Jharkhand : बोकारो में नौकरी मांग रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक युवक की मौत, कई घायल, उग्र प्रदर्शन

झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का ट्रेनिंग लेने वाले विस्थापित युवाओं ने नौकरी की मांग को ले गुरुवार को इस्पात भवन के प्रदर्शन किया। शाम लगभग पांच बजे बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें चार विस्थापित युवा घायल हो गये।इनमें से एक की बीजीएच में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक प्रेम महतो (32) हरला पुलिस स्टेशन एरिया के शिबूटांड़ गांव का रहनेवाला था।

Jharkhand : बोकारो में नौकरी मांग रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक युवक की मौत, कई घायल, उग्र प्रदर्शन
बोकारो में  बवाल।
  • BSL और CISF पर FIR दर्ज

बोकारो। झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का ट्रेनिंग लेने वाले विस्थापित युवाओं ने नौकरी की मांग को ले गुरुवार को इस्पात भवन के प्रदर्शन किया। शाम लगभग पांच बजे बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें चार विस्थापित युवा घायल हो गये।इनमें से एक की बीजीएच में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक प्रेम महतो (32) हरला पुलिस स्टेशन एरिया के शिबूटांड़ गांव का रहनेवाला था।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC के  एक लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया अरेस्ट

विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले इस्पात भवन गेट पर अप्रेंटिस का ट्रेनिंग लेने वाले विस्थापित युवा आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ के जवानों द्वारा किये गये लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये है। प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया है। बोकारो डीसी  विजया जाधव ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सीआइएसएफ ने लाठीचार्ज किया है। एसडीओ और सीनीयर अफसर भी मौके तैनात हैं। बीएसएल और सीआइएसएफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है।

स्टील सिटी बोकारो में विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है। कई महिलाएं इस बल प्रयोग में घायल हो गई। सभी घायलों को बीजीएच में एडमिट कराया गया है। बीएसएल प्रशासन का आरोप है कि बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने पर सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज किया। नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज में एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य गेट पर टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन किया। 
श्वेता सिंह व जयराम महतो भिड़े
विस्थापितों पर हुए बल प्रयोग में एक युवक की मौत के बाद बोकारो एमएलए श्वेता सिंह मौके पर पहुंची। उन्होने कहा कि विस्थापितों ने जमीन दिया है। नियोजन की मांगने पर उनकर लाठी बरसायी गयी है। इससे एक युवक की मौत हो गई है। ऐसे में अब आंदोलन और तेज होगा। डुमरी एमएलए जयराम महतो जब वहां पहुंचे तो श्वेता सिंह ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि मेरे बोकारो में राजनीति करने क्यों आये है। इसके बाद जयराम महतो ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ढुल्लू महतो आते तो क्या उन्हे ये रोक पाते। श्वेता सिंह समर्थकों ने जयराम महतो और उनके समर्थकों को बहुत देर तक रोका गया, काफी देर बाद जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ युवक की मौत पर प्रदर्शन में शामिल हो सके।
विस्थापितों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी रोकी, सीआइएसएफ वाहन के शीशे तोड़े
इससे पहले विस्थापितों की ओर से लाठी-डंडा चलाने की बात कही जा रही है। इसमें दोनों तरफ के लोगों को चोटें आयीं। कुछ देर तक मामला शांत रहा। इसी दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटनास्थल से गुजरी। विस्थापितों ने गाड़ी रोक दी। सीआइएसएफ के वाहन के शीशे तोड़ दिये। इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों ने फिर से लाठीचार्ज कर दिया।
हालात कंट्रोल करने की कर रहे हैं पहल: डीसी
बीएसएल विस्थापितों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिला प्रशासन की ओर से कई बार इस मसले पर बीएसएल के नोटिस में लाया गया है। बीएसएल हर बार मामले को दिल्ली में होने की बात कह देता है। हम हालात को कंट्रोल करने की दिशा में पहल कर रहे हैं।