PVR Inox अपने स्क्रीन पर दिखा रही है एड फ्री फिल्में
मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox ने दर्शकों की संख्या में गिरावट को रोकनेके लिए एक नया दांव चला है। कंपनी अब स्क्रीन पर एड फ्री यानी बिना विज्ञापन के फिल्मेंपेश कर रही है। हालांकि, दर्शकों को यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम स्क्रीन वाले थिएटर में मिलेगी।
- दर्शकों की संख्या में गिरावट को रोकने के लिए नया दांव
नई दिल्ली। मल्टीप्लेक्स चेन PVR Inox ने दर्शकों की संख्या में गिरावट को रोकनेके लिए एक नया दांव चला है। कंपनी अब स्क्रीन पर एड फ्री यानी बिना विज्ञापन के फिल्मेंपेश कर रही है। हालांकि, दर्शकों को यह सुविधा सिर्फ प्रीमियम स्क्रीन वाले थिएटर में मिलेगी।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Jharkhand: सरयू राय ने बीजेपी पर बोला हमला, धनबाद से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव
विदित हो कि फिल्मों के कमजोर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने थिएटर बिजनस को प्रभावित किया है। पिछले तीन महीनों मेंबड़ी बॉलीवुड फिल्मों नेभी खराब प्रदर्शन किया है। फिल्मों में बड़े-बड़े सितारे होने के बावजूद दर्शक नहीं आ रहे हैं।
यह है प्लान
PVR Inox लिमिटेड के द लग्जरी कलेक्शन एंड इनोवेशन के चीफ रेनॉड पैलिएरे ने बताया कि इंटरवल के दौरान दर्शकों को प्रीमियम स्क्रीन पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे। हालांकि, दर्शक आनेवाली फिल्मों के ट्रेलर देख सकेंगे। कंपनी ने मूवी शो के दौरान विज्ञापन नहीं चलने की वजह से स्क्रीन पर बचे समय पर भी एक प्लान बनाया है।
रेवेन्यू नुकसान की होगी भरपाई
रेनॉड ने कहा कि हर शो पर बचाये गये समय से हमें दिन के दौरान एक और शो जोड़ने का मौका मिलेगा। इससे अतिरिक्त दर्शक आयेंगे। उन्होंने कहा कि विज्ञापन नहीं दिखाये जाने की वजह से रेवेन्यू नुकसान होगा लेकिन एक और शो जोड़ने से दर्शकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे भरपाई की जा सकेगी।
दिसंबर तिमाही में कंपनी ने विज्ञापन रेवेन्यूमें साल-दर-साल 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। रेवेन्यू 140.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, विश्लेषकों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में विज्ञापन राजस्व में 15 प्रतिशत की गिरावट आयेगी।
फिल्मों के ट्रेलर पर फोकस
रेनॉड ने कहा कि फिल्म शुरू होने से पहले दिखाये जानेवाले 10 मिनट के कंटेंट में बड़े पैमानेपर फिल्म के ट्रेलर होंगे। इसके जरिए हम अपने कस्टमर्स का ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इस अवधि के लिए पेप्सी और कोक जैसे ब्रांड हम स्क्रीन पर रख रहे हैं। कंपनी की नई सुविधा को एक अप्रैल से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में लॉन्च की गई है।