Uttar Pradesh : बरेली में आशीष बनकर आसिफ ने दलित छात्रा से की दोस्ती, होटल में ले जाकर किया रेप
उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में आसिफ ने आशीष बनकर दलित छात्रा को अपने जाल में फंसाया और होटल में ले जाकर रेप किया। आरोपी का असली सच आने पर छात्रा ने परिजन को घटना की जानकारी दी। मामले में पीड़िता की कंपलेन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में आसिफ ने आशीष बनकर दलित छात्रा को अपने जाल में फंसाया और होटल में ले जाकर रेप किया। आरोपी का असली सच आने पर छात्रा ने परिजन को घटना की जानकारी दी। मामले में पीड़िता की कंपलेन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें :Tamil Nadu : भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज का उद्घाटन आज, 535 करोड़ रुपये की लागत से बना है पुल
भुता के एक गांव में रहने वाली युवती बीए फस्ट इंयर की स्टूडेंट है। छात्रा ने बताया कि कॉलेज जाते जाते समय युवक ने आशीष नाम बताकर उससे नजदीकी बढ़ायी। बातचीत कर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देने लगा। आरोपी ने गुरुवार को नवदिया अशोक गांव में हाईवे पर स्थित एक होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसे आरोपी का असली नाम आसिफ और धर्म के बारे में जानकारी हुई। छात्रा ने होटल से निकलते ही परिजनों वालों को आपबीती बतायी। इसके बाद पीड़िता पुलिस स्टेशन पहुंच आरोपी के खिलाफ लिखित कंपलेन की।
पीड़िता की कंपलेन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने लाइनपार मठिया निवासी आरोपी आसिफ कुरैशी को अरेस्ट कर लिया। या। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर होटल के कमरे से दुष्कर्म के साक्ष्य जुटाकर छात्रा को मेडिकल कराया। पुलिस ने आरोपी आसिफ कुरैशी के खिलाफ रेप और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
जाली आधार कार्ड पर बुक किया था कमरा
पुलिस ने होटल में जांच की तो जानकारी मिली कि आसिफ ने आशीष नाम के आधार कार्ड से कमरा बुक कराया था। पुलिस ने होटल से यह आधार कार्ड बरामद भी कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी आसिफ लॉ की पढ़ाई कर रहा है और तहसील में बैठकर काम सीख रहा है। आसिफ के इस कृत्य से अधिवक्ताओं में भी रोष है। उन लोगों ने कहा कि फर्जी आधार कार्ड देकर कमरा बुक कराकर आरोपी ने छात्रा से रेप किया।
पुलिस स्टेशन पहुंचे अधिवक्ताओं ने भी आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि आसिफ ने आशीष नाम का फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया था। इस घटना को लेकर वीरांगना वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश जताया है। वीरांगना वाहिनी की प्रमुख मंजू सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मुकदमे में लगी फर्जीवाड़े की धारा
इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया आशीष नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गया है। इसी आधार पर मुकदमे में फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके इस्तेमाल करने की धारा भी बढ़ा दी गयी है। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।