीसीसीएल अफसर व संबंधित ट्रांसपोर्टर ने एक ही नंबर की गाड़ी कोलियरी में ही चलने की बात कही। मामले में बीसीसीएल के लोदना व वाशरी के जीएम के साथ-साथ एनटी-एसटी व पाथरडीह वाशरी के पीओ को पत्र लिख कर जानकारी मांगी गयी है। पाथरडीह वाशरी का कोयला आखिर धनबाद कैसे पहुंच गया। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
11. धनबाद: चासनाला सेल में चार्जशीट व नो वर्क नो पे नोटिस स्थगित
धनबाद। सेल की चासनाला कोलियरी में मैनेजमेंट की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ सात सूत्री मांगों को लेकर सेलकर्मियों का काम ठप आंदोलन शुक्रवार को समाप्त हो गया। कोल वाशरी, डीप माइंस, अपर सीम, वर्कशाप, रोपवे, कांटा घर, हापड, रॉ कोल, वाश कोल ट्रांसपोर्टिंग व अन्य डिपार्टमेंट बंद रहे। इससे सेल चासनाला कोलियरी में कोयला का उत्पादन ठप हो गया। विक्रम सिंह व विनोद विश्वकर्मा को चार्जशीट देने के बाद मजदूर भड़क गये। इमरजेंसी सेवा कार्य को भी ठप कर दिया। मैनजमेंट व कर्मियों के बीच वार्ता हुई। मांगों पर सकारात्मक पहल करने, कर्मियों के चार्जशीट व नो वर्क नो पे नोटिस को स्थगित करने पर प्रबंधन ने सहमति जताई। इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ। वार्ता में सेल चासनाला के अफसर अदनान, संजय कुमार, अजय कुमार, वरुण कुमार के अलावा मजदूर प्रतिनिधि कार्तिक ओझा, समीर मंडल, चंद्रनाथ घोष, राखोहरि घोष, पवित्रो मंडल, माणिक राय, दयानंद मल्लिक, भक्तोश बाउरी, साधन ओझा, विक्रम सिंह, भोला महतो, लाल बाबू सिंह, युधिष्ठिर महतो, विनोद विश्वकर्मा, श्रवण सिंह, रामबहादुर सिंह उपस्थित थे।
वार्ता में डेली रेटेड कर्मचारियों के भुगतान में विसंगति के मामले में प्रबंधन ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के भुगतान पर वित्त विभाग से चर्चा की जाएगी। 15 दिनों के बाद मामले की फिर से समीक्षा की जायेगी। 24 जनवरी सेल दिवस के कार्य के लिए अतिरिक्त वेतन भुगतान को लेकर सीनीयर अफसरों को अवगत कराया जायेगा। कर्मियों को जल्द ही सुरक्षा जूते का वितरण किया जायेगा। मैनेजमेंट ने अन्य मांगों पर भी पहल करने की बात कही।