बिहार: बगहा में सिपाही भर्ती की एग्जाम देकर लौट रही युवती की गैंगरेप के बाद मर्डर, ऑटो ड्राइवर अरेस्ट, दो फरार
बेतिया से सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर बगहा से घर लौट रही एक 20 वर्षीय युवती की गैंगरेप के बाद मर्डर कर दी गई है। चिउटाहां पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गैंगरेप में शामिल एक टेंपो ड्राइवर को अरेस्ट किया है। ड्राइवर की निशानदेही पर प्रतापपुर गांव के समीप त्रिवेणी नहर से युवती की बॉडी बरामद कर ली गयी है।
- मां से कहा था थोड़ी देर में लौट आऊंगी घर
बगहा। बेतिया से सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर बगहा से घर लौट रही एक 20 वर्षीय युवती की गैंगरेप के बाद मर्डर कर दी गई है। चिउटाहां पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गैंगरेप में शामिल एक टेंपो ड्राइवर को अरेस्ट किया है। ड्राइवर की निशानदेही पर प्रतापपुर गांव के समीप त्रिवेणी नहर से युवती की बॉडी बरामद कर ली गयी है।
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए बॉडी पहुंचते ही बगहा के छात्र-छात्राओं ने एनएच 727 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रहे थे। वे लोग दोषियों को फांसी देने की मांग पर अड़े थे। एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने मौके पर पहुंच छात्र-छात्राओं को समझाया। उन्होंने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जायेंगे। इसके बाद जमा समाप्त हुआ। चिउटाहां थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि युवती के साथ टेंपो ड्राइवर राजू बैठा व उसके दो साथियों ने गैंगरेप किया था। पुलिस कस्टडी में राजू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने घटना में शामिल अपने दो सहयोगियों के नाम पुलिस को बताये हैं। राजू के दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए रेड की जा रही है।
क्या है मामला
युवती 14 मार्च को अपने गांव से पुलिस भर्ती की एग्जाम देने के लिए बेतिया आयी थी। बेतिया से वह देर शाम में बगहा पहुंची। बगहा से अपने गांव जाने के लिए टेंपो में सवार हो गई। लड़की ने रास्ते में मरजादपुर से अपनी मां को फोन कर बताया कि टेंपो से सभी लोग उतर गये है। सिर्फ ड्राईवर है थोड़ी देर में घर पहुंच जाऊंगी। लेकिन लड़की देर रात तक घर नहीं पहुंची। उसका मोबाइल फोन ऑफ मिला। परिजनों ने रात में अपने स्तर से खोजबीन की। परिजनों ने दूसरे दिन 15 मार्च को चिउटाहां थाना पुलिस स्टेशन में किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज करवाई।
दुकानदारों की मदद पुलिस को मिला सुराग
युवती के किडनैप की एफआईआर दर्ज कर चिउटाहां थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी मामले की जांच में गंभीरता से जुट गए। लड़की की मां ने थानाध्यक्ष को बताया था कि रात 8.30 बजे बेटी ने कहा कि मरजादपुर में सभी लोग उतर गये है। टेंपो ड्राइवर के साथ वह अकेली आ रही है। थानाध्यक्ष ने इसी आधार पर आगे छानबीन करनी शुरू की। मरजादपुर में छानबीन के दौरान कुछ दुकानदारों से थानाध्यक्ष को सुराग मिला कि 14 मार्च की रात सबसे लेट से राजू बैठा टेंपो लेकर निकला। लेकिन थोड़ी देर बाद वह वापस टेंपो घुमाकर रमवलिया की तरफ चला गया। इतना ही जानकारी पुलिस के लिए काफी था। क्योंकि अगर राजू बैठा लड़की को छोड़ने उसके गांव तक गया होता तो उसे ज्यादा समय लगता। शक के आधार पर थानाध्यक्ष ने राजू बैठा को कस्टडी में में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में राज उगल दिया। उसकी निशानदेही पर बॉडी बरामद कर ली गयी।
पहचान मिटाने के लिए युवती के चेहरे पर डाला तेजाब
गैंग रेप के बाद युवती की मर्डर कर दी गयी। पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया गाया। छात्रा की बॉडी तीन दिन बाद शव सेमरा पुलिस स्टेशन एरिया के प्रतापपुर नहर किनारे मिली।