PAK vs SA : साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया
वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने जीत की हैट्रिक लगाई।
- साउथ अफ्रीका ने लगाई जीत की हैट्रिक
- पाकिस्तान ने लगाया हार का चौका
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने जीत की हैट्रिक लगाई।
यह भी पढ़ें:Cash For Qurey Row : BJP MP निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर कसा तंज, 'खाता न बही, दुबई दीदी जो कहे वही सही'
उक्त जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी ओर वर्ल्ड कप में यह पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पाक टीम ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 270 रन का स्कोर बनाया। कैप्टन बाबर आजम ने 50 रन, सऊद शकील ने 52 रन और शादाब खान ने 43 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग की। तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए। वहीं, मार्को यान्सेन को तीन, गेराल्ड कोएत्जी ने दो और लुंगी एनगिडी को एक विकेट मिले।
साउथ अफ्रीका ने की तेज शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तेज शुरुआत की। क्विंटन डिकॉक और कैप्टन टेम्बा बावुमा ने तेज बैटिंग करते हुए पहले तीन ओवर में 30 रन बनाये। 24 रन बनाकर डिकॉक पवेलियन लौट गए। बावुमा 28 रन बना सके। अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली। केशव महाराज (10*) ने विनिंग शॉट खेला।
पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग हुआ बाहर
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को तीन विकेट मिले।तो हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसमा मीर को दो-दो विकेट मिले। इस हार के चलते पाकिस्तान, सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।
पाक के सेमीफाइनल की उम्मीदों को लगा झटका, South Africa ने इंडिया को पछाड़ा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मैच में में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई है। इस जीत के बाद वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ।साउथ अफ्रीका की टीम ने इंडिया को पछाड़ते हुए विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की टीम छह मैचों में से पांच मैचों में जीत और एक मैच में हार हासिल कर पहले स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका टीम के पास 10 अंक है और उसका नेट रनरेट +2.032 का है। जबकि पाकिस्तान की हार के बाद इंडियन टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इंडिया के पास भी 10 अंक है, लेकिन उनका नेट रनरेट +1.353 का है। हार के बाद पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर ही चार अंक के साथ मौजूद है।