Morning news diary-8 April: बैंक से 55 लाख की लूट, टिकट कलेक्टर, चोरी, मौत, लूट, पोषण सखी, अन्य
1. बिहार: दरभंगा में पीएनबी से 55 लाख की लूट
2. बिहार के टिकट कलेक्टर ने एक साल में वसूला 1.11 करोड़ फाइन,बनाया रिकॉर्ड
3. भागलपुर: नाथनगर के कंझिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
4. रोहतास में 60 फीट लंबा पुल ही चुरा ले गये,जेसीबी और ट्रक लेकर आये थे चोर
5. भागलपुर: तेजाब की बोतल दिखा सत्तू व्यवसायी के घर से आठ लाख की लूट
6. धनबाद: कोल वाशरी के पास जल स्रोतों की जांची जायेगी गुणवत्ता
7. झारखंड: 10,388 पोषण सखियों को नौकरी से हटाये जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका
रांची। पोषण सखियों ने सेवा समाप्त किये जाने के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। पोषण सखी संघ कि सचिव प्रमिला कुमारी ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उनके अधिवक्ता राधा कृष्ण गुप्ता ने बताया कि राज्य के 6 जिलों में 10, 388 पोषण सखियों को बिना किसी कारण और पूर्व नोटिस के ही कार्य मुक्त कर दिया गया। ऐसा करना न्यायोचित नहीं है। इसलिए राज्य सरकार के आदेश को निरस्त किया जाना चाहिए। इस मुद्दे को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था। इसका जिक्र याचिका में भी किया गया है।उल्लेखनीय है कि झारखंड में कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र प्रायोजित समेकित बाल विकास योजना (आइसीडीएस) के तहत 10,388 पोषण सखियों की बहाल की गईं सेवा समाप्त कर दी गई है। हेमंत सोरेन सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अप्रैल 2022 की तिथि से इनकी सेवा समाप्त किए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। थोड़ी राहत की बात यह है कि इन्हें 31 मार्च 2022 तक के लिए बकाया मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इनकी स्थाई नौकरी नहीं थी। मानदेय पर बहाल की गई थीं। केंद्र सरकार के निर्देश पर वर्ष 2015 में झारखंड के छह जिले धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा, कोडरमा और चतरा में अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी के रूप में इन पोषण सखियों की नियुक्ति हुई थी। इन्हें प्रतिमाह तीन हजार रुपये मानदेय दिए जा रहे थे, लेकिन केंद्र ने वर्ष 2017 से इस मद में मानदेय की राशि देनी बंद कर दी है। झारखंड सरकार ने इसकी समीक्षा के बाद इन पोषण सखियों की सेवा समाप्त करने तथा बकाया मानदेय का भुगतान आइसीडीएस के दूसरे मदों के राज्यांश से करने का निर्णय लिया है।
8. धनबाद: बीसीसीएल और ईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 40 लाख ठगे, गया जेल
धनबाद। बार बालाओं के साथ ओर्केस्ट्रा में ठुमके लगाने वाला सुनील गोराई बीसीसीएल और ईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 40 लाख रुपये से भी अधिक की ठगी के आरोपी सुनील गोराई समेत तीन को अरेस्ट कर पुलिस ने भेज दिया है। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के निशांत गुप्ता ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया था। उसने बताया था कि ईसीएल और बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल सात लोगों से 40 लाख से अधिक की ठगी की गई है। पुलिस जांच में पता चला कि सुनील.फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर, फर्जी इंटरव्यू लेटर, फर्जी पैड, फर्जी मुहर का प्रयोग फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे देता है। जब लोग ज्वाइनिंग लेटर लेकर कंपनी में पहुंचते हैं तो पता चलता है कि उनसे ठगी हुई है। डीएसपी ने बताया कि सुनील गोराई, बैद्यनाथ गोराई और तापस मंडल को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। सुनील और तापस मंडल बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि बैद्यनाथ आद्रा (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है। पुलिस ने तापस मंडल के पास से फर्जी पहचान पत्र, फर्जी लेटर, फर्जी मुहर, एक लैपटॉप के अलावा एक लाख 60 हजार बरामद की है।
9. धनबाद: निरसा में 10 हजार बोरी कोयला जब्त,कोयला लदा डंपर भी पकड़ाया
धनबाद। सीआइएसएफ व निरसा पुलिस ने इविगल माइनिंग स्थल पर रेड 10 हजार बोरी कोयला जब्त किया है। मौके से कोयला लदा डंपर भी पकड़ाया है। जब्त माल व डंपर को निरसा थाना में रखा गया है।