New Delhi : मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, विपक्षी दलों की एकजुटता की ठोस पहल

देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने भी कोशिश हो रही है। इसी सिलसिले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस लीडरराहुल गांधी से मुलाकात की है। नीतीश कुमार के साथ आरजेडी लीडर और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट ललन सिंह, बिहार के मिनिस्टर संजय झा, कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद व जेडीयू के राज्यसभा एमपी मनोज झा भी मौजूद थे।

New Delhi : मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, विपक्षी दलों की एकजुटता की ठोस पहल
  • 'विपक्षी दलों को साथ लेकर चलेंगे, एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे': राहुल
  • ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश: नीतीश

नई दिल्ली। देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने भी कोशिश हो रही है। इसी सिलसिले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस लीडरराहुल गांधी से मुलाकात की है। नीतीश कुमार के साथ आरजेडी लीडर और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट ललन सिंह, बिहार के मिनिस्टर संजय झा, कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद व जेडीयू के राज्यसभा एमपी मनोज झा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : BJP के तीन एक्स CM, पांच MP, तीन MLA सहित 41 खिलाफ FIR


विपक्षी दलों को साथ लेकर चलेंगे: राहुल गांधी
बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, "विपक्ष को एकजुट करने के लिए ये ऐतिहासिक कदम है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टी हमारे साथ चलेंगी, हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके खिलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे।"राहुल गांधी ने इस मीटिंग को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता के लिए यह जरूरी कोशिश है। देश और संस्थानों पर हमला हो रहा है, जिससे मुकाबले के लिए एकजुटता जरूरी हो गई है।

राहुल ने कहा, 'जो खड़गे जी और नीतीश कुमार जी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। एकता की यह एक प्रक्रिया है। हम विपक्ष का एक विजन तैयार करेंगे। जो भी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी, उन्हें हम साथ लेकर वैचारिक लड़ाई पर आगेबढ़ेंगे। संस्थानों और देश पर आक्रमण हो रहा है। हम सभी लोग मिलकर उसके खिलाफ उतरेंगे।'राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी की पहल बहुत अच्छी है। अपोजिशन को एक करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। विचारधारा की लड़ाई को लड़ेंगे। देश पर आक्रमण के खिलाफ लड़ेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कांग्रेस बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहे। 

ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना है नीतीश
मुलाकात के बाद नीतीश और राहुल ने मीडिया से बातचीत की। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है। हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है।  हमारी अभी बात हो गई है। हमने काफी देर चर्चा की है। अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करना है। हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा अभियान बड़ा है। जल्दी ही बहुत से लोग साथ आयेंगे।  नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर अधिक सेअ धिक पार्टियों को एकजुट करनेका प्रयास करेंगे। आज हम लोगों में एकता की बात तय हुई है।

उन्होंने कहा कि अब हम एक बार फिर सेअन्य दलों से बात करेंगे। जो लोग भी राजी होंगे, उन्हें साथ लेकर आगे का फैसला लेंगे। मीडिया के सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग जिस दिन एक साथ बैठेंगे, उस वक्त देखना। बहुत ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि अभी आगे और भी मीटिंग्स होनेवाली हैं। इसमें विपक्षी एकता का खाका तैयार किया जायेगा।

कई विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं खरगे
मल्लिकार्जुन कि खरगे ने बीजेपी से मुकाबले के लिए समान विचारधारा वाले दलों के बीच एकता के लिए कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की है। खरगे ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और महाराष्ट्र के एक्स सीएम उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था। आने वाले दिनों में खरगे अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

कांग्रेस को साथ लेकर चलने की बात कहते रहे हैं नीतीश
कांग्रेस, जेडीयू व आरजेडी  नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति के लिए अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि विपक्षी एकता को लेकर कोई कदम उठाया जा सकता है। नीतीश कुमार पहले से भी विपक्षी एकता के समर्थक रहे हैं। वे पहले भी कांग्रेस को साथ ले चलने की बात कहते रहे हैं। कुछ विपक्षी पार्टियां उनके इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। RJD और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीतीश UPA के कुनबे को बढ़ा सकते हैं। नीतीश कुमार विपक्षी दलों को कांग्रेस की अगुआई के लिए राजी कर सकते हैं। जहां तक पीएम पद की दावेदारी की बात है, नीतीश पहले ही कह चुके हैं कि वह पीएम के उम्मीदवार नहीं हैं। जो भी फैसला होगा वह 2024 लोकसभा चुनाव के बाद नेता चुना जायेगा। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार UPA के संयोजक बनाये जा सकते हैं।

नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिल्ली में ही मीसा भारती के घर पर लालू यादव से भी मुलाकात की थी। नीतीश आज तेजस्वी यादव और राजश्री के घर भी पहुंचे। उन्होंने लालू की पोती कात्यायनी को गोद में लिया।