Pakistan : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा हुए इमरान खान, भेजे गये पुलिस लाइन, आज हाई कोर्ट में होगी पेशी
पकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्स पीएम इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। रिहा किये जाने के बावजूद इमरान सीधे अपने घर नहीं जा सकेंगे। इमरान को कोर्ट से पुलिस लाइन गेस्ट हाउस ले जाया गया। यहीं से शुक्रवार को इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जायेगा। इस दौरान इमरान को अपने परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है।
- मेरे साथ आतंकी जैसा सलूक हुआ: इमरान
इस्लामाबाद। पकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद एक्स पीएम इमरान खान को रिहा कर दिया गया है। रिहा किये जाने के बावजूद इमरान सीधे अपने घर नहीं जा सकेंगे।इमरान को कोर्ट से पुलिस लाइन गेस्ट हाउस ले जाया गया। यहीं से शुक्रवार को इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जायेगा। इस दौरान इमरान को अपने परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad SSP संजीव कुमार की मां का निधन
चीफ जस्टिस की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) को आदेश दिया कि इमरान को रिहा करें। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट या किसी भी कोर्ट से किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। आप कोर्ट्र की तौहीन नहीं कर सकते।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीफ जस्टिस ने इमरान से हालचाल पूछा। इस पर खान ने कहा- मुझे गिरफ्तार नहीं, अगवा किया गया था। कस्टडी में मारपीट की गई। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपको रिहा करने का हुक्म दे रहे हैं। लेकिन आपकी गिरफ्तारी के बाद मुल्क में जो हिंसा हुई, आपको उसकी निंदा करनी होगी।
क्रिमिनल जैसा सलूक किया, डंडों से पीटा गया
रिहाई के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी ऐसे की गई, जैसे मैं कोई आतंकी हूं। क्रिमिनल जैसा सलूक किया गया। डंडों से पीटा गया। 145 से ज्यादा फर्जी केस डाल दिए गए। मेरी गिरफ्तारी के बाद देश में क्या हुआ, मुझे नहीं पता। मैं नहीं चाहता कि देश में हालात खराब हों। इमरान ने एक बार फिर से पाकिस्तान में जल्द चुनाव करवाने की मांग की।
इमरान खान ने अपने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि देश को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने अपने समर्थकों को शांतिपूर्ण रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ''हम देश में सिर्फ चुनाव चाहते हैं।'' पीटीआई चीफ ने कहा कि उन्हें उनके वकीलों ने एक दिन पहले कहा था कि देश में अराजकता है। उन्होंने कहा किलोगों ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन तर्क दिया कि इसके बजाय उनके सिर पर वार किया गया। इमरान ने कहा, "यहां तक कि हत्यारों के साथ भी ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता है।"