नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित 12 साल के बच्चे की जान बचायी यूथ कांग्रेस प्रसिडेंट श्रीनिवास बी.वी. ने 

ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रसिडेंट श्रीनिवास बी.वी.बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित एक 12 साल बच्चे के लिए लिए ऑक्सीजन और एंबुलेंस का इंतजाम कर उसे हॉस्पीटल में एडमिट करा दिया।

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित 12 साल के बच्चे की जान बचायी यूथ कांग्रेस प्रसिडेंट श्रीनिवास बी.वी. ने 
  • श्रीनिवास ने उसके लिए ऑक्सीजन और एंबुलेंस का इंतजाम कर हॉस्पीटल में भी एडमिट कराया

नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रसिडेंट श्रीनिवास बी.वी.बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमित एक 12 साल बच्चे के लिए लिए ऑक्सीजन और एंबुलेंस का इंतजाम कर उसे हॉस्पीटल में एडमिट करा दिया।

बताया जाता है कि शिवम को गंभीर हालत में इलाज के लिए उसके माता-पिता बुधवार को आरएमएल हॉस्पीटल लेकर पहुंचे थे। लेकिन यहां उसे ऑक्सीजन बेड नहीं मिल सका। इसकी सूचना मिलने पर इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. मात्र 25 मिनट के अंदर 35 लीटर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ आरएमएल हॉस्पीटल पहुंच गये। फिर बच्चे के लिए एंबुलेंस इंतजाम कर उसके लिए अन्य हॉस्पीटल में बेड की व्यवस्था कराया।इससे पहले शिवम के पिता को आरएमएल अस्पताल में आईसीयू बेड के लिए मना कर दिया गया था। उसका ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिर रहा था। उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। 

शिवम की मां का कहना है कि हॉस्पीटल ने ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले उनका फोन रख लिया था, जिसके चलते वह किसी को फोन नहीं कर पा रही थी। श्रीनिवास जब ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे तो शिवम की मां ने कहा कि ये तो पैसे लेंगे, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं है। उन्हें बताया गया कि ये जरूरतमंदों की मदद करते हैं। वह पैसे नहीं लेंगे।