Patra Chal land scam: ईडी ने 1034 करोड़ के घोटाले में संजय राउत को किया अरेस्ट

ईडी ने शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत को लगभग 16 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद रविवार को देर रात अरेस्ट कर लिया। 1,034 करोड़ रुपयों के पत्रा चाल घोटाले के सिलसिले में राउत पर यह कार्रवाई हुई है। संजय राउत को सोमवार को सुबह 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

Patra Chal land scam: ईडी ने 1034 करोड़ के घोटाले में संजय राउत को किया अरेस्ट
  • 16 घंटे की पूछताछ के बाद कार्रवाई
  • संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपये कैश बरामद

मुंबई। ईडी ने शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत को लगभग 16 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद रविवार को देर रात अरेस्ट कर लिया। 1,034 करोड़ रुपयों के पत्रा चाल घोटाले के सिलसिले में राउत पर यह कार्रवाई हुई है। संजय राउत को सोमवार को सुबह 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: एक्स एमएलए अरूप चटर्जी समेत BCKU व MCC दर्जन भर लीडर्स के खिलाफ FIR

सर्च के साथ साथ पूछताछ भी कर रही थी ईडी
मुंबई के चर्चित पत्रा चाल घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग के मामले में संजय राउत से ईडी ने एक जुलाई को नौ घंटे पूछताछ की थी। उन्हें उसके बाद भी कई बार पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचने का समन दिया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे।  ईडी की टीम राउत के दादर एवं भांडुप स्थित आवासों पर रविवार सुबह सात बजेपहुंच गई। दोनों घरों की सर्च के साथ-साथ ईडी अफसरों ने दादर स्थित घर पर संजय राउत से पूछताछ भी शुरू कर दी थी।Money Laundering Case: मनी लांड्रिंग मामले में गवाह महिला ने राउत के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर
संजय राउत के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

मनी लांड्रिंग मामले में गवाह स्वप्ना पाटकर की कंपलेन पर मुंबई पुलिस ने रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ महिला की गरिमा का अपमान करने के लिए एफआइआर दर्ज कर ली। स्वप्ना ने इस संबंध में वाकोला पुलिस में कंपलेन दी थी। स्वप्ना ने शिकायत में कहा था कि 15 जुलाई को उसके घर आने वाले अखबार में रखकर उसे एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस पत्र में कहा गया था कि उसने ईडी के सामने अपना मुंह खोला तो उसके साथ रेप करके मार दिया जायेगा।  बॉडी ठाणे की खाड़ी में फेंक दिया जायेगा। हाल में एक आडियो क्लिप भी वायरल हुआ था जिसमें एक पुरुष एक महिला को गालियां बकते हुए धमकियां देता सुनाई दे रहा था।