Dhanbad : धनबाद के कालूबथान ओपी कैंपस में लगी आग, कई गाड़ियां जली

कोयला राजधानी धनबाद के कालूबथान ओपी कैंपस में शनिवार की शाम आग लग गयी। आग से कैंपस में रखी कई गाड़ियां जल गयी। घटना की सूचना मिलते ही डीवीसी की की फायर ब्रिगेड टीम आसपास के सभी पंचायत के टैंकर, अडानी ग्रुप की पावर ग्रिड से फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। लगभग तीन घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Dhanbad : धनबाद के कालूबथान ओपी कैंपस में लगी आग, कई गाड़ियां जली
आग में जल रही गाड़ियां।
  • 40 लाख की संपत्ति की क्षति

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के कालूबथान ओपी कैंपस में शनिवार की शाम आग लग गयी। आग से कैंपस में रखी कई गाड़ियां जल गयी। घटना की सूचना मिलते ही डीवीसी की की फायर ब्रिगेड टीम आसपास के सभी पंचायत के टैंकर, अडानी ग्रुप की पावर ग्रिड से फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची। लगभग तीन घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें:Jamshedpur : आर्मी मैन से मारपीट मामले में एक्शन, जुगसलाई थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
आग में दर्जनों गाड़ियां जली 
आगजनी में 30-40 लाख की संपत्ति जल गयी है। 150 वेस्पा स्कूटर एवं बाइक, लगभग 100 कोयला ढोने में प्रयुक्त की जानेवाली साइकिल, एक खाली ट्रक, लकड़ी लदी पिकअप वैन, एक जब्त ट्रैक्टर, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो आग में जले गये हैं। आग की लपटें 15-20 फीट ऊपर उठ रही थीं। कैंपस में आग लगते ही ओपी में मौजूद पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी।
आग लगने की सूचना पाकर निरसा एमएल अरूप चटर्जी, एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा, बीडीओ जय प्रकाश नारायण, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे।  लोकल लोगों का कहना है कि बीड़ी या सिगरेट पीकर किसी ने जली हुई माचिश की तिल्ली फेंक दी होगी।एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।