नई दिल्ली: एनआइए की बंगाल और केरल में रेड, अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, नौ आतंकी अरेस्ट, बड़े हमले की थी तैयारी
एनआइए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल में एर्नाकुलम में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एनआइए ने शनिवार सुबह दोनों जगहों रेड कर पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंकी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल के नौ आतंकवादियों को दबोचा है। बंगाल से छह और केरल से तीन आतंकियों को पकड़ा गया है। इन आतंकियों के नाम मुर्शीद हसन, याकूल बिस्वास, मोर्शफ हुसैन, नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मैनुल मंडल, लियू यीन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान हैं।
- बंगाल व केरल में एर्नाकुलम में रेड
- दिल्ली सहित कई स्थानों पर हमले करने के लिए इन आतंकवादियों को किया गया था प्रेरित
नई दिल्ली। एनआइए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल में एर्नाकुलम में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एनआइए ने शनिवार सुबह दोनों जगहों रेड कर पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंकी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल के नौ आतंकवादियों को दबोचा है। बंगाल से छह और केरल से तीन आतंकियों को पकड़ा गया है। इन आतंकियों के नाम मुर्शीद हसन, याकूल बिस्वास, मोर्शफ हुसैन, नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मैनुल मंडल, लियू यीन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान हैं।
एनआइए का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली,,मुंबई और कोच्चि में आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इनका टारगेट कोच्चि नवल बेस और शिपयार्ड भी था। इनके पास से आर्म्स और बम बनाने के सामान भारी मात्रा में बरामद किये गये हैं। एनआईए को देश में विभिन्न जगहों पर अलकायदा के आतंकियों के एक अंतर-राज्य मॉड्यूल के बारे में खुफिया इनपुट मिले थे। जांच एजेंसी को खुफिया जानकारी मिली थी कि अलकायदा के ये आतंकवादी निर्दोष लोगों को मारने और आतंक पैदा करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकी हमले करने की योजना बना रहे हैं।इनपुट्स के आधार पर एनआईए ने 11 सितंबर 2020 को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एनआईए ने शनिवार तड़के एर्नाकुलम और मुर्शिदाबाद के कई स्थानों पर एक साथ ताबड़तोड़ रेड कर नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।इनमें से छह पश्चिम बंगाल से और तीन केरल से गिरफ्तारी हुई।बताया जाता है कि उक्त आतंकी दिल्ली समेत देश में कई जगहों पर हमले की तैयारी में थे। ये अलकायदा के आतंकी कश्मीर जाकर आर्म्स की डिलीवरी करने की फिराक में थे। एनआइए के अनुसार बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर रेड कर इन आतंकवादियों को पकड़ाया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आतंकियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था। दिल्ली समेत कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था। पकड़े गये आतंकियों के पास से जिहादी साहित्य, देसी बंदूक, नुकीले आर्म्स, लोकल बना हुआ शरीर का कवच, विस्फोटक बनाने का सामान, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये मॉड्यूल सक्रियता से फंड जुटाने के काम में लगे थे और आर्म्स के लिए दिल्ली भी जाने की तैयारी कर रहे थे।
एनआइए की गिरफ्त में आये अलकायदा आतंकवादियों में बंगाल से लेउ यीन अहमद और अबू सुफ़ियान और केरल के मोसराफ़ हुसैन और मुर्शीद हसन हैं। मुर्शीद हसन, याकूल बिस्वास, मोशर्रफ हुसैन, नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मैनुल मंडल, लियू यीन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान नामक आतंकियों की पुलिस कस्टडी लेने और आगे की जांच करने के लिए इन्हें केरल और बंगाल में कोर्ट के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगी गयी है।