पलामू: बुखार की दवा मांगने पर गांव के 'डॉक्टर' ने लगाया इंजेक्शन, महिला की मौत, आरोपी फरार

पलामू जिले के पाटन पुलिस स्टेशन एरिया के लोइंगा गांव में दर्द और बुखार से पीड़ित एक महिला सिंकी देवी (26) को इंजेक्शन लगा दिया। महिला की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। 

पलामू। जिले के पाटन पुलिस स्टेशन एरिया के लोइंगा गांव में दर्द और बुखार से पीड़ित एक महिला सिंकी देवी (26) को इंजेक्शन लगा दिया। महिला की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। 
बताया जाता है कि इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत बिगड़ गई। इसके बाद प्रैक्टिशनर ने उसे एक और इंजेक्शन लगा दिया। दूसरा इंजेक्शन लगने के बाद महिला की हालत और बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में मेडिकल प्रैक्टिशनर के साथ गंभीर हालत में महिला को लेकर किशुनपुर पीएचसी के लिए रवाना हुए। रास्ते में ही  महिला की मौत हो गई। पेसेंट की मौत बाद मेडिकल प्रैक्टिशनर फरार हो गया। गांववालों के हंगामे के बाद पलामू के सिविल सर्जन ने मेडिकल प्रैक्टिशनर की क्लीनिक सील करा दी है। 

बच्ची की इलाज कराने पहुंची थी बुखार पीड़ित मां
बताया जाता है लोइंगा गांव में सिंकी देवी बुधवार की शाम कान के दर्द से परेशान अपनी दो साल की बच्ची का इलाज कराने गई थीं। सिंकी को भी दर्द और बुखार था इसलिए बेटी के इलाज के बाद उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिशनर से अपने लिए भी दवा मांगी।आरोप है कि प्रैक्टिशनर ने सिंकी को टैबलेट की बजाय इंजेक्शन देने पर जोर दिया। उसने जैसे ही इंजेक्शन लगाया सिंकी देवी की हालत बिगड़ गई। उनका शरीर काला पड़ने लगा। इसके बाद ग्रामीण प्रैक्टिशनर ने उन्हें एक और इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गईं। 

किशुनपुर पिकेट पर रात भर डटे रहे पीड़ित परिजन

सिंकी के पति अशोक बैठा ने बताया कि मेडिकिल प्रैक्टिशनर ही उन्हें और उनकी पत्नी को बाइक पर बैठाकर दूर किशुनपुर पीएचसी पहुंचाने जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी पत्नी की मौत हो गयी। इसके बाद वह फरार हो गया। परिजन व ग्रामीण बॉडी के साथ किशुनपुर पिकेट पहुंच मेडिकल प्रैक्टिशनर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीण गुरुवार की सुबह तक पिकेट परिसर में जमे रहे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बॉडी को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। 
सिविल सर्जन के आदेश पर क्लीनिक सील
पलामू के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने पाटन ब्लॉक के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. जुबैर से घटना की जानकारी ली। मामले में एफआईआर दर्ज करने और आरोपी ग्रामीण मेडिकल प्रक्टिशनर (क्वैक) के क्लीनिक को सील करने का निर्देश दिया है। संबंधित गांव की सहिया से महिला की मौत की घटना से संबंधित रिपोर्ट तलब की है। मामले में पुलिस में केस दर्ज करा क्लिनिक को सील कर दिया गया है।