Pakistan Blast: पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 61 की मौत, 150 घायल
पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन एरिया के मस्जिद में नामाज के बाद हुए आतमघाती हमले में 61 लोगों की मौत हो गयी है। 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें 47 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक आत्मघाती हमलावर ने ज़ुहर की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया है।
- हमलावर ने खुद को उड़ाया
पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन एरिया के मस्जिद में नामाज के बाद हुए आतमघाती हमले में 61 लोगों की मौत हो गयी है। 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें 47 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक आत्मघाती हमलावर ने ज़ुहर की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया है।
ब्लास्ट इतना हैवी था कि लगभग दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। बलास्ट में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। इमाम नूर-अल अमीन की भी मौत हो गई। पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ है, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी। पेशावर शहर में पुलिस लाइन में बनी मस्जिद के अंदर फिदायीन हमला बताया जा रहा है। हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। घटनास्थल के समीप ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। पुलिस लाइन में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट काफी ताकतवर था। इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई। बलास्ट के बाद धूल और धुएं का गुबार देखा गया।
TTP ने जिम्मेदारी ली
विस्फोट के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोगों को मस्जिद के बाहर भागते देखा गया। मस्जिद में हमले के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मस्जिद से बॉडी को को बाहर निकाला गया है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) पाकिस्तान का खासा दबदबा है। पिछले दिनों इसी संगठन ने यहां हमले की धमकी भी दी थी।उल्लेखीनय है कि इस तरह की घटना पेशावर में पिछले साल भी हुई थी, जब पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 63 लोगों की मौत हो गई थी।
एक चश्मदीद ने कहा- नमाज के समय मस्जिद में 500 से अधिक लोग मौजूद थे। फिदायीन हमलावर बीच की एक लाइन में मौजूद था। यह साफ नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। मस्जिद ढह चुकी है। माना जा रहा है कि इसके मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। घटना के बाद कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। इनमें घायलों को अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है।सभी घायलों का इलाज पेशावर के लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा है। हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आम लोग जितना हो सके, उतनी जल्दी ब्लड डोनेट करने हॉस्पिटल पहुंचें। मिलिट्री के डॉक्टरों का एक दल भी इस हॉस्पिटल पहुंच चुका है।
एक पुलिस अफसर सिकंदर खान ने बताया कि बलास्ट इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।असीम ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही इलाके में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
इमरान खान ने की आत्मघाती हमले की निंदा
इमरान खान ने आतंकवादी आत्मघाती हमले की निंदा की और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की। इमरान खान ने कहा कि पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में ज़ुहर की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की निंदा करता हूं। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें।