Jamshedpur : आर्मी मैन से मारपीट मामले में एक्शन, जुगसलाई थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

झारखंड के जमशेदपुर में आर्मी मैन से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। जुगसलाई थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

Jamshedpur : आर्मी मैन से मारपीट मामले में एक्शन, जुगसलाई थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में आर्मी मैन से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। जुगसलाई थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand : बन्ना गुप्ता के PS, अफसरों समेत 21 ठिकानों पर ईडी रेड, मिले 20 लाख कैश व संपत्ति के दस्तावेज

जुसलाई पुलिस स्टेशन में आर्मी मैन  बागबेड़ा डीबी रोड निवासी सैनिक सूरज राय और उसके चचेरे भाई विजय राय की 14 मार्च को पिटाई कर गलत तरीके से जेल भेजा गया था। इस मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास, पांच सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने वाले सब इंस्पेक्टर  दीपक कुमार महतो, तापेश्वर बैठा, शैलेंद्र कुमार नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार और पुलिसकर्मी शैलेश कुमार सिंह और शंकर कुमार है।
आईजी ने डीजीपी को सौंपी थी जांच रिपोर्ट
डीजीपी के आदेश पर रांची जोन के आईजी अखिलेश कुमार झा ने जमशेदपुर आकर मामले की जांच की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट आईजी ने डीजीपी को सौंपी थी। आईजी की रिपोर्ट पर मामले में दोषी आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड  कर दिया गया। आर्मी मैन सूरज राय और उसके भाई को जुगसलाई पुलिस स्टेशन में पिटाई की गयी । इसके बाद जेल भेज दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व सैनिकों ने आंदोलन किया था और मामले की जांच की मांग की थी। जुगसलाई पुलिस स्टेशन व डीसी ऑफिस पर पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया था। विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस की सुपरविजन रिपोर्ट पर सूरज राय और उसके भाई को जमशेदपुर कोर्ट से बेल मिल गयी थी।  पूर्व सैनिकों का आरोप था कि सैनिक की गिरफ्तारी की सूचना प्रोटोकॉल के तहत जम्मू यूनिट या स्थानीय सोनारी आर्मी कैंप को नहीं दी गयी थी।मामला रक्षा मंत्रालय और आर्मी मुख्यालय तक पहुंच गया था। रांची से आर्मी के अफसर जमशेदपुर पहुंचे थे और मामले की जानकारी ली थी। जुगसलाई पुलिस स्टेशन में सैनिक और उसके भाई के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हत्या के प्रयास, मारपीट करने और अन्य धारा के तहत एफआइआर दर्ज की गयी थी।
जांच में सच्चाई आई सामने, कैसे हुई घटना
आईजी की जांच में ये सच्चाई सामने आयी कि सैनिक और उसके भाई के साथ-साथ दो और युवकों की बेवजह पिटाई की गयी थी। घटना के दिन पुलिस स्टेशन का प्राइवेट ड्राइवर अभिषेक उर्फ छोटू बिल्ला का बस्ती के एक युवक से विवाद हुआ था, जो विजय राय का दोस्त था। इसकी जानकारी नीरज ने दोस्तों को दी।इसके बाद प्राइवेट ड्राइवर से विवाद हुआ और उसने मामले को जुगसलाई थाना प्रभारी के सामने बढ़ा-चढ़ाकर रखा। विश्वास पात्र होने के कारण प्रभारी ने चालक से विजय या सूरज राय का नंबर लिया और थाना बुलवाया। वहां ड्राइवर ने सूरज राय को कुछ अपशब्द कहा, जिसका जवाब सूरज ने भी दिया, जिसके कारण मामला बिगड़ गया। सूरज राय और विजय राय के साथ नीरज रजक की पिटाई कर दी गयी। आनन-फानन में जुगसलाई थाना प्रभारी ने सूरज राय और विजय को जेल भेज दिया।
वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि कपाली ओपी सोनू कुमार होली के दिन अपनी वाइफ के साथ बागबेड़ा एमई स्कूल रोड होते हुए जुगसलाई से बागबेड़ा को जोड़ने वाली नया बस्ती पुल होते हुए जा रहे थे। जहां कुछ युवक सड़क पर शराब सेवन कर रहे थे। सोनू कुमार के वाहन को रोक दिया, जिसकी सूचना जुगसलाई थाना प्रभारी को दी गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सोनू कुमार कार से आगे निकल गये। इसके बाद प्राइवेट ड्राइवर पुल के पास पहुंचा और नीरज की पिटाई कर दी।