Morning news diary-8 june: BPSC पेपर लीक मामला,तीन अरेस्ट, PLFI धमकी, एक्सीडेंट, मालगाड़ी, रणविजय, रागिनी व अन्य

1.   बीपीएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली से तीन अरेस्ट

   बीपीएससी पेपर लीक मामले में दिल्ली से तीन अरेस्ट

पटना। बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही ईओयू ने दिल्ली से तीन एक्युज्ड को अरेस्ट किया है। कोबुराड़ी पुलिस स्टेशन एरियाी संत नगर से अभिषेक त्रिपाठी, महेश पूर्वे और प्रवीण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। इसमें अभिषेक उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाना अंतर्गत भिठवा का रहने वाला है, जबकि महेश और प्रवीण मधुबनी के बिस्फी थाना अंतर्गत नाहस रूपौली के रहने वाले हैं। तीनों को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।तीनों ही अभियुक्त प्रश्न-पत्र लीक करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। तीनों के ही पास वायरल प्रश्न-पत्र का पीडीएफ परीक्षा से पहले पहुंच गया था। महेश पूर्वे और प्रवीण कुमार ने खुद बीपीएससी की परीक्षा दी थी। दोनों ने वायरल प्रश्न-पत्र को पहले से गिरफ्तार किए गए कई अभियुक्तों को भी भेजा था। इसके अलावा अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका साल्वर की थी। वह वायरल प्रश्न-पत्र को साल्व करता था, जिसे गिरोह के सदस्य परीक्षार्थियों तक पहुंचा रहे थे। पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के मोबाइल और वाट्सएप की जांच के आधार पर जांच टीम इन अभियुक्तों तक पहुंची है। इनसे पूछताछ में गिरोह से जुड़े कई नए लोगों की जानकारी मिली है, जिनकी तलाश की जा रही है। बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू की टीम अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिल्ली से पकड़े गए अभिषेक, महेश और प्रवीण से पहले बिहार से 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। इनमें पूर्व एनआइटी छात्र संजय कुमार, राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार, बड़हरा बीडीओ जयवद्र्धन गुप्ता, कुंवर सिंह कालेज के प्राचार्य डा. योगेंद्र प्रसाद सिंह, कालेज प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह, सहायक केंद्राधीक्षक अगम कुमार सहाय, कृषि विभाग के सहायक राजेश कुमार, निशिकांत कुमार राय, कृष्ण मोहन सिंह, सुधीर कुमार सिंह और अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कांड संख्या 20/2022 दर्ज कर सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी, पद का दुरुपयोग, आइटी एक्ट तथा बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित बनाया है।

2. बिहार: नवगछिया में ड्रग्स, आर्म्स और गोलियों के साथ तीन अरेस्ट

बिहार: नवगछिया में ड्रग्स, आर्म्स और गोलियों के साथ तीन अरेस्ट

पटना। भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस ने ड्रग्स व गोली के साथ तीन को अरेस्ट किया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा से एनएच 31 होकर ड्रग्स की बड़ी खेप ओल्टो कार में गुजरने वाली हैं। सूचना के सत्यापन के लिए एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। रंगरा चौक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान आल्टो कार दिखी। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस गाड़ी को रोक कर जांच किया तो भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया गया।स्मैक तस्कर इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठी निवासी करण राज, शेखपुरा जिला के तिनमोहनी निवासी दीपक कुमार, रंगरा ओपी के भवानीपुर निवासी कन्हैया कुमार हैं। गाड़ी से बरामद 475 ग्राम स्मैक, 17 मोबाइल, 42137 रूपया किया गया। छापेमारी दल में रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां, अनि अरूण कुमार, परवत्ता थाना के अनि मुकुंद मुरारी, सीओ रंगरा आशिष कुमार मौजदू थे। पकड़ाये कन्हैया कुमार के घर से स्मैक बरामद किया गया। करण राज जमुई जिला में बिहार पुलिस में तैनात हैं। इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठी स्थित सिपाही करन राज यादव और उसके भाई रौशन के घर में छापेमारी की। जहां से दो अपराधी रौशन कुमार यादव और खगडिया जिले के अलौली का पीपुलेश कुमार उर्फ अमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। अमलेश हत्या के आरोप में अलौली थाना से पिछले कई माह से फरार चल रहा है।वहीं उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक लोडेड कार्बाइन, एक लोडेड देशी कट्टा बरामद की गई। 

3. रांची: टाइल्स बिजनसमैन से PLFI के एरिया कमांडर के नाम से मांगी गई रंगदारी,

रांची: टाइल्स बिजनसमैन से PLFI के एरिया कमांडर के नाम से मांगी गई रंगदारी,

रांची। नामकुम पुलिस स्टेशन एरिया के केतारी बगान के टाइल्स बिजनसमैन डेकोरेटिव टाइल्स प्रतिष्ठान के संचालक गणेश कुमार से पीएलएफआई के एरिया कंमाडर श्याम टाइगर के नाम से पर्चा भेजकर रंगदारी मांगी से रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।कारोबारी ने नामकुम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराया है। बिजनसमैन ने पुलिस को आवेदन में कहा की पांच जून 2022 को दुकान बंद थी। इस कारण वो बाहर गये हुए थे। जब वो रात 8.30 बजे घर लौटे तो उसके स्टाफ की वाइफ ने एक लिफाफा दिया। कहा कि एक टुकटुक वाला आदमी आया और ये लिफाफा देकर गया है। आदमी ने  कहा कि अपने मालिक को दे देना। लिफाफे को जब खोलकर देखा तो लाल रंग से लिखा पत्र मिला है जिसमें लिखा है कि “मैं रांची का एरिया कमांडर श्याम टाइगर हमारे संगठन का सहयोग करें संगठन आपके साथ है। कुछ राशि का सहयोग कीजिये। संगठन में सहयोग नहीं करने पर संगठन अपनी फौजी कार्रवाई करेगी। सावधान प्रशासन को सूचित करने पर हम अपनी कार्रवाई करेंगे। कभी भी कहीं भी किसी भी सदस्य को गोली मार दी जायेगी।आपके ट्रांसपोर्टिंग में लगे सदस्य के साथ भी कुछ हो सकता है।सोच समझकर निर्णय लीजियेगा।अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

4. धनबाद: झरिया और सिंदरी विधानसभा में बिजली कटौती पर जीएम से मिला बीजेपी डेलीगेशन

धनबाद: झरिया और सिंदरी विधानसभा में बिजली कटौती पर जीएम से मिला बीजेपी डेलीगेशन

धनबाद। झरिया एवं सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को बीजेपी का एक डेलीगेषन ने रागिनी सिंह के नेतृत्व में धनबाद के बिजली डीएम से मुलाकात की। रागिनी ने इस दौरान जीएम को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। उन्होंने झरिया में व्याप्त बिजली कटौती एवं जर्जर पोल कमजोर तार स्विच एवं अन्य समस्याओं से उन्हे अवगत करा अविलंब इस पर कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा की यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निपटारा नहीं हुआ तो हम सब बिजली ऑफिस से लेकर महाप्रबंधक कार्यालय तक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।उन्होंने सिंदरी में निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए भी बात की। जीएम ने जल्द से जल्द मामलो को सुलझा लेने का आश्वाशन दिया। मौके पर बीजेपी धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार झा, उपाध्यक्ष उमेश यादव, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दिलीप भारती, अरिंदम बनर्जी पूर्व झरिया विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह जोरापोखर मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक पाण्डेय के अलावा कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

5. धनबाद: जोरापोखर में हाइवा की ठोकर से बाइक सवार की मौत, पांच घंटे तक रोड जाम

   धनबाद: जोरापोखर में हाइवा की ठोकर से बाइक सवार की मौत, पांच  घंटे तक रोड जाम

धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर हाइवा की चपेट में शालीमार के निकट मुंडापट्टी के बाइक सवार संटू साव (45) की मौत हो गई। इससे क्रोशित स्थानीय लोगों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम रखा। झरिया सीओ परमेश्वर कुशवाहा की मौजूदगी में वार्ता में समझौता के बीद जाम हटा।संटु साव मुड़ा पट्टी अपने घर की पीसीसी सड़क से जैसे ही मुख्य मार्ग पर आया कि सड़क किनारे खोदी गई मिट्टी में फिसल कर हाइवा की चपेट में आ गया। मौके पर ही मौत हो गई। लोकल लोगों ने सड़क पर बॉडी रख कर जाम कर दिया। उपेन्द्र विश्वकर्मा, शमशेर आलम एवं मृतक के परिवार के लोग रोड जाम किये थे। पुलिस ने समझाने के प्रयास किया, लेकिन रोड जाम नहीं हटा। लगभग पांच घंटे बाद पहुंचे सीओ की पहल पर रोड जाम हटा।

6. धनबाद: बरवाअड्डा में स्टेन माइंस में डूबकर एक की मौत

धनबाद: बरवाअड्डा में स्टेन माइंस में डूबकर एक की मौत

धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत जयनगर स्थित स्टोन माइंस में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गई। मृतक की पहचान वासेपुर निवासी अख्तर कुरैशी के रूप में की गई है। ग्रामीणों की मदद से बॉडी निकाला गया।

7. धनबाद: जेल का न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, जाना महिला बंदियों का हाल

धनबाद: जेल का न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, जाना महिला बंदियों का हाल

धनबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने रिमांड अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट के साथ मंडल कारा धनबाद का निरीक्षण किया। न्यायाधीश ने जेल के अंदर के किचन का जायजा लिया। उन्होंने बंदियों के भोजन, चिकित्सा सुविधा और जेल अस्पताल की भी पड़ताल की। बंदियों के मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के विषय में कारा अधीक्षक से जानकारी ली। श्रीमती बारला ने महिला बंदियों के साथ बातचीत की। उनकी समस्याओं और परेशानियों से अवगत हुई। महिला बंदियों से उनकी शैक्षणिक स्थिति एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जो भी बंदी कारा अवधि में प्राथमिक अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं, वह अपनी सहमति जेल पीएलवी, अधिवक्ता से लिखवाकर कारा प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजें। न्यायाधीश ने महिला बंदियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी। महिला कैदियों ने भी न्यायाधीश को अपनी समस्याएं बताई। संबंधित समस्याओं के समाधान का भरोसा न्यायाधीश ने दिया।जेल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार ने न्यायाधीश को बताया कि मंडल कारा धनबाद में 32 महिला बंदी हैं।उनके साथ दो बच्चे हैं, जो छह वर्ष से कम उम्र के हैं। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और महिला बंदियों को साक्षर करने के लिए पीएलबी को कहा गया है। न्यायाधीश श्रीमती बारला ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल में परिजनों के साथ रह रहे बच्चों की पढ़ाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से पत्राचार कर शीघ्र ही शिक्षक की प्रतिनियुक्ति कराएं।  समय-समय पर महिला बंदियों और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराएं। उनके लिए योगा का क्लास भी शुरू कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर डालसा सहायक सौरव सरकार, अरुण कुमार, जेल डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा,पैरा लीगल वालटियर राजेश कुमार सिंह मौजूद थे।

8. शराब के नशे में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ टनकुप्पा से पहुंच गया धनबाद

शराब के नशे में मालगाड़ी के ऊपर चढ़ टनकुप्पा से पहुंच गया धनबाद

धनबाद। गया-धनबाद रेलखंड पर टनकुप्पा में लखपति चौहान नामक  शराबी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। वह उसी मालगाड़ी से अर्ध बेहोशी की हालत में धनबाद पहुंच गया। मालगाड़ी के धनबाद पहुंचने पर फुटओवर ब्रिज से लोगों ने मालगाड़ी के ऊपर एक युवक को देखा तो चौक पड़े। आनन-फानन में रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्शन इंजन को मौके पर भेजा। रेलवे ने पावर शट डाउन कर दिया।जिसके बाद रेल कर्मियों ने उसे सुरक्षित मालगाड़ी के ऊपर से निकालकर प्लेटफार्म पर लाया।

9. बिहार: छपरा में अखंड अष्टजाम के समापन में शामिल हुए रणविजय सिंह

बिहार: छपरा में अखंड अष्टजाम के समापन में शामिल हुए रणविजय सिंह

धनबाद। एच.एम.एस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह प्राण प्रतिष्ठा के सातवें दिन अखंड अष्टजाम के समापन में शामिल हुए।अढूपुर में ग्रामीण विकास मंच द्वारा आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के सातवें दिन अखंड अष्टजाम के समापन पर ग्रामीण देवी की पूजा अर्चना की।

10. धनबाद: जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में साहिबगंज ने सरायकेला-खरसावां को हराया

धनबाद: जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में साहिबगंज ने सरायकेला-खरसावां को हराया

धनबाद। सचिन कुमार के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से साहिबगंज ने मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरायकेला-खरसावां को तीन विकेट से हरा दिया। अब ग्रुप ए के अंतिम मैच में साहिबगंज का मुकाबला रामगढ़ से होगा। हालांकि इस ग्रुप से धनबाद की टीम पहले ही सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करती हुई सरायकेला-खरसावां की टीम 36.4 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई। सौम्यदीप ने दस चौके व चार छक्के जड़ते हुए 82 रन बनाए. ओम कामथे ने 33, अमन गुप्ता ने 21 नाबाद रन बनाए. सचिन कुमार ने 51 पर चार विकेट लिए. फैजान अहमद ने 22 पर दो और पीयूष गुप्ता ने नौ पर दो विकेट चटकाये। साहिबगंज ने 30.5 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। संतोष राज ने 34, सचिन कुमार ने नाबाद 36 और अमूल सिंह ने 20 रन बनाये।साहिबगंज की जीत में हालांकि अतिरक्ति रनों की काफी अहम भूमिका रही। सरायकेला-खरसावां ने 47 अतिरक्ति रन दिए, जिसमें 36 रन वाइड थे। मैन आफ द मैच सचिन कुमार को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार मैच के अंपायर संजीव रंजन ने दिया। इस अवसर पर मैच रेफरी शशि भूषण चौबे, अंपायर राजेश्वर सिंह, महेश गोराई व अन्य मौजूद थे।