पलामू:: एसीबी ने हरिहरगंज बीडीओ को सात हजार रुपये घूस लेते दबोचा
एसीबी पलामू की टीम ने शुक्रवार को हरिहरगंज के बीडीओ जागो महतो को सात हजार रुपये घूसलेते अरेस्ट किया है। पिछले दिसंबर माह से पलामू में एसीबी की यह चौथी गिरफ्तारी है।
रांची।एसीबी पलामू की टीम ने शुक्रवार को हरिहरगंज के बीडीओ जागो महतो को सात हजार रुपये घूसलेते अरेस्ट किया है। पिछले दिसंबर माह से पलामू में एसीबी की यह चौथी गिरफ्तारी है।
कूप निर्माण में घूस ले रहे थे बीडीओ
एसीबी ने हरिहरगंज ब्लॉक के बीडीओ जागो महतो को सात हजार रुपये घूस लेते हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा।संतोष कुमार यादव से हरिहरगंज तेतरिया में कूप निर्माण के लिए बीडीओ जागो महतो लगातार घूस की मांग कर रहे थे।संतोष ने इसकी कंपलेनएसीबी से की थी। एसीबी ने कंपलेन की जांच की तो आरोप सही पाया गया।
एसीबी ने बीडीओ के खिलाफ पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज की। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आज बीडीओ को सात हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी टीम बीडीओ के ऑफिस व घर की तलाशी ली है। बीडीओ को एसीबी ऑफिस पालमू ले जाया गया है।
पलामू प्रमंडल में दिसंबर से अब तक चर घूसखोर पकड़ाये
एसीबी ने नौ फरवरी को पलामू जिले के तरहसी ब्लॉक के पंचायत के पंचायत सेवक उमाकांत सिंह को 17 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा था। एसीबी ने आठ जनवरी को गढ़वा के रोजगार सेवक शैलेश कुमार को पंचायत सचिव से घूस लेते पकड़ा था। वह डोभा योजना की राशि भुगतान के एवज में महिला लाभुक से घूस मांगे थे। गढ़वा जिले के बिशुनपुरा ब्लॉक के सरांग पंचायत के पंचायत सेवक संजय कुमार गुप्ता को ACB पलामू की टीम ने दिसंबर में कूप निर्माण के नाम पर पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था। हरिहरगंज बीडीओ को लेकर घूसखोरी मामले में चौथी अरेस्टिंग हैं।